रसोई में इस्तेमाल होने वाले चाकू पर लग चुका हैं जंग, इन तरीकों से करें इसे दूर

By: Ankur Mon, 20 Dec 2021 3:19:31

रसोई में इस्तेमाल होने वाले चाकू पर लग चुका हैं जंग, इन तरीकों से करें इसे दूर

दैनिक जीवन में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों में से एक हैं चाकू जिसकी मदद से रसोई में सब्जी काटी जाती हैं। लेकिन समय के साथ इस्तेमाल करते हुए चाकू की धार कम होने लगती हैं और कई बार इसपर जंग भी लग जाता हैं। चाकू पर लगा जंग इसे बेकार बनाता हैं। इस जंग को हटाने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं या इसे फेंक देते है। ऐसे में आप घर पर ही कुछ चीजों की मदद से चाकू पर लगे इस जंग को आसानी से दूर कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में जिनकी मदद से चाकू पर लगे जंग को दूरकर सकते हैं और दुबारा से इसके धार को तेज कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा


अगर आपके चाकू पर जंग लग गया है तो आप इसे आसानी से हटाने के लिए किचन में ही मौजूद बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। इसे प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आप चाकू को गीला कर लें। अब थोड़ा बेकिंग सोडा लें और चाकू के मेटल एरिया पर इसे अच्‍छी तरह से लगाकर रखें। करीब 5 मिनट बाद चाकू को किसी स्क्रबर की मदद से घिसें और साफ करें। कुछ ही देर में आपके चाकू चमक उठेगा और जंग गायब हो जाएगा।

home tips,smart tips,tips and tricks

विनेगर का करें इस्तेमाल

अपने किचन नाइफ पर लगे जंग को आप किचन में रखे विनेगर की मदद से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए पहले आधा कप विनेगर लें और इसमें जंग वाले चाकू को डुबोकर रख दें। 10 मिनट के लिए चाकू को इसी में छोड़ दें। 10 मिनट बाद चाकू को विनेगर से बाहर निकालें और रगड़कर साफ करें। कुछ ही मिनटों में चाकू पर लगा जंग गायब हो जाएगा।

प्याज का रस


एक प्‍याज काटें और इसके रस को चाकू पर अच्छी तरह लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर में चाकू को साफ कर लें। चाकू पर लगा जंग आसानी से हट जाएगा।

home tips,smart tips,tips and tricks

नींबू के रस से करें साफ

एक नींबू को बीच में से काटें और इसके रस को चाकू पर घिसें। कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। थोड़ी देर बाद चाकू को धोकर पोछ लें। चाकू पर लगा जंग आसानी से हट जाएगा।

आलू के रस का इस्तेमाल


चाकू पर लगे जंग को दूर करने के लिए आप आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू में ऑक्सैलिक एसिड पाया जाता है जो कैमिकल रिऐक्‍शन कर आसानी से जंग को हटाने में मदद करता है। इसके प्रयोग के लिए एक आलू लें और जंग लगे चाकू से बीचोंबीच काटें। ध्‍यान रहे कि आलू पूरा कटकर अलग ना हो। आप चाकू को आलू के बीच में आरपार कर कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें।कुछ देर बाद चाकू को आलू के बीच से निकाल कर उसे साफ करें। अब इसे साफ करें।

ये भी पढ़े :

# दिल्‍ली में Omicron की रफ्तार तेज, आज मिले 6 मरीज, राजधानी में अब कुल 28 केस

# युवक ने अपनी 75 लाख की टेस्ला कार को बम से उड़ाया, हैरान करने वाली वजह!; देखे वीडियो

# घर पर भी बना सकते हैं ढाबा स्टाइल पंजाबी चना मसाला, भठूरे या पुड़ी के साथ लें स्वाद #Recipe

# कुंद्रा का छलका दर्द! तोड़ी चुप्पी, लिखा-मीडिया और परिवार ने पहले ही घोषित कर दिया ‘दोषी’, की यह अपील

# स्नैक्स में बनाए मिक्स वेजीटेबल नूडल कटलेट, बच्चों के चहरे पर आएगी मुस्कान #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com