घर बैठे इन आसान तरीकों से पाए अपने सोने के आभूषणों की खोई चमक

By: Ankur Sun, 02 Jan 2022 3:26:33

घर बैठे इन आसान तरीकों से पाए अपने सोने के आभूषणों की खोई चमक

जब भी कभी महिलाओं के पसंद की बात आती हैं तो सोने के गहने उनकी लिस्ट में सबसे ऊपर होते हैं। महिलाओं को कभी भी सोने के आभूषण गिफ्ट करे तो वे बहुत खुश हो जाती हैं फिर चाहे उनके पास कितने ही आभूषण क्यों ना हो। देखा जाता हैं कि पड़े-पड़े महिलाओं के गहने काले पड़ने लग जाते हैं। इनकी सफाई के लिए लोग इन्हें बाजार में देते हैं लेकिन कई बार सोने में झोल होने के खतरा बना रहता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से घर पर ही आसानी से सोने के आभूषणों की खोई चमक को वापस पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में...

tips to get the lost shine of your gold jewellery,household tip,jewellery cleaning tips

अमोनिया

अमोनिया का इस्तेमाल करने से भी आप घर पर आसानी से सोने के गहने साफ़ कर सकते हैं इसके लिए आप एक चम्मच अमोनिया में छह चम्मच पानी मिलाएं उसके बाद अपने गहने को उस पानी में भिगो दें, यदि गहने ज्यादा है तो उसके अनुसार एक भाग अमोनिया और छह भाग पानी मिलाएं। थोड़ी देर बाद उन गहनों को बाहर निकालें और हल्के ब्रश से साफ़ करें साफ़ करने के बाद सूखे कपडे से गहनों को साफ़ कर लें।

डिश वाश

बर्तन धोने के साबुन का इस्तेमाल करने से भी आपके सोने के गहनों की चमक को वापिस लाने में मदद मिलती है। इसके इस्तेमाल के लिए आप बर्तन धोने के साबुन को थोड़ा गुनगुने पानी में मिलाएं। उसके बाद आप उसमे गहनों को डालें और दस से पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा करने के बाद आप उन्हें बाहर निकालकर हल्के ब्रश की मदद से साफ़ करें और फिर साफ़ पानी से धोकर सूखे कपडे से सूखा लें। ऐसा करने से भी आपके सोने के गहनों की चमक को बरकरार रखने में मदद मिलती है।

डिटर्जेंट और हल्दी

इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गुनगुने पानी में डिटर्जेंट और आधा चम्मच हल्दी घोल लें। ध्यान रखें की पानी उतना लें की आपके गहने उसमे अच्छे से भीग जाएँ। उसके बाद उसमे गहने डालकर दस से पंद्रह मिनट बाद उन्हें बाहर निकालें और मुलायम टूथ ब्रश की मदद से उसे साफ़ करें आप देखेंगे की सोना साफ़ हो रहा होगा उसके बाद साफ़ पानी से उसे साफ़ कर दें। और फिर सूखे और साफ़ कपडे से उन गहनों को सूखा लें। इसके अलावा ध्यान रखें की आप बचे हुए पानी को छान लें ताकि उसमे कोई यदि सोने का कुछ हो तो आपको मिल जाये।

tips to get the lost shine of your gold jewellery,household tip,jewellery cleaning tips

कोलगेट

कोलगेट का इस्तेमाल करने से भी सोने के गहनों की चमक को बरकरार रखने में मदद मिलती है। इसके लिए आप अपने गहनों पर थोड़ा थोड़ा कोलगेट पेस्ट और हल्का पानी लगाएं उसके बाद टूथब्रश की मदद से उसे रगड़ें ऐसा करने से उनपर जमी मैल उतरने लगेगी। फिर साफ़ पानी का इस्तेमाल करके उसे धो दें और सूखे कपडे से उसे पोछ लें।

गर्म पानी

गर्म पानी का इस्तेमाल करने से भी आप सोने के गहनों को साफ़ कर सकती है इसके लिए आप गर्म पानी में गहनों को डालकर रख दें। और फिर बहार निकालकर उन्हें ब्रश या हाथ से रगड़ें और फिर सूखे कपडे से साफ़ कर दें। ऐसा करने से भी आपके सोने के गहनों को साफ़ करने में मदद मिलती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com