गोवा घूमने का बना रहे प्लान, अपनी पैकिंग में इन चीजों को करे शामिल, सुहाना होगा सफर

By: Karishma-H Thu, 15 Dec 2022 7:16:55

गोवा घूमने का बना रहे प्लान, अपनी पैकिंग में इन चीजों को करे शामिल, सुहाना होगा सफर

भारत में अगर हम घूमने को निकले तो गोवा यक़ीनन एक बेहतरीन जगह है। लेकिन जरा सोचें, कि आप गोवा जाने के लिए बेहद एक्साइटेड हों और आप वहां चली भी जाएं, लेकिन वहां जाकर आपको पता चले कि जिन चीजों की आपको वहां पर जरूरत है, वह तो आपके बैग में है ही नहीं। ऐसे में आपको काफी बुरा लगेगा। कुछ ऐसा ही एक्सपीरियंस कई लोगों का रहा होगा। लोग मौसम के अनुसार गोवा का ट्रिप प्लान नहीं करते है और कई बार वहां जाकर महसूस करते है कि ये लाना चाहिए था या वो लाना चाहिए था। ट्रेवलिंग के समय पैकिंग में कई गलतियों से आपको काफी गुस्सा आता है। लेकिन हम आपके लिए इस समस्या को दूर करने का एक आसान तरीका बताने है। ऐसे में अगर आप भी गोवा ट्रिप पर जाने का मन बना रहे हैं तो इन चीजों को पैक करना बिल्कुल भी न भूलें।

planning for goa,do not forget to include these things in your packing,holiday,travel,tourism,goa trip,holidays in goa

शॉर्ट्स और कॉटन कपड़े

जैसा कि आपको बता दे कि गोवा का मौसम ना तो ज्यादा ठंडा ना ही ज्यादा गर्म होता है। ऐेसे में आप गोवा ट्रिप में शॉर्ट्स और कॉटन वियर कैरी करें। गोवा एक ऐसी जगह है, जहां पर आप चिल कर सकती हैं और आराम से घूम सकती हैं। इसलिए गोवा के ट्रिपमें शॉर्ट्स कैरी करना अच्छा विचार है।

planning for goa,do not forget to include these things in your packing,holiday,travel,tourism,goa trip,holidays in goa

फुटवियर

अगर आप गोवा जा रही हैं तो आपको अपने पैकिंग बैग में फुटवियर जरूर शामिल करें। आपको फ्लिप फ्लॉप जरूर ले जाना चाहिए। क्योंकि गोवा में समुद्र तटोंपर रेत में फ्लिप फ्लॉप से बेहतर फुटवियर दूसरा कोई हो ही नहीं सकता। वहां पर जूतों में चलना आपके लिए काफी मुश्किल भरा हो सकता है और अगर पानी में आपके जूते गीले हो जाएंगे तो आपको और भी ज्यादा परेशानी होगी।

planning for goa,do not forget to include these things in your packing,holiday,travel,tourism,goa trip,holidays in goa

स्विमसूट/स्विमवियर

गोवा अपने बीचेस के लिए काफी फेमस है। अगर आप गोवा जाने का प्लान कर रहे है तो अपने साथ स्विमवियर रखना ना भूले।इसलिए अगर आप गोवा जाकर स्विमिंग का लुत्फ उठाना चाहती हैं तो स्विमवियर को अपने बैग में जगह जरूर दें।

planning for goa,do not forget to include these things in your packing,holiday,travel,tourism,goa trip,holidays in goa

सनग्लासेस

गोवा जाते समय सनग्लासेस कैरी करना भी अच्छा विचार है। इससे आपको दो फायदे होंगे। सबसे पहले तो सनग्लासेस की मदद से आप सूरज की किरणों से अपनी आंखों की रक्षा कर पाएंगी। दूसरा, ट्रिप में इससे आपको कूल लुक भी मिलेगा।

planning for goa,do not forget to include these things in your packing,holiday,travel,tourism,goa trip,holidays in goa

सनस्क्रीन/ सन प्रोटेक्शन लोशन

गोवा जाते समय आपको अपने बॉडी टाइप के अनुरूप सनस्क्रीन रखना ना भूले। ऐसे मेंअगर आप चाहती हैं कि गोवा से वापिस आने के बाद आपको सनबर्न, अन इवन स्किन या अन्य स्किन संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े तो सनस्क्रीन को कैरी करना बिल्कुल भी न भूलें। गोवा में ज्यादातर लोग बीच पर आते है,और रिलैक्स करते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही मन बना रही हैं तो सनस्क्रीन लगाए बिना बाहर न निकलें। यह आपकी स्किन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। यह एक ऐसी चीज है, जो आपकी पैकिंग लिस्ट में पहले नंबर पर होनी चाहिए।

planning for goa,do not forget to include these things in your packing,holiday,travel,tourism,goa trip,holidays in goa

फर्स्ट एड किट

चूंकि दुर्घटना कभी भी और कहीं पर भी हो सकती हैं, इसलिए ट्रिप पर जाते समय एक छोटी फर्स्ट एड किट जरूर अपने साथ बैग में रखें। जिसमें आप बैंडेज, एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन और कुछ जरूरी दवाएं जरूर रखें। अगर आपको किसी तरह की हेल्थ समस्या है, जैसे एलर्जी या सर दर्दआदि तो उसकी दवाई भी अपने साथ जरूर लें।

planning for goa,do not forget to include these things in your packing,holiday,travel,tourism,goa trip,holidays in goa

हैट्स या कैप

गोवा में लोग अपनाज्यादातर समय बीचेस पर बिताते है, ऐसे में सूरज की सीढ़ी किरणे आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकती है।इसलिए अपने बालों और चेहरे को सनबर्न से बचाने के लिए हैट्स का इस्तेमाल जरूर करें। आप चाहें तो अपने लुक में एक्सपेरिमेंट करने के लिए अलग-अलग स्टाइल के हैट्स को पैक कर सकती हैं।

planning for goa,do not forget to include these things in your packing,holiday,travel,tourism,goa trip,holidays in goa

पावर बैंक

चूंकि इन दिनों फोन हर किसी की बेसिक जरूरत है और अगर आप गोवा जाने के बाद पूरा दिन बाहर घूमने का प्लान बना रही हैं तो हो सकता है कि फोन की बैटरी आपको बीच में ही धोखा दे दे। ऐसे में पावर बैंक ले जाना अच्छा रहेगा। इसलिए इसे भी बैग में जरूर पैक करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com