क्या आप नहीं खरीद पा रहे हैं अपने बेड के लिए परफेक्ट चादर, ये टिप्स आएंगे बहुत काम

By: Ankur Wed, 02 Feb 2022 12:57:37

क्या आप नहीं खरीद पा रहे हैं अपने बेड के लिए परफेक्ट चादर, ये टिप्स आएंगे बहुत काम

घर में बेड पर गद्दे लगाए जाते हैं और इन्हें खरीदने से पहले पूरी जानकारी ली जाती हैं कि यह आपके लिए कम्फ़र्टेबल रहेगा या नहीं। लेकिन देखा जाता हैं कि जब भी कभी गद्दों पर चादर बिछाने के लिए इसकी खरीदी की जाती हैं तो इतना सोच-विचार नहीं किया जाता हैं। जबकि आपको भी इसपर ध्यान देने की जरूरत हैं क्योंकि आपकी स्किन का इससे सीधा संपर्क होता हैं और इससे आपकी नींद के साथ ही सफाई की मेहनत भी जुड़ी होती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बेड के लिए सही चादर चुन सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

tips to buy right bedsheet,household tips

फैब्रिक का रखें ध्यान

सबसे बड़ी और पहली बात होती है फैब्रिक का सही सिलेक्शन करना। यह इसलिए जरूरी होता है कि क्योंकि बेडशीट का कपड़ा आपके शरीर के संपर्क में आएगा इसलिए चादर का सिर्फ सुंदर होना नहीं बल्कि कंफर्टेबल होना भी जरूरी है। इस लिहाज से कॉटन की चादर बेस्ट फिट कही जा सकती है। कॉटन न सिर्फ स्किन के अगेंस्ट कंफर्टेबल रहता है बल्कि यह ब्रिदेबल फैब्रिक भी माना जाता है, जो नमी इकट्ठा नहीं करता।

साइज

बस यूं ही चादर लेने न निकल पड़ें। आपका बेड कितने साइज का है और आपको साइड में कितनी चादर छोड़नी है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बेडशीट सिलेक्ट करें। आमतौर पर अगर आप मार्केट से चादर लेते हैं तो पैकेट पर ही साइज लिखा होता है, जो आपके काम को आसान कर सकता है। हालांकि, अगर आप बिना पैकेट वाली चादर लेते हैं तो नाप का ध्यान जरूर रखें।

tips to buy right bedsheet,household tips

वाइट vs कलरफुल चादर

वाइट कलर की खासियत होती है कि यह शांत करने में मदद करता है। यही इफेक्ट सफेद चादर भी क्रिएट करती है। यह ज्यादा रिलैक्सिंग फीलिंग के साथ ही मूड को शांत करने में मदद करती है। वहीं कलरफुल चादर रूम में चियरफुल फील क्रिएट करती है। बात करें स्ट्राइप चादर की तो यह रूम को व्यवस्थित दिखाने में मदद करती है।

रिटर्न पॉलिसी

जी हां, इस बात को भूलकर भी इग्नोर न करें। कई बार होता है कि चादर लेने के बाद एक ही वॉश में सारे कलर उड़ जाते हैं। अच्छी कंपनीज अपने ग्राहकों को ऐसी स्थिति में चादर रिटर्न करने का भी ऑप्शन देती है क्योंकि यह क्वॉलिटी में खरे न उतरने वाली बात है। ऐसे में अगर आप ऐसी कंपनी की चादर ले लें जिसमें ऐसी रिटर्न पॉलिसी न हो तब तो आपकी चादर बस एक ही बार बिछाई जा सकेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com