जलने के कारण कढ़ाई हो चुकी है काली, इन तरीकों की मदद से करें इसकी सफाई

By: Ankur Thu, 27 Jan 2022 6:55:47

जलने के कारण कढ़ाई हो चुकी है काली, इन तरीकों की मदद से करें इसकी सफाई

रसोई में खाना बनाने के दौरान कई बार ऐसे हालत बन जाते हैं कि सब्जी बनाने वाली कढ़ाई काली हो जाती हैं और जब सफाई करने की बारी आती हैं तो पसीने छूट जाते हैं। कढ़ाई पर ये जले निशान, जिद्दी दाग आसानी से नहीं छूट पाते हैं। साधारण सर्फ इन्हें हटाने में नाकाम साबित होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आऐ हैं जिनकी मदद से आपका काम आसान बनाते हुए काली हो चुकी कढ़ाई को साफ़ किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

cleaning tips of burnt utensils,household tips

टमाटर का रस आएगा काम

सुनने में शायद आपको अजीब लगेगा मगर जली हुई कढ़ाई को साफ करने में टमाटर का रस कारगर माना गया है। इसके लिए कढ़ाही में 1 कटोरी टमाटर का रस और पानी डालकर 1-2 मिनट गैस पर रखें। पानी गर्म होने पर स्टील के स्क्रबर से कढ़ाई को रगड़ते हुए साफ करें। बाद में ताजे पानी से धो लें। इससे आपकी कढ़ाई एकदम साफ और चमकदार नजर आएगी।

बेकिंग सोडा

आप जली कढ़ाई को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कढ़ाई में 1 चम्मच बेकिंग सोडा, 1 चम्मच नींबू और जरूरत अनुसार गर्म पानी डालकर कुछ देर अलग रख दें। उसके बाद स्टील के स्क्रबर से कढ़ाई को रगड़ते हुए साफ करें। इससे कढ़ाई पर जमी गंदगी साफ होकर एकदम नई जैसी दिखाई देगी।



cleaning tips of burnt utensils,household tips

बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट से करें साफ

आप जली हुआ कढ़ाई को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कढ़ाही में 2-3 गिलास पानी डालकर गर्म करें। अब इसमें 2 चम्मच डिटर्जेंट, 1 चम्मच नमक और 1/2 नींबू का रस डालकर करीब 5 मिनट तक उबालें। पानी को इतना उबालें कि कढ़ाई के ऊपरी कोने तक आ जाए। इससे इसपर जमी काली परत साफ होने में मदद मिलेगी। अगर कढ़ाई पीछे से भी गंदी हैं तो इस मिश्रण को किसी बड़े बर्तन में डालें। फिर 15 मिनट तक कढ़ाई को उसमें डुबो दें। इसके बाद 1-1 चम्मच बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट मिलाएं। फिर सेंड पेपर पर इस मिश्रण को लगाकर कढ़ाई साफ करें। बीच-बीच में गर्म पानी का इस्तेमाल करते रहे। इससे आपकी जली हुई कढ़ाई साफ हो जाएगी।

नमक करें इस्तेमाल

अक्सर ज्यादा बार कढ़ाई इस्तेमाल करने से उसपर कालापन जमने लगता है। इसे साफ करने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कढ़ाही में 1 चम्मच नमक और जरूरत अनुसार पानी डालकर गर्म करें। पानी में उबाल आने पर इसे बर्तन धोने वाले स्टील के ब्रश से साफ करें। इससे कढ़ाई पर लगे हल्के दाग साफ होने में मदद मिलेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com