इन आसान तरीकों से चमक उठेगी काली हो चुकी आपकी चांदी की पायल, आइये जानें

By: Ankur Tue, 18 Jan 2022 7:54:17

इन आसान तरीकों से चमक उठेगी काली हो चुकी आपकी चांदी की पायल, आइये जानें

महिलाएं कई तरह के गहने पहनना पसंद करती हैं जिनमें से एक हैं चांदी की पायल। महिलाएं सोने के गहने तो रोजाना पहनना पसंद नहीं करती हैं लेकिन चांदी की पायल हमेशा पहने रखती हैं। हमेशा काम में आने की वजह से इनकी चमक खोने लगती हैं और कालापन आने लगता हैं। इसकी खोई चमक को वापस पाने के लिए बाजार में चमकाने के लिए दिया जाता हैं जिसमें खर्चा हो जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ आसान तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से काली हो चुकी चांदी की पायल को फिर से नई जैसी चमक दी जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

remedies to clean silver anklets,household tips

सोडा और निम्बू

निम्बू और सोडा का इस्तेमाल करने से भी पायल की खोई चमक को वापिस लाने में मदद मिलती है इसके लिए आप अपनी पायल को थोड़ी देर के लिए निम्बू और सोडा के घोल में डालकर रख दें। और उसके बाद उसे बाहर थोड़ा हलके हाथ से रगड़ें और साफ़ पानी से धोकर पोछ लें। ऐसा करने से आपकी पायल की चमक को बरकरार रखने में मदद मिलती है।

टोमेटो सॉस

टोमेटो सॉस का इस्तेमाल करके भी आप अपनी चांदी की पायल की चमक को वापिस ला सकती है। इसके लिए आप चांदी की पायल पर सॉस लगाकर उसे ब्रश से रगड़ें या फिर थोड़ी देर के लिए पायल को सॉस लगाकर रख दें। उसके बाद ब्रश की मदद से पायल को साफ़ करें और साफ़ पानी से धोकर उसे पोछ लें। ऐसा करने से भी आप अपनी चांदी की पायल की चमक को वापिस ला सकती है।

एल्युमिनियम फॉयल

एल्युमिनियम फॉयल की मदद से पायल साफ़ करने के लिए सबसे पहले आप एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें। उसके बाद बाद पायल निकाल कर इसे फॉयल पेपर से साफ़ करें ऐसा करने से आप देखेंगे की आपकी पायल बिल्कुल नई जैसी हो गई है।

remedies to clean silver anklets,household tips

हेयर कंडीशनर

आपके बालों की चमक को बढ़ाने वाला हेयर सैनिटाइज़र भी आपकी चांदी की चीजों की खोई चमक को वापिस लाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आप हेयर कंडीशनर को पायल पर लगाएं या फिर गुनगुने पानी में हेयर कंडीशनर डालकर अपनी पायल को उसमे डुबोकर रख दें। उसके बाद आप हाथों या ब्रश की मदद से पायल को रगड़ें फिर साफ़ पानी से धोकर और साफ़ कपडे से पोछकर पायल को देखें।

सिरका

सिरके का इस्तेमाल करके भी आप चांदी के गहनों को चमका सकते हैं इसके लिए आप एक कप सिरके में एक चम्मच नमक मिलाएं फिर उसमे पायल को डालकर रख दें। उसके बाद इसे गुनगुने पानी से धोएं और साफ कपडे से पोछकर रख लें। ऐसा करने से भी आप अपनी चांदी की पायक की चमक वापिस ला सकते हैं।

remedies to clean silver anklets,household tips

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा चांदी की चमक को वापिस लाने का एक बेहतरीन उपाय है। इसके लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा में गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। उसके बाद इस पेस्ट को पायल पर लगाएं। पायल पर पेस्ट लगाने के बाद आप आप इसे रख दें फिर थोड़े गुनगुने पानी और ब्रश का इस्तेमाल करके इसे रगड़ें। फिर साफा पानी का इस्तेमाल करके इसे धो दें। ऐसा करने से भी आप पायल की चमक को वापिस ला सकते हैं।

टूथ पेस्ट

आपकी दांतों की चमक को बरकरार रखने वाला कोलगेट आपकी चांदी की पायल को साफ़ करने में भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आप अपनी चांदी की पायल पर कोलगेट लगाएं फिर इसे गुनगुने पानी में डाल दें और दो से तीन मिनट बाद इसे ब्रश की मदद से साफ़ करें। उसके बाद साफ़ पानी से इसे धोकर पोछ लें आपको कोलगेट का असर अपनी पायल पर साफा दिखाई देगा।

सैनिटाइज़र

हाथों को कीटाणुओं से सुरक्षित रखने वाला सैनिटाइज़र भी आपकी चांदी की पायल को चमकाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको थोड़ी सेर अपनी पायल को हैंड सैनिटाइज़र में डुबोकर रखना है और उसके बाद इसे साफ़ कपडे से पोछ लेना है। आपको ऐसा लगेगा जैसे की आपकी पायल आपने अभी अभी पोलिश करवाई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com