सुंदर और साफ किचन के लिए जरूरी हैं मसालों के डिब्बों का सही Organize होना, जानें इसके टिप्स

By: Ankur Sat, 12 Feb 2022 9:28:22

सुंदर और साफ किचन के लिए जरूरी हैं मसालों के डिब्बों का सही Organize होना, जानें इसके टिप्स

महिलाएं घर की सुंदरता का बहुत ख्याल रखती हैं फिर चाहे वह बेडरूम हो या फिर किचन। हांलाकि सफाई के दौरान महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी किचन की सफाई में ही आती हैं। देखा जाता हैं कि किचन में मसालों के इस्तेमाल के दौरान ये बिखर जाते हैं जिसके साथ ही रसोई में कॉकरोच व कीड़े-मकौड़े आने की परेशानी भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में जरूरी सुंदर और साफ किचन के लिए जरूरी है कि मसालों के डिब्बों को सही से Organize किया जाए। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आएंगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

tips to keep your kitchen organize,household tips

ट्रांसपेरेंट डिब्बे में रखें मसाले

अगर आपको मसाले निकालने में परेशानी होती हैं तो आप इन्हें ट्रांसपेरेंट डिब्बों या कंटेनर्स में रखें। इससे ये आपको आसानी से दिख जाएंगे। ऐसे में आप बिना किसी समस्या के इन्हें इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका समय बचने के साथ किचन में डिब्बे फैले रहने का झंझट भी दूर होगा।

लेबल लगाकर रखें

मसाले ट्रांसपेरेंट डिब्बों में स्टोर न करने पर इन्हें इस्तेमाल करने से परेशानी होती है। इसके कारण समय बर्बाद होने के साथ कई बार खाना का स्वाद भी बिगड़ जाता है। ऐसे में आप इन डिब्बों के बाहर लेबल लगा दें। इसतरह कोई भी डिब्बे के बाहर लिखा मसाले का नाम पढ़कर इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

एक बड़े डिब्बे में कम मात्रा में मसाले डालें

आप अगर किचन काउंडर को खाली रखना चाहती हैं तो इसके लिए अलग-अलग सेक्शन वाला एक बड़ा डिब्बा ले आए। फिर इसमें थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मसाले रख लें। इससे आपको भोजन पकाने में आसानी होगी। साथ ही खाने में मसाले डालने के लिए आपको अलग-अलग डिब्बे पकने का झंझट नहीं होगा। इसके अलावा आपके किचन काउंडर में स्पेस होने से रसोई खाली व साफ नजर आएगी।

tips to keep your kitchen organize,household tips


कैबिनेट में मसाले रखना सही

ऐसा जरूरी नहीं हैं कि आप मसाले गैस-चूल्हे के पास ही रखें। आप इन्हें किचन कैबिनेट में रख सकती हैं। फिर भोजन तैयार करते समय इन्हें निकालकर इस्तेमाल करें और वापस रख दें। इसके अलावा भोजन बनाने से पहले डिब्बों को किचन काउंटर में रखें और बाद में कैबिनेट में रख दें।

स्पाइस रैक करें इस्तेमाल

आजकल मार्किल में किचन से जुड़ी भी बहुत सी चीजें मिलने लगी है। इससे किचन का सामान अच्छे से आ जाता है। इसके साथ ही रसोई की खूबसूरती व सफाई भी बरकरार रहती है। ऐसे में आप मसालों को डालने के लिए स्पाइस रैक लेकर आ सकती हैं। यह आपको अलग-अलग शेप व साइज में बाजार से आसानी से मिल जाएगा। इसे आप किचन काउंटर के पास, नीचे, बगल में दीवार पर या फिर सिलेन्डर के पास कहीं भी लगा सकती हैं। इससे आपको खाने में मसाले डालते समय परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही किचन काउंडर पर मसालों के डिब्बे इधर-उधर घुमते नजर नहीं आएंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com