ट्रेवलिंग में इन चीजों को शामिल कर रोमांटिक बनाए पार्टनर संग अपना सफर

By: Ankur Thu, 06 May 2021 3:20:57

ट्रेवलिंग में इन चीजों को शामिल कर रोमांटिक बनाए पार्टनर संग अपना सफर

अपने पार्टनर के साथ घूमने का मजा सभी लेना चाहते हैं ताकि उनके बीच में और नजदीकियां आए और प्यार मजबूत हो। पार्टनर संग घूमने वाला यह समय बेहद खास और यादगार साबित होता हैं। लेकिन कई बार ट्रिप पर पार्टनर्स को बोरियत का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में आपको अपने सफर में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जिसमे आपको एक-दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करने को मिले और घूमने का मजा आए। आज इस कड़ी में हम आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से पार्टनर संग ट्रिप को रोमांटिक बनाया जा सकता है।

travel tips,travel tips in hindi,make trip romantic ,ट्रेवल टिप्स, ट्रेवल टिप्स हिंदी में, रोमांटिक ट्रिप

रोड ट्रिप के ले सकते हैं मजे

अगर आप छोटे समय में अपने पार्टनर संग रोमांटिक पल बिताना चाहते हैं, तो आप रोड ट्रिप पर जा सकते हैं। दिल्ली के आसपास रहने वाले कपल भरतपुर, अलवर, चंडीगढ़, नीमराना और आगरा जैसी जगहों पर रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। ये समय भी आपके और आपके पार्टनर के लिए बेहद रोमांटिक हो सकता है। इन यादों को आप तस्वीरों में भी समेट सकते हैं।

समुद्र किनारे जा सकते हैं

अगर आप अपने पार्टनर संग रोमांटिक पल बिताने चाहते हैं, तो आप समुद्र किनारे जा सकते हैं। यहां आप समुद्र किनारे होने वाली एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं, वॉटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं और एक-दूसरे के साथ मस्ती भरा समय बिता सकते हैं। समुद्र किनारे आप अपने पार्टनर से दिल की बात कह सकते हैं, वहां साथ में लंच कर सकते हैं आदि।

travel tips,travel tips in hindi,make trip romantic ,ट्रेवल टिप्स, ट्रेवल टिप्स हिंदी में, रोमांटिक ट्रिप

कैंपिंग कर सकते हैं

आप पार्टनर संग जब घूमने जाते होंगे, तो होटल में ठहरते होंगे। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप रोमांटिक पल बिताएं तो आप अपने पार्टनर संग कैंपिंग कर सकते हैं। रात में कैंप में रूकना, बाहर के हसीन नजारों का आनंद लेना, बोर्न फायर के मजे लेना, टिमटिमाते तारों के बीच टहलना आदि के मजे आप ले सकते हैं।

हाइकिंग कर सकते हैं

आप अपने पार्टनर संग हाइकिंग के मजे भी ले सकते हैं। पार्टनर संग उंचे-ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ना, ऊंचे-नीचे रास्तों पर पार्टनर का हाथ थामे आप चल सकते हैं। आप सारे तनाव भूलकर अपने पार्टनर संग हरी-भरी वादियों और झरनों को निहार सकते हैं। अपने पार्टनर संग हाइकिंग करके ऊंचे पहाड़ों पर जाकर समय गुजारना भी काफी रोमांटिक हो सकता है।

ये भी पढ़े :

# परिवार संग घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 4 जगहें, अध्यात्म के साथ भरपूर मस्ती

# उत्तराखंड के इन गांवो में बिताए गर्मियों की छुट्टियां, मन मोह लेगा यहां का वातावरण

# पर्यटन के लिए बेहतरीन हैं मेघालय, बनाए यहां की इन 4 जगहों पर घूमने का प्लान

# इन मंदिरों के लिए भी जाना जाता हैं गोवा, युवाओं के साथ बुजुर्ग भी ले सकते हैं घूमने का मजा

# सुकून और शांति का अहसास करवाएगा हिमाचल की इन 4 झीलों का भ्रमण, बनाए घूमने का प्लान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com