लिविंग रूम की सजावट में ना करें ये गलतियां, घटता हैं घर का आकर्षण
By: Ankur Tue, 27 Apr 2021 3:27:24
हर कोई अपने घर को सजाने के लिए कड़ी मेहनत करता हैं ताकि घर का आकर्षण बना रहे। खासतौर से लिविंग रूम की सजावट अच्छे से की जाती हैं ताकि घर आए मेहमानों पर अच्छा इम्प्रेशन बने। लेकिन कई बार देखा जाता है कि इस सजावट में लोग कुछ मामूली गलती कर बैठते हैं जिसकी वजह से घर का आकर्षण कम होने लगता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान रख अपने लिविंग रूम की सजावट करें।
लाइटिंग
लाइटिंग अगर सही तरीके से नहीं होगी तो आपके लिविंग रूम की पूरी सजावट खराब हो जाएगी। सुनिश्चित करें की हर तरफ प्रकाश फैला हो। केवल एक लाइट ऊपर लगा देना, सजावट में होने वाली सबसे बड़ी गलती है।
पोजिशनिंग
सुनिश्चित करें कि सभी फर्नीचर ठीक तरह से रखे गए हैं। गलत जगह पर टीवी लगाना घर की सजावट में होने वाली आम गलतियों में से एक है। सोफा को दीवार से सटाते हुए रखना एक और बड़ी गलती है। आपको लगता है कि इससे कमरा और अधिक बड़ा लगेगा, तो ध्यान दें कि आप अपनी बैठक की सजावट को खराब कर रही हैं।
गहरे रंग की दीवार
दीवार पर गहरे रंग का प्रयोग करने से कमरे का आकर छोटा और खराब लगेगा। यदि आप कोई गहरा रंग करना चाहते हैं तो इस का उपयोग किसी एक दीवार पर करें और अन्य सभी दीवारों पर हल्के रंग का उपयोग करें।
आर्ट गैलरी
लिविंग रूम को आर्ट गैलरी बनाना एक आम गलती है जो ज्यादातर लोग करते हैं। न्यूनतम फर्नीचर का प्रयोग करें और इसे अच्छी तरह से व्यवस्थित करें।
गलत कालीन
हमेशा ध्यान दें कि आप का कालीन कमरे के आकार और बनावट के साथ अच्छी तरह से मेल खाता हो। रंग का चयन करते समय भी सावधान रहें।
पर्दे
खिड़की की लंबाई वाले पर्दे अब फैशन से बाहर हो चुके हैं। जमीन तक की लंबाई वाले पर्दे का प्रयोग करें और पर्दे की छड़ को थोड़ा ऊंची जगह पर लगाएं। यह आपकी बैठक को विशाल और शानदार लुक देगा।
ये भी पढ़े :
# स्वाद बढ़ाने के साथ ही कुकिंग को आसान भी बनाएंगे ये स्मार्ट टिप्स
# टूथपेस्ट के ये इस्तेमाल जान रह जाएंगे हैरान, बनाएगा आपके कई काम
# ये प्राकृतिक उपाय दिलाएंगे मच्छरों से निजात, बचेंगे गंभीर बीमारियों से
# कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग नहीं ले रहे हटने का नाम, ये नुस्खें बनाएंगे आपका बिगड़ा काम
# पाइन एप्पल के छिलके कर सकते हैं कमाल, जानें इनके अनोखे इस्तेमाल