गंदे हुए गैस स्टोव की सफाई करने में छूट जाते हैं पसीने, इन 5 तरीकों से मिनटों में होगा काम आसान

By: Ankur Fri, 04 Feb 2022 10:25:59

गंदे हुए गैस स्टोव की सफाई करने में छूट जाते हैं पसीने, इन 5 तरीकों से मिनटों में होगा काम आसान

किसी भी घर में किचन में रखें गैस स्टोव की शुरुआत सुबह उठने से ही हो जाती हैं जो रात को सोने तक चलती रहती हैं। देखा जाता हैं कि रसोई में सुबह इस्तेमाल के दौरान ही गैस स्टोव गंदा हो जाती हैं जिसे सभी रात को सोने से पहले साफ़ करते हैं क्योंकि यह बहुत मेहनत का काम होता हैं। गैस स्टोव पर जमे काले और जिद्दी दाग आसानी से नहीं जाते हैं और पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में आपके इस काम को आसान बनाने के लिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल कर मिनटों में गैस स्टोव की सफाई की जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

tips to clean gas stove,household tips

नमक और बेकिंग सोडा

गैस चूल्हा साफ करने के लिए आप नमक और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच पानी, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच नमक को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इसे किसी कपड़े या स्पंज से गैस स्टोव पर लगा दें। इससे गैस चूल्हे पर लगे दाग आसानी से हट जाते हैं।

अमोनिया

गैस स्टोव के बर्नर को आप अमोनिया की मदद से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए चूल्हे का बर्नर हटा लें और बर्नर को किसी जिप वाले बैग में रख दें। अब इस बैग में अमोनिया डाल दें। इन्हें पूरी रात उसी जिप बैग में रहने दें। अगले दिन बर्नर को निकाल कर देखें। वह पूरी तरह साफ हो चुके होंगे।

सिरका

घर की साफ-सफाई करने में सिरका बहुत काम आता है। सफेद सिरके से फर्श की सफाई की जाती है। इसके अलावा आप इससे गैस स्टोव को भी साफ कर सकते हैं। इसके लिएआप एक स्प्रे बोतल में एक तिहाई सफेद सिरका और दो तिहाई पानी मिक्स कर दें। अब खाना बनाने के बाद जब भी गैस साफ करें इस घोल को गैस चूल्हे और स्टोव पर स्प्रे करें। 5 मिनट बाद स्पंज या किसी कपड़े से स्टोव को पोंछ दें। गैस स्टोव एकदम नए जैसा चमकने लगेगा।

tips to clean gas stove,household tips

डिशवॉशर सोप और बेकिंग सोडा

गैस ओवन को साफ करने के लिए ज्यादातर लोग बर्तन धोने वाले साबुन का ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप लिक्विड सोप में अगर बेकिंग सोडा मिलाकर गैस स्टोव को साफ करने के लिए इस्तेमाल करेंगे, तो इससे चूल्हा नया जैसा चमकने लगेगा। इसके लिए किसी बाउल में बर्तन धोने वाला साबुन और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिक्स कर लें। अब इसे किसी स्पंज या कपड़े से स्टोव पर फैला दें। 5 मिनट बाद किसी कपड़े से इसे अच्छी तरह से साफ कर दें।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा

गैस चूल्हे की डीप क्लीनिंग के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे गैस पर जमी गंदगी आसानी से निकल जाती है। इसके लिए पहले अच्छी तरह गैस को साफ कर लें। उसके बाद बेकिंग सोडा छिड़क दें, उसके ऊपर हाइड्रोजन पेरोक्साइड डाल दें। कम से कम 1 घंटे तक ऐसे ही रहने दें। अब पानी से अच्छी तरह से साफ कर दें। ध्यान रखें इस तरह साफ करने के बाद चूल्हा जब पूरी तरह से सूख जाए तभी इस्तेमाल करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com