इन कुकिंग टिप्स की मदद से आपका साधारण भोजन भी लगेगा रॉयल

By: Ankur Sat, 12 Feb 2022 2:41:37

इन कुकिंग टिप्स की मदद से आपका साधारण भोजन भी लगेगा रॉयल

स्वादिष्ट खाना सभी की खुशी का राज माना जाता हैं। दिन की शुरुआत में और दिनभर कामा के बाद शाम को डिनर में स्वादिष्ट खाना मिल जाए तो पूरा दिन अच्छा हो जाता हैं। ऐसे में गृहणियां कई बार कोशिश करती हैं कि कुछ स्पेशल बनाया जाए ताकि सभी को खुशी मिले। लेकिन हमेशा तो स्पेशल नहीं बनाया जा सकता हैं ना जो कि सेहत के लिए भी लाभदायी नहीं है। ऐसे में आपको जरूरत हैं कुछ ऐसे कुकिंग टिप्स की जिनकी मदद से आपका साधारण भोजन भी रॉयल लगेगा। तो आइये जानते हैं इन कुकिंग टिप्स के बारे में जो आपके खाने का ज़ायका कई गुना तक बढ़ा सकते हैं...

simple cooking tips,household tips

- चावल ज्यादातर घरों में लगभग रोज ही बनाए जाते हैं। कई लोगों की समस्या रहती है कि चावल खिले-खिले नहीं बनते। इस परेशानी से निजात पाने के लिए चावल पकाते वक्त पानी में नींबू का रस मिला दें। इससे चावल ज्यादा खिले-खिले, सफेद और स्वादिष्ट बनेंगे।

- ग्रेवी को गाढ़ा बनाने के लिए लोग कई प्रयोग करते हैं लेकिन ऐसा कई बार हो जाता है कि जैसी गाढ़ी ग्रेवी चाहते थे वैसी नहीं बन पाई। इससे बचने के लिए ग्रेवी में थोड़ा सा सत्तू मिला दें। इससे ग्रेवी न सिर्फ
गाढ़ी हो जाएगी बल्कि इसका स्वाद भी बढ़ जाएगा।

- घर पर बच्चों के लिए नूडल्स बनाने के दौरान अगर उनके चिपकने की समस्या आती है तो नूडल्स को उबालते वक्त पानी में थोड़ा सा तेल और नमक डाल दें। इसके बाद उन्हें पानी से निकालने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे नूडल्स चिपकेंगे नहीं।

- खस्ता पूरिया बनाने के लिए आटा गूंदते वक्त उसमें एक चम्मच चावल का आटा या सूजी डालकर अच्छे से मिला लें। इससे पूरिया खस्ता बनने लगेंगी।

simple cooking tips,household tips

- पराठे हर घर में हफ्ते में एक-दो बार बन ही जाते हैं। आप अगर पराठों को टेस्टी बनाना चाहते हैं तो उसमें एक उबला आलू कद्दूकस कर मिला दें। इसके साथ ही पराठे को घी या तेल के बजाय बटर में सेकें तो
इसका स्वाद काफी बढ़ जाएगा।

- पकौड़े को ज्यादा कुरकुरा और टेस्टी बनाने के लिए उसके घोल में थोड़ा सा गर्म तेल और 1 चुटकी अरारोट डाल दें। इससे उनका स्वाद और बढ़िया हो जाएगा। पकौड़े सर्व करते हुए ऊपर से चाट मसाला छिड़कने पर ये खाने में और टेस्टी हो जाएंगे।

- आपने अगर ज्यादा मात्रा में भिंडी खरीद ली है और अब उसे लंबे वक्त तक स्टोर करने में दिक्कत आ रही है तो परेशान न हों। भिड़ी में थोड़ा सा सरसों का तेल लगा दें। इससे वे ज्यादा वक्त तक अच्छी बनी
रहेंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com