हैदराबाद के इन मशहूर बजारों से जरूर करें शॉपिंग, लॉकडाउन के बाद बनाए घूमने का प्लान

By: Ankur Fri, 14 May 2021 4:10:17

हैदराबाद के इन मशहूर बजारों से जरूर करें शॉपिंग, लॉकडाउन के बाद बनाए घूमने का प्लान

कोरोना के इस कहर के बीच सभी अपने घरों में कैद हैं और बाहर घूमने-फिरने नहीं जा पा रहे हैं। जो कि सुरक्षा के लिहाज से बहुत उचित हैं। लेकिन इस कोरोना कहर समाप्त होने के बाद सभी मन को हल्का करने के लिए घूमने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में अगर आप हैदराबाद घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए हैदराबाद के कुछ ऐसे मशहूर बाजारों की जानकारी लेकर आए हैं जहां से आप किफायती खरीददारी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन बाजारों के बारे में।

tourist places,hyderabad tourist places,hyderabad markets ,पर्यटन स्थल, हैदराबाद पर्यटन स्थल, हैदराबाद के बाजार

मोजाम जाही बाजार

हैदराबाद में स्थित इस मोजाम जाही बाजार का नाम निजाम मीर उस्मान अली खान के बेटे मोज्जाम जा बहादुर के नाम पर रखा गया। ये बाजार खासतौर पर फलों के लिए जाना जाता है। यहां लोग दूर-दराज से फल खरीदने आते हैं। इसके अलावा यहां सूखे मेवे, इत्र, चिकन और गोट मीट भी मिलता है।

बेगम बाजार

बेगम बाजार भी हैदराबाद के मशहूर बाजारों में से एक है और ये लगभग 150 साल पुराना है। अगर आप हैदराबाद घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जाना न भूलें। यहां से आप सजावट का सामान, इत्र, लोकल चीजें, ज्वेलरी आदि खरीद सकते हैं।

tourist places,hyderabad tourist places,hyderabad markets ,पर्यटन स्थल, हैदराबाद पर्यटन स्थल, हैदराबाद के बाजार

लाड बाजार

हैदाराबाद में स्थित चारमीनार के पास मौजूद है ये लाड बाजार, जिसे चूड़ी बाजार के नाम से भी जाना जाता है। यहां खासतौर पर महिलाओं का सामान ज्यादा मिलता है। चूड़ियां, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, रेशम की साड़ियां, इत्र, बर्तन आदि सामान यहां मिलता है। हैदराबाद आने वाले पर्यटक इस बाजार में जरूर जाते हैं।

कोटि बाजार

हैदराबाद में स्थित कोटि बाजार ब्रिटिश शासन के समय से ही मशहूर है। इस कोटि बाजार को रेजिडेंसी मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपको हैंडबैग, फुटवियर, ज्वेलरी, घर का सामान आदि मिल जाएगा।

ये भी पढ़े :

# एडवेंचर के लिए पार्टनर के साथ इन शहरों का करें रुख, स्पेंड कर सकते हैं क्वालिटी टाइम

# सोलो ट्रैवलिंग : गर्ल्स को रास आएंगे देश के ये 10 पर्यटन स्थल, सुरक्षा पर नहीं संदेह!

# कश्मीर घाटी : बरबस ही अपनी ओर खींचती हैं हरी-भरी वादियां, इन जगहों की सैर से न चूकें...

# परिवार का खास हिस्सा बन जाते हैं पेट्स, सफर में ले जाएं साथ तो इन बातों का रखें ख्याल

# छुट्टियों में सैर-सपाटा का मजा ही कुछ और है...जाने से पहले इन बातों पर चिंतन-मनन जरूरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com