घर पर ही उगा सकते हैं रसीले नींबू, रखना होगा इन बातों का ध्यान

By: Ankur Wed, 02 Mar 2022 4:12:17

घर पर ही उगा सकते हैं रसीले नींबू, रखना होगा इन बातों का ध्यान

कई लोग होते हैं जिन्हें गार्डनिंग करना पसंद होता हैं और इसके लिए वे अपने घर में भी एक छोटा गार्डन बना लेते हैं। अगर गार्डन की जगह नहीं होती हैं तो वे छत पर घमले लगाकर अपनी चाहत को पूरा कर सकते हैं। ऐसे में अब गर्मी का मौसम आने वाला हैं और सभी को जरूरत पड़ेगी नींबू की। आप चाहे तो घर पर ही नींबू का पौधा लगा सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको घर पर ही नींबू उगाने का तरीका और इससे जुड़ी जरूरी बैटन की जानकारी देने जा रहे हैं। इन टिप्स की मदद से घर पर केमिकल फ्री नींबू उगा सकेंगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

tips to grow lemon at home,household tips,home decor tips

बीज चुनने से पहले ध्यान रखें

कोई भी चीज फूल, फल, पौधा उगाने के लिए बीज का सही होना जरुरी है। इससे वह चीज सही तरीके से अंकुरित होती है। अगर बीज ठीक नहीं होगा तो कोई भी फूल, पौधा, सब्जी गमले में अच्छे से नहीं लग पाएगी। कई लोग गमले में बीज की जगह छोटे -छोटे पौधे भी लगा देते हैं आप भी इस चीज का ध्यान रखें कि कौन सी चीज आपको गमले में लगाना चाहते हैं। वैसे आप छोटे- छोटे पौधे भी गमले में लगा सकते हैं।

गमले को करें तैयार

नींबू का पौधा खरीदने के बाद आप गमले में मिट्टी डाल दें। मिट्टी को अच्छे से मिक्स करें जिससे कि नींबू जड़ तक पहुंच जाएं। मिट्टी को हाथों से मिलाते रहें जिससे कि यह सॉफ्ट हो जाएगी। मिट्टी मिलाने के बाद गमले का धूप में रख दें। इससे मिट्टी की नमी चली जाएगी और नींबू की जड़ों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। नमी के कारण कईं बार पौधे मर जाते हैं। ध्यान रखें कि बीज को मिट्टी में 2-3 इंच से गहरा लगाना है ताकि फसल को किसी तरह का नुकसान न हो सके।

tips to grow lemon at home,household tips,home decor tips

बाहरी खाद का इस्तेमाल करने से बचें

गमले में मिट्टी मिलाते समय खाद मिलाना न भूलें। खाद मिलाने से फसल की पैदावार अच्छे से होती है और पौधे को बढ़ने में मदद मिलती है। किंतु पौधे की उपज के लिए प्राकृतिक खाद का ही इस्तेमाल करें क्योंकि बाहरी खाद पौधे को खराब कर सकती है और उसे कई तरह के नुकसान पहुंचा सकती है।

पानी और मौसम का ध्यान रखें

किसी भी पौधे को उगाने के लिए नियमित पानी और अच्छे मौसम की जरुरत होती है। जब भी गमले में बीज डालें तो उसमें 2 मग पानी जरुर डाल दें। बाद में समय-समय पर पौधे को पानी देते रहें। धूप में पौधे को कभी न रखें इससे पौधा जल सकता है। जब पौधा बढ़ने लगे तो उसे किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें।

पौधे की सफाई करते रहें

समय के साथ ही पौधे की सफाई करते रहें क्योंकि गमले में मौजूद अतिरिक्त घास या खर पतवार पौधे को खराब कर सकते हैं। इसलिए समय- समय पर पौधे को साफ करते रहें। जितना पौधा साफ रहेगा उतना जल्दी ही पौधे के विकास होगा। ज्यादा से ज्यादा 4-5 महीने के बाद ही नींबू उगने लग जाते हैं। आप चाहे तो कच्चे नींबू का ही इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर उन्हें पकने दे सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com