परेशानी का सबब बन जाती हैं चीटियां, इनसे निजात पाने के लिए आजमाए ये 5 तरीके

By: Ankur Fri, 18 Feb 2022 5:51:13

परेशानी का सबब बन जाती हैं चीटियां, इनसे निजात पाने के लिए आजमाए ये 5 तरीके

मौसम्म में बदलाव देखने को मिल रहा है जहां सर्दियो से अब गर्मियों की ओर रूख होने लगा हैं। मौसम के इस बदलाव के साथ ही घर में भी कई तरह के बदलाव आते हैं। देखा जाता हैं कि इन दिनों में चीटियां घर में पनपने लगती हैं जो कि परेशानी का कारण हो सकती हैं। खासतौर से घर में छोटे बच्चे हो तो चीटियों का होना परेशानी का कारण बन सकता हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से चीटियों से निजात पाने में मदद मिले। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

tips to get rid of ants,household tips

नमक

नमक का इस्तेमाल भी आप चीटियों को घर से दूर करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप पोछा लगाते समय पानी में नमक मिक्स कर लें। इससे भी चीटियां घर में नहीं आती हैं।

सिरका

सिरका भी चीटियों से निजात दिलाने के लिए काम आ सकता है। इसके लिए आप किसी भी चीज के सिरके को पानी में बराबर की मात्रा में मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिक्सचर से घर में स्प्रे करें।

फिटकरी-हल्दी

फिटकरी और हल्दी का मिक्सचर भी चीटियों को दूर भगाने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप फिटकरी और हल्दी पाउडर को बराबर मात्रा में मिक्स करके उन जगहों पर छिड़क दें जहां चीटियां आपको ज्यादा नजर आती हैं।

tips to get rid of ants,household tips

खट्टे फल

चीटियों से निजात पाने के लिए आप खट्टे फलों की मदद ले सकते हैं। इसके लिए नींबू, संतरा, चकोतरा और कीनू जैसे फलों का रस पानी में बराबर मात्रा में मिलाकर उन जगहों पर स्प्रे करें जहां चीटियां आती हों।

लहसुन

लहसुन की मदद भी आप चीटियों को भगाने के लिए ले सकते हैं। इसके लिए आप लहसुन को पीसकर उसका रस निकाल कर घर में छिड़क दें। इससे चीटियां घर में आना बंद कर देंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com