ये कुकिंग टिप्स बनाएंगे आपको किचन क्वीन, खाने को मिलेगा लजीज स्वाद

By: Ankur Tue, 02 Nov 2021 4:22:42

ये कुकिंग टिप्स बनाएंगे आपको किचन क्वीन, खाने को मिलेगा लजीज स्वाद

गृहणियां अपने घर में सभी की मनपसंद का खाना बनाती हैं और उन्हें पता होता हैं कि किसे किस तरह का स्वाद पसंद होता हैं। खाना बनाने के दौरान नपातुला हाथ उन्हें परफेक्ट बनाने का काम करता हैं। लेकिन कई बार कुछ आम गलतियां हो जाती हैं जिससे खाने का स्वाद बिगड़ सकता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन कुकिंग टिप्स लेकर आए हैं जिनपर अमल कर आप खाने को लजीज स्वाद देते हुए किचन क्वीन बन सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन कुकिंग टिप्स के बारे में।

- मूंगदाल के चीले बनाते समय दाल में चावल का आटा मिला लें। इससे चीले क्रिस्पी व टेस्टी बनेंगे।

- दूध फटने का आभास हो तो उसमें 1 चम्मच पानी और आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर उबाल लें। इससे दूध नहीं फटेगा।

- अगर सूखी सब्जी में नमक तेज हो जाए तो उसमें थोड़ा -सा बेसन मिला दें। इससे एक्स्ट्रा नमक थोड़ा कम हो जाएगा।

cooking tips,kitchen tips,tips and tricks

- अगर चावल जल जाए तो उसके उपर व्हाइट ब्रेड की स्लाइस रख दें। इससे जलने की बदबू नहीं आएगी।

- कुछ उबलने के लिए रख रही हैं तो ध्यान रखें कि प्रेशर कुकर या पैन का ढक्कन बंद हो। इससे खाना जल्दी बनेगा और गैस की बचत होगी।

- नींबू के आचार में नमक के दाने पड़ जाए तो उसमें थोड़ी-सी पीसी चीनी मिला दें। इससे आचार दोबारा ताजा हो जाएगा।

- दही बड़े बनाने के लिए दाल पीस रही हैं तो उसमें थोड़ी सा सूजी भी मिला लें। इससे बड़े ज्यादा नर्म और स्वादिष्ट बनेंगे।

- भिंडी काटते समय चाकू पर नींबू का रस लगा लें। इससे भिंडी की लेस नहीं चिपकेगी।

- फ्रिज में लगे दाग-धब्बों को दूर करने के लिए नींबू को काटकर उसपर नमक लगाकर रगड़ें। इससे दाग-धब्बे साफ हो जाएंगे।

cooking tips,kitchen tips,tips and tricks

- बैंगन को भूनने से पहले इनपर थोड़ा सा तेल लगा लें। ऐसा करने से इनका छिलका आसानी से उतर जाएगा।

- अगर आप लौकी का हलवा बना रही हैं तो उसमें मलाई डालकर भूनें। इससे हलवे का स्वाद और भी बढ़ जाएगा।

- खीर बनाने के लिए हमेशा भारी बर्तन का इस्तेमाल करें, ताकि दूध ना जलें।

- गर्म तेल में जीरा और प्याज भूनने के तुरंत बाद हल्दी डालें और फिर सब्जी मिक्स करें। इससे सब्जी की रंगत अच्छी आएगी।

- हींग हमेशा सब्जी या दाल बनने के बाद ऊपर से डालें। इससे हींग की अच्छी महक आएगी और पाचन शक्ति भी बढ़ेगी।

- टमाटर का सूप बनाते समय उसमें थोड़ा-सा पुदीने का पाउडर डालने से उसका स्वाद और सुगंध दोनों बढ़ जाती है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : हैवानियत की हद हुई पार! नाबालिक को घर बुला महिलाएं उतरवाती थी कपड़े, करवाया लड़कों से यौन शोषण

# सड़क किनारे बन रहे इस फायर मोमोज का वीडियो देख आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

# श्रावस्ती में जायरीनों को ले जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 20 घायल, 3 बच्चों की हालत गंभीर

# अनोखी ड्रेस जिसे पहनते ही कमर हो जाती हैं पतली, आखिर क्या हैं इसकी खासियत

# मुंबई: दिवाली की शुभकामनाओं की जगह लाइटिंग में लिखकर आया 'ईद-ए मिलाद', BJP बोली- 'क्‍या हम पाकिस्‍तान में रह रहे'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com