बनाना चाहते हैं नरम और फूली हुई रोटियां, आजमाए ये आसान टिप्स

By: Ankur Mon, 27 Dec 2021 4:30:52

बनाना चाहते हैं नरम और फूली हुई रोटियां, आजमाए ये आसान टिप्स

सर्दियों के इन दिनों में गर्मागर्म रोटी खाने को मिल जाए तो क्या कहनें। लेकिन कई बार लोग हाथोंहाथ खाना नहीं खा पाते हैं जिसके चलते सर्दियों में कुछ देर बाद ही रोटियां सूखने लगती हैं। वहीँ कई गृहणियां नरम और फूली हुई रोटियां बनाना तो चाहती हैं लेकिन बना नहीं पाती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें आजमाकर आप रोटियों को नरम और फूला हुआ बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

इस तरह गूंथें आंटा


जब भी आंटा गूंथें तो इस बात का ध्‍यान रखें कि आटा मुलायम रहे। सख्त आटे की रोटियां बनाने में तो आसान होता है लेकिन इससे रोटियां अच्‍छी नहीं बनती। मुलायम रोटी बनानी है तो आटा भी मुलायम गूंथें।

cooking tips. kitchen tips,tips and tricks,soft and fluffy roti

आटा गूंथने के बाद दें रेस्‍ट

जब आटा गूंथा हो जाए तो हल्‍के गीले हाथ से आटे पर एक लेयर बनाकर उसे 10 से 15 मिनट के लिए ढंक कर रख दें। इसके बाद अच्छे से दबादबा कर आटे को दोबारा से गूंथें। फिर रोटियां बनाएं।

कुकिंग ऑयल डालें


आटा सॉफ्ट बनाने के लिए आप आटे में हल्‍का सा कुकिंग ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं। ऑयल आपके तवे पर चपाती की नमी को खोने से रोकता है और रोटियां फटती नहीं और फूलती हैं।

सॉफ्ट हाथों से बेलें


रोटी को बनाते समय उसे अच्‍छी तरह बेलना बहुत जरूरी है इसलिए आटे की लोई बनाकर उसे सॉफ्ट हाथों से बेलें। पहले किनारों को बेल लें और फिर बाकी के आटे को बेलकर तैयार कर लें।

cooking tips. kitchen tips,tips and tricks,soft and fluffy roti

कम से कम लें चोकर

कई लोग जल्‍दी के चक्‍कर में रोटी बेलते समय बहुत सूखा आटा यूज करते हैं। इससे रोटियों को बेलने में तो आसानी होती है लेकिन इससे रोटियों की नमी चली जाती है और बनने के तुरंत बाद रोटियां सूखी सूखी हो जाती हैं।

तवे को करें प्रीहीट


रोटी को तवे पर डालने से पहले तवे को प्रीहीट करना न भूलें। साथ ही तवे की गर्मी को बैलेंस रखें। बहुत ज्यादा गर्म तवे पर रोटियां जल जाती हैं और ठीक से गर्म न हो तो रोटी ठीक से नहीं पक पाती बल्कि ये चिपकने लगती हैं।

घी लगाकर कैसरोल में रखें


अगर आपकी रोटियां नरम नहीं रहती हैं तो तवा से उतारते ही इसमें घी लगाएं और कैसरोल में गरम गरम रखते जाएं। बेहरतर होगा गर्मागरम रोटियां परोसें।

ये भी पढ़े :

# बिहार में शराब तस्कर नहीं आ रहे बाज, पुलिस ने सरसों की खेत से बरामद की 100 कार्टन विदेशी शराब

# रायगढ़ में 3 दिन में 23 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा सैंपल

# VIDEO : सिर पर उल्टा खड़ा कर, बिना हाथ पकड़े 53 सेकेंड में चढ़ गए 100 सीढ़ियां!

# VIDEO : Maggi के साथ शख्स ने किया ऐसा एक्सपेरिमेंट जिसे देखकर ही आने लगेगी घिन!

# एक्सीडेंटल क्लेम उठाने के लिए बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर करी पिता की हत्या, कुछ महीनों पहले ही कराया था बिमा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com