इन टिप्स की मदद से छोटा बेडरूम भी लगने लगता हैं बड़ा, जानें और आजमाए

By: Ankur Sat, 15 Jan 2022 8:27:03

इन टिप्स की मदद से छोटा बेडरूम भी लगने लगता हैं बड़ा, जानें और आजमाए

हर किसी को अपना बेडरूम बहुत प्यारा होता हैं और सभी इसे अपने अनुसार सजाने का प्रयास करते हैं। लेकिन कई लोगों को अपने बेडरूम को लेकर शिकायत रहती हैं कि वह उनकी कल्पना से छोटा हैं और वे बड़े बेडरूम की चाहत रखते हैं। ऐसे में आप दीवार तोड़कर तो रूम बड़ा नहीं कर सकते हैं लेकिन इसे इस तरह सजा सकते हैं कि यह बड़ा दिखने लग जाए। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी मदद से छोटे बेडरूम की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ ही उसे बड़ा भी दिखाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

tips to make your bedroom look bigger,household tips,homedecor tips


सही रंग का चुनाव

यह सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात है कि बेडरूम में कैसे रंग का इस्तेमाल किया जाए। बेडरूम की दीवारों पर जितने ज्यादा हल्के रंग के पेंट का इस्तेमाल किया जाएगा जगह उतनी ज्यादा बड़ी लगेगी। बेडरूम की दीवारों को हल्के रंग जैसे सफेद ,क्रीम ,हल्का हरा या फिर बेबी पिंक कलर से पेंट करवाएं। वहीं डार्क कलर के पेंट से कमरे का आकार और छोटा लगने लगता है।

कैसा हो फर्नीचर

छोटे बेडरूम को स्पेसियस बनाने के लिए फर्नीचर पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है। कोशिश करें कि बेडरूम में ज्यादा फर्नीचर रखने के बजाय बेडबॉक्स वाला एक क्वीन साइज का बेड रखें जिससे काफी सामान उसपर आ सकता है, और आपको अलग से अलमिरा रखने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। हो सके तो रूम में बेड के अलावा कोई और फर्नीचर जैसे चेयर या टेबल न रखें।

रोशनी का रखें ध्यान

छोटे बेडरूम में एलईडी लाइट का इस्तेमाल करना बेहतर ऑप्शन है। कमरे की ऊपरी दीवार को सीलिंग लाइट्स या हैंगिंग लैंप्स से सजाएं और साइड की दीवारों पर खूबसूरत बल्ब का इस्तेमाल करें।

tips to make your bedroom look bigger,household tips,homedecor tips

वॉलपेपर का इस्तेमाल

आजकल घरों की दीवारों को अलग दिखाने के लिए वॉलपेपर का इस्तेमाल करना चलन में है। बेडरूम की किसी एक दीवार को थीम बेस्ट वॉलपेपर से सजाएं जिससे कमरे की खूबसूरती बढ़ने के साथ-साथ बेडरूम का साइज भी बड़ा लगेगा। इसके अलावा रूम के अंदर दीवारों में कोई बड़े साइज की तस्वीर न लगाएं।

हल्के परदों का इस्तेमाल

बेडरूम में ज्यादा भारी परदे उसके साइज को काम कर देते हैं इसलिए हो सके तो कमरे में हल्के परदों का ही इस्तेमाल करें। यदि आवश्यकता न हो तो कमरे में परदे न लगाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com