टमाटर की महंगाई पड़ रही हैं स्वाद पर भारी, ले सकते हैं इन चीजों की मदद

By: Ankur Mon, 29 Nov 2021 6:24:54

टमाटर की महंगाई पड़ रही हैं स्वाद पर भारी, ले सकते हैं इन चीजों की मदद

सब्जी हो या दाल उसका स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें टमाटर का इस्तेमाल किया ही जाता हैं। ग्रेवी में खट्टापन और गाढ़ापन लाने के लिए टमाटर बहुत उपयोगी हैं। लेकिन बाजार में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं जिसकी वजह से कई लोग इसका इस्तेमाल सिमित ही कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं। ऐसे में टमाटर की महंगाई आपके स्वाद पर भारी पड़ रही हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए टमाटर की जगह इस्तेमाल में लिया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन चीजो के बारे में।

homr tips. cooking tips,kitchen tips,tips and tricks

दही का इस्तेमाल करें

ग्रेवी में खट्टापन और स्वाद को बढ़ाने के लिए आप टमाटर की जगह दही का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे ग्रेवी में गाढ़ापन भी बढ़ जायेगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि दही एकदम फ्रेश न हो साथ ही एक-दो दिन से ज्यादा पुराना भी न हो।

नींबू भी आएगा काम


अगर आप किसी डिश में केवल खट्टापन लाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल करते हैं। तो टमाटर की जगह आप नींबू का इस्तेमाल भी डिश में खट्टापन बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो नींबू के रस में थोड़ी सी चीनी भी आप मिला सकते हैं। इससे आपको खट्टे-मीठे स्वाद का बेहतरीन अनुभव होगा।

homr tips. cooking tips,kitchen tips,tips and tricks

आंवला उपयोग में लाएं

खाने में खट्टापन और गाढ़ापन लाने के लिए आंवला भी उपयोग में लाया जा सकता है। लेकिन आंवले में खट्टेपन के साथ थोड़ा सा कसैलापन भी होता है। इसके लिए आप आंवले को इस्तेमाल करने से पहले, चीनी के पानी में कुछ देर के लिए भिगोकर रखें जिससे इसका कसैलापन दूर हो सके।

इमली भी आएगी काम


इमली का इस्तेमाल भी आप ग्रेवी और दाल जैसी चीजों का स्वाद बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। इससे डिश का टेस्ट भी बढ़ जायेगा साथ ही ग्रेवी में थिकनेस भी आ जाएगी। इमली का इस्तेमाल करने से पहले उसको धोकर और पानी में भिगोकर रखें, फिर उसके बीज निकाल कर गूदे को मैश करके इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़े :

# कोटा : ट्रेक्टर से हुई टक्कर में गई बच्चे की जान, बाइक पर जा रहा था अपने बड़े पापा के साथ

# केक बेचने वाली लड़की को देखने के लिए लगती थी लड़कों की भीड़, पुलिस ने बदलवाए कपड़े

# Omicron Variant कर सकता है दुनियाभर में बड़ा विस्फोट : WHO

# KBC के 1000वें एपिसोड में इमोशनल हुए Big B, अजय ने बदला ‘मेडे’ का नाम, दिशा की बहन खुशबू...

# 30 लाख रुपये का अनोखा छाता जिसे 30 कारीगरों ने मिलकर 25 दिन में बनाया, जानें खासियत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com