दांतों के पीलेपन की वजह से होना पड़ता हैं शर्मिंदा, इन घरेलू तरीकों से चमकाए उन्हें

By: Ankur Tue, 30 Nov 2021 6:08:26

दांतों के पीलेपन की वजह से होना पड़ता हैं शर्मिंदा, इन घरेलू तरीकों से चमकाए उन्हें

जिस तरह शरीर के बाकी हिस्सों की सफाई की जाती हैं, उसी तरह दांतों की सफाई करना भी जरूरी हैं। दांतों की सही सफाई ना हो पाए तो ये धीरे-धीरे पीले होते चले जाते हैं और भद्दे दिखने लगते हैं। ऐसे में चहरे की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए दांतों की उचित सफाई जरूरी हैं। इसकी सफाई के लिए बाजार में केमिकल युक्त कई प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे प्राकृतिक उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दांतों के पीलेपन से निजात दिलाने में मदद करता हैं। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

home tips,kitchen tips,home remedies,teeth cleaning

बेकिंग सोडा-नमक

बेकिंग सोडा-नमक का इस्तेमाल आप दांतों की सफाई के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप बेकिंग सोडा और नमक को समान मात्रा में लेकर इसमें सरसों या नारियल का तेल मिक्स करके पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को दांतों पर लगाकर उंगली से धीरे-धीरे कुछ देर मसाज करें। इससे दांतों में जमा टार्टर आसानी से निकल जायेगा साथ ही दांत साफ भी होंगे और इनमें मजबूती भी आने लगेगी।

एलोवेरा जल


एलोवेरा जेल भी दातों में जमें पीलेपन और प्लाक व टार्टर की दिक्कत से निजात दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए एलोवेरा जेल में थोड़ा सा नींबू और ग्लिसरीन मिक्स करके दांतों की सफाई की जा सकती है।

home tips,kitchen tips,home remedies,teeth cleaning

सिरका

सिरके का इस्तेमाल भी आप दांतों की साफ-सफाई के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास पानी में एक चम्मच सिरका मिक्स कर लें। फिर इस पानी से कुछ देर गरारे करें। इससे भी दांतों का पीलापन दूर होगा, साथ ही सिरका नेचुरल तरीके से प्लाक के रेशे को कमजोर करके प्लाक को हटाने में मदद करेगा।

संतरे का छिलका


संतरे का छिलका भी ओरल हेल्थ को मेंटेन करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप इस छिलके को सुखाकर इसको बारीक पीसकर पाउडर बना लें। फिर सुबह और रात में ब्रश करने के बाद उंगली से इस पाउडर से अपने दांतों और मसूड़ों की धीरे-धीरे मसाज करें। इससे दांतों और मसूड़ों की मजबूती बढ़ेगी साथ ही प्लाक भी हटने लगेगा।

ये भी पढ़े :

# लड़के ने पार्टी में किया जिम डांस, वीडियो देख लोग बोले- भाई आपने दीवाना बना दिया

# स्टेज के पास दूल्हा-दुल्हन को लेकर पहुंचा जेसीबी, फिर जो हुआ देख मेहमानों के उड़े होश; वीडियो वायरल

# Weird Food Combination: मीठी-मीठी स्ट्रॉबेरी पर इस शख्स ने लगाया अचारी तड़का, वीडियो देख लोग बोले - सत्यानाश...

# बारिश थमने तक का दूल्हे ने नहीं किया इंतजार, सिर पर रखा छाता और चढ़ गया घोड़ी; देखे ये वायरल वीडियो

# Omicron Variant in India: अफ्रीकी देशों से मुंबई पहुंचे 1,000 यात्री, सिर्फ 100 की हुई टेस्टिंग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com