‘वर्क फ्रॉम होम’ के लिए ये 7 डेस्टिनेशन बन सकती हैं बेहतरीन ऑप्शन
By: Ankur Wed, 01 Dec 2021 11:27:08
कोरोना के इस दौर में ‘वर्क फ्रॉम होम’ अभी भी जारी हैं जिसमें घर पर बैठकर अपने ऑफिस का काम किया जा सकता हैं। कई लोग जहां घर में बंद होकर काम कर रहे हैं तो वहीँ कई लोग पहाड़ियों या खूबसूरत जगहों में दिन गुजार ‘वर्क फ्रॉम होम’ कर रहे हैं। कई लोग वर्क फ़्रॉम होम के लिए अभी भी बेहतर जगह की तलाश कर रहे हैं, जहां वह प्राकृतिक ख़ूबसूरती के बीच ना सिर्फ़ रह सकें, बल्कि स्ट्रेस को भी दूर कर पायें। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे है जो ‘वर्क फ्रॉम होम’ के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।
मसूरी, उत्तराखंड
मसूरी को हिल स्टेशनों की रानी के रूप में जाना जाता है। मसूरी को 2015 में एक मुफ्त वाईफाई शहर घोषित किया गया था। ये इसे रिमोट के रूप से काम करने के लिए सबसे ज्यादा मांग वाली जगहों में से एक बनाता है। उत्तराखंड में स्थित ये शहर लोगों को हिमालय की पहाड़ियों की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए काम करने में सक्षम बनाता है।
जिभी, हिमाचल प्रदेश
उत्तराखंड के अलावा, हिमाचल प्रदेश को पहाड़ियों के राज्य के रूप में जाना जाता है और अगर आप प्रकृति की गोद में आराम करने के लिए कुछ समय बिताना चाहते हैं तो जिभी एक आइडियल ऑप्शन होगा। हिमाचल प्रदेश में एक छिपा हुआ रत्न, जिभी लुभावनी है और काम के चाओस के बीच लोगों को हिमालय की हरी-भरी पहाड़ियों का एक शांत दृश्य प्रदान करता है। ये ऑफबीट जगह विजिटर्स को मीठे पानी से घिरे एक गर्म कॉटेज में रहने का मौका प्रदान करता है, जिससे ये आराम करने और शांति से भीगने के लिए एक आइडियल जगह बन जाता है।
ऋषिकेश, उत्तराखंड
अगर आप सस्ती जगह की तलाश कर रही हैं तो ऋषिकेश बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। नदी और पहाड़ों के बीच बसा इस शहर के दिल्ली से बेहद क़रीब होने की वजह से ज़्यादातर लोग इस जगह को अपना वर्कस्टेशन बना चुके हैं। अगर ख़ुद की इंटरनेट सुविधा बना लें, तो आपको सिर्फ़ कमरे और खाने की व्यवस्था करने की आवश्यकता होगी। 8 से 12 हज़ार के बीच आप ऋषिकेश में रूम रेंट पर ले सकती हैं और सुकून से ऑफ़िस का काम कर सकती हैं। अगर आपको खाना घर पर नहीं बनाना तो आप बाहर खा सकती हैं, जिसके चार्जेस बेहद पॉकेट फ़्रेंडली हैं।
माउंट आबू, राजस्थान
राजस्थान में महलों के अलावा कई ख़ूबसूरत जगहें हैं, जहां आप प्राकृतिक नज़ारों का आनंद ले सकती हैं। उन्हीं में से एक है माउंट आबू, जो एक हिल स्टेशन है। बता दें कि हिमाचल और ऋषिकेश जैसी जगहों से अलग प्लेस की तलाश कर रही हैं तो माउंट आबू जा सकती हैं। यहां कई होटल मिल जाएंगे, जो खाने-पीने के अलावा वाई-फ़ाई और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराते हैं। ख़ास बात है कि माउंट आबू को अपना वर्क स्टेशन बनाने पर आप वीकेंड पर आसपास की जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकती हैं, लेकिन कोरोना के माहौल में सुरक्षा को ध्यान में रखकर।
शिलांग, मेघालय
शिलांग, उत्तर पूर्व भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है और शिलांग उन प्रोफेशनल्स के लिए एक आइडियल जगह है जो देश के उत्तर पूर्वी बेल्ट को खोजना और जानना चाहते हैं। अपने सुखद मौसम और शांति के साथ, इस विचित्र हिल स्टेशन को देश के साथ अपनी समानता की वजह से पूर्व का स्कॉटलैंड उपनाम दिया गया है।
वर्कला, केरल
पहाड़ियों के अलावा, अगर आप भी बीचेज को पसंद करने वाले व्यक्ति हैं तो एक अच्छे दृश्य वाले बैकड्रॉप और बीच पर उठती लहरों के बीच आपको शांति से काम करने की जरूरत है। वर्कला उसके लिए एकदम सही जगह है। अरब सागर के मोती के रूप में ये जाना जाता है, ये राज्य में एक छिपा हुआ टूरिस्ट जेम है जो अपने जीवंत समुद्र तट जीवन और वाटर स्पोर्ट एक्टिविटीज के लिए फेमस है। वर्कला अपने लंबे चमचमाते बीचेज के लिए फेमस है।
मासीनागुडी, तमिलनाडु
वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए एक खुशी की बात है, मसीनागुडी प्रकृति के एकांत से घिरा हुआ है। इस डेस्टिनेशन में वाइल्डलाइफ होमस्टे एक पसंदीदा ऑप्शन है और इनमें से ज्यादातर होमस्टे तेज इंटरनेट ऑप्शन प्रदान करते हैं। डेस्टिनेशन एक रिच फॉरेस्ट रिजर्व है और उन लोगों के लिए ज्यादा रिकमेंडेड है जो प्रकृति और वाइल्डलाइफ से जुड़ना चाहते हैं।
ये भी पढ़े :
# ताजमहल के अलावा ये भी है आगरा में घूमने की जगहें, जानें और बनाए अपना प्लान
# बरेली: रिटायर्ड बैंककर्मी के बेटे की सिर कुचलकर हत्या, दो ट्रकों के बीच मिला शव
# सर्दियों में होंठ का फटना है स्वाभाविक, इन 7 उपायों की मदद से दूर करें यह परेशानी
# हेयर कलर के बाद की गई ये 5 गलतियां बर्बाद कर सकती हैं बालों का रंग, रखें सावधानी
# कुंबले ने बताया पंजाब से क्यों अलग हुए राहुल, चहल के लिए ये क्या बोल गए हॉग, माइकल वॉन को कोविड-19