बना रहे हैं गोवा घूमने का प्लान, जान लें क्या मिलेगा आपको यहां मुफ्त में

By: Ankur Fri, 24 Dec 2021 11:23:01

बना रहे हैं गोवा घूमने का प्लान, जान लें क्या मिलेगा आपको यहां मुफ्त में

सर्दियों का मौसम जारी हैं जिसे घूमने के लिहाज से बेहतरीन माना जाता हैं, खासतौर से इन दिनों में लोग गोवा घूमने जाना पसंद करते हैं। परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ गोवा घूमने का अपना अलग ही मजा हैं। कई लोग गोवा घूमने का प्लान सिर्फ इसलिए कैंसिल कर देते हैं कि उन्हें लगता हैं कि वहां हर चीज की कीमत लगेगी और घूमना महंगा पड़ जाएगा। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको गोवा की उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो यहां मुफ्त में की जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में जो मुफ्त में गोवा में की जा सकती हैं।

travel tips,goa trip,trevel guide

फ्री में घूमें गोवा फोर्ट

गोवा समुद्र के अलावा फोर्ट के लिए भी प्रसिद्ध है। नए साल पर आप गोवा के फोर्ट को आप भी में घूम सकते हैं। यहां छापोरा फोर्ट, तिराकल फोर्ट, कॉरजुम फोर्ट रेस मैगोस फोर्ट, मॉर्मुगाव फोर्ट जा सकते हैं। एडवेंचर के लिए ये एकदम परफेक्ट हैं।

travel tips,goa trip,trevel guide

गोवा के चर्च

गोवा में कई ऐतिहासिक चर्च हैं। देश का सबसे पुराना चर्च बॉम जीसस भी गोवा में ही स्थित है। आप गोवा के इस चर्च में जा सकते हैं। वहीं सी कैथेड्रल, चर्च ऑफ सेंट फ्रांसिस, चर्च ऑफ सेंट सेजेटन, मै डी डियस चर्च को आप फ्री में घूम सकते हैं।

travel tips,goa trip,trevel guide

गोवा के वाॅटरफाॅल फ्री में करें विजिट

गोवा के बीच के अलावा आप यहां के वाॅटरफाॅल में भी फ्रेश हो सकते हैं। गोवा में स्थित दूध सागर जलप्रपात में आप नेचक को फ्री में महसूस कर सकते हैं और एंजाॅय कर सकते हैं।

travel tips,goa trip,trevel guide

बीच पर मस्ती

गोवा के बीच आपके लिए खेल के मैदान हैं! उत्तर में अरामबोल बीच से लेकर दक्षिण में कैनकोना बीच तक रेत के मैदान, दिन भर धूप का आनंद लें और जब भी आपका मन चाहे, ठंडा होने के लिए समुद्र में स्विमिंग का मज़ा लें। निशानी के रूप में घर ले जाने के लिए कुछ सीप जमा कर सकते हैं और सूर्यास्त का नज़ारा देखकर अपनी शाम भी सुहानी कर सकते हैं।

travel tips,goa trip,trevel guide

गोवा की नाइटक्लब पार्टी फ्री

गोवा अपनी नाइट पार्टी लाइफ के लिए भी फेमस है। आप यहां मुफ्त में नाइट क्लब पार्टीज को एन्जाॅय कर सकते हैं। शाम को संमदर किनारे रेत पर ये पार्टींज होती हैं। जहां आप बागा, पालोलम, आरामबोल बीच पर नाइट पार्टी का आनंद ले सकते हैं।

travel tips,goa trip,trevel guide

गोवा में फ्री ट्रेकिंग

गोवा का काफी सुंदर है। यहां कि प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। इसी सुंदरता के बीच आप दूधसागर के पास स्थित मोलेम नेशनल पार्क को घूम सकते हैं। यहां के वनों के शानदार नजरों का मजा ले सकते हैं। आप भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण्य से ट्रेकिंग करके कृष्णपुर घाटी की सैर कर भी सकते हैं।

travel tips,goa trip,trevel guide

वीवा कार्निवाल

हर साल फरवरी में आयोजित होने वाला गोवा कार्निवाल गोवा की संस्कृति और परंपरा का प्रमुख फेस्टिवल है, जो गोवा की सबसे टॉप चीज़ों में से एक है। परेड के रूप में फेस्टिवल का मज़ा लें जहां रंग-बिरंगे परिधानों में लोग सड़कों पर निकलते हैं, साथ में सिंगर, डांसर और परफॉर्मर भड़कीली ड्रेस में अपने जलवे बिखेरते हैं। यह तीन दिवसीय महोत्सव उत्साह और उमंग का एक अद्भुत नज़ारा पेश करता है!

ये भी पढ़े :

# त्वचा की खोई रंगत को वापस दिलाएंगे ये 7 नैचुरल क्लींजर, बरकरार रहेगी नमी

# उर्फी जावेद की नई ड्रेस देख लोगों के उड़े होश, बोले - चूहे ने कतर लिया या कुत्ता पीछे पड़ गया

# इन 6 गलतियों की वजह से इंटरमिटेंट फास्टिंग के बावजूद नहीं हो पाता वजन कम, रखें ध्यान

# देश में आज मिले 42 नए ओमिक्रॉन मरीज, महाराष्ट्र में 100 के पार हुआ आंकड़ा

# रहाणे, श्रेयस या हनुमा के सवाल पर ऐसा बोले राहुल! मैक्ग्रा को पसंद नहीं आ रहा याराना, इन्हें दिया दोष

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com