क्या आपके पास नहीं हैं नेल पेंट रिमूवर, इसके लिए आजमाए ये 6 घरेलू तरीके
By: Ankur Mon, 10 Jan 2022 4:21:25
हाथों की सुदंरता बढ़ाने के लिए महिलाएं नाखून पर नेल पेंट लगाना पसंद करती हैं और इसके विभिन्न रंग अप्लाई करती हैं। अक्सर देखा जाता हैं कि पुरानी नेल पेंट हटाने से पहले ही महिलाएं नया शेड लगाना पसंद करती हैं और पुराना शेड हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर की मदद लेती हैं। यूं तो घर में नेल पेंट रिमूवर रहता भी है लेकिन कभी ऐसा हो कि रिमूवर उपलब्ध नहीं है, तो आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको ऐसे ही नुस्खों की जानकारी देने जा रहे हैं जो नेल पेंट रिमूवर का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन घरेलू नुस्खों क बारे में...
स्प्रे
अगर नेल पॉलिश स्प्रे से निकालना है, तो आप अपने नाखूनों के ऊपर स्प्रे को छिड़क दें, जहां नेल पॉलिश लगी है। कुछ देर ऐसे ही लगी रहने दें और फिर कॉटन से हल्के हाथों से रगड़ लें। थोड़ी देर में नेल पॉलिश बड़ी आसानी से निकल जाएगी।
नेल पॉलिश
अगर नेल पॉलिश निकालने के लिए आपके पास रिमूवर नही है, तो आप अपनी किसी पुरानी नेल पॉलिश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जो नेल पॉलिश आपको नाखून से निकालना है, उसके ऊपर पुरानी नेल पॉलिश को 2-3 मिनट लगाकर रखें और कॉटन से रगड़ कर नेल पॉलिश को निकाल लें। नेल पॉलिश के साथ-साथ आपके नाखून पूरी तरह से साफ हो जाएगें।
अल्कोहल
आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि अल्कोहल भी नेल पेंट रिमूवर का काम कर सकता है। रिमूवर नहीं है और घर पर अल्कोहल रखा है तो इसे कॉटन पर नाखूनों पर रगड़ लें। इससे नेल पॉलिश बहुत जल्दी निकल जाएगी।
टूथपेस्ट
नेल पॉलिश को निकालने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। नाखून पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट डालकर खराब टूथब्रश को गिला करके 1-2 मिनट के लिए धीरे-धीरे नाखूनों पर रगड़ें। ध्यान रहे कि टूथपेस्ट त्वचा पर न जाए। टूथपेस्ट के इस्तेमाल से बड़ी आसानी से नेल पॉलिश निकाल सकते हैं।
टूथपेस्ट
नेल पॉलिश को निकालने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। नाखून पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट डालकर खराब टूथब्रश को गिला करके 1-2 मिनट के लिए धीरे-धीरे नाखूनों पर रगड़ें। ध्यान रहे कि टूथपेस्ट त्वचा पर न जाए। टूथपेस्ट के इस्तेमाल से बड़ी आसानी से नेल पॉलिश निकाल सकते हैं।
सिरका और नीबू का रस
सिरका और नीबू के रस से नेल पॉलिश निकालने के लिए सबसे पहले हाथों को गर्म पानी में 5-10 मिनट के लिए डालकर रखें। 2 चम्मच नीबू का रस और 2 चम्मच सिरका लेकर मिला लें और कॉटन से नाखूनों पर दबाते हुए रगड़े। ऐसा करने से बड़ी आसानी से नेल पॉलिश निकाल सकते हैं।
हैंड सैनिटाइजर
कोरोना महामारी के दौरान अभी हाल में सबके घर पर बड़ी आसानी से हैंड सैनिटाइजर मिल जाता है। यह हाथों को साफ करने के साथ-साथ नाखूनों को भी साफ करने का काम करता हैं। सैनिटाइजर से नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए इस्तेमाल करें। इसके लिए नाखूनों पर सैनिटाइजर डालकर कुछ देर रगड़ लें। अगर एक बार में नेल पॉलिश नहीं निकाले, तो एक से दो बार और कर लें।