भारत के सबसे रोमांटिक स्थानों में से एक है तमिलनाडु, जानें यहां की परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन
By: Ankur Mon, 17 July 2023 10:03:31
जब भी कभी भारत में पर्यटन की बात की जाएं, तो इसके दक्षिणी हिस्से को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हैं। दक्षिण भारत में एक से बढ़कर एक पर्यटक स्थान हैं जो सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहां की इन्हीं खूबसूरत राज्यों में से एक हैं तमिलनाडु जिसे सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की भूमि कहा जाता हैं। प्राचीन पहाड़ियां, झिलमिलाती झीलें, एक लंबी तटरेखा, सुंदर मंदिर, हरे-भरे परिदृश्य, वन्यजीव अभयारण्य, एक समृद्ध संस्कृति, रंगीन रीति-रिवाज, और परम्पराएं इन सभी के साथ तमिलनाडु को रोमांटिक स्थानों के लिए भी जाना जाता हैं। आज हम आपको तमिलनाडु की कुछ ऐसी रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी हनीमून के लिए पहुंच सकते हैं।
कोडाइकनाल
कोडाइकनाल तमिलनाडु की एक ऐसी जगह है जिसे सैलानी बहुत पसंद करते हैं। दक्षिण-भारत में इसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। कई लोग इसे 'वनों का उपहार' या हिल स्टेशन की राजकुमारी के नाम से भी जानते हैं। ऐसे में अगर आप तमिलनाडु में हनीमून का प्लान बना रहे हैं तो कोडाइकनाल जा सकते हैं। यहां की खूबसूरती हर किसी का दिल जीत लेती है। इस खूबसूरत पहाड़ी पर आने के बाद यहां से जाने का दिल ही नहीं करेगा। मनमोहक पहाड़, हरियाली वादियां, नीले घुमड़ते बादल सैलानियों को दीवाना बनाने के लिए पर्याप्त हैं। यहां आप पार्टनर के साथ कोडाइकनाल झील, कोकर्स वॉक, ब्रायंट पार्क जैसे सिल्वर कास्केड वॉटरफॉल जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। पहाड़ों के बीच में मौजूद होटल्स या गेस्ट हाउस में आप बहुत कम पैसे में रूम भी बुक कर सकते हैं।
कन्याकूमारी
भारतीय मुख्य भूमि का सबसे दक्षिणी छोर और बंगाल की खाड़ी, हिंद महासागर और अरब सागर के 'संगम' का बिंदु, कन्याकुमारी तमिलनाडु में लोकप्रिय हनीमून स्थानों में से एक है। यहां की संस्कृति, सूर्योदय और सूर्यास्त का भव्य नजारा और इसके भव्य समुद्र तट आप दोनों को मंत्रमुग्ध कर सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ आप धार्मिक स्थल भी जा सकते हैं जैसे तिरुचेंदूर मंदिर। साथ ही आप दोनों वट्टाकोट्टई किले पर कुछ शांत समय भी बिता सकते हैं। थिरापराप्पु जलप्रपात, विवेकानंद रॉक मेमोरियल, थन्नुमलयन मंदिर, थिरावल्लुवर प्रतिमा, कुमारी अम्मन मंदिर, पद्मनाभपुरम पैलेस, कन्याकुमारी बीच, आदि यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।
कुन्नूर
तमिलनाडु में हनीमून मनाने के लिए इससे बेहतरीन कई और जगह नहीं हो सकती है। जी हां, निलगिरी हिल स्टेशन्स में शामिल यह स्थान चुनिंदा हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है। निलगिरी पहाड़ियों और यहां मौजूद कैथरीन वॉटरफॉल के मनोरम दृश्य के बीच हनीमून मनाने का एक अलग ही मज़ा होगा। समुद्र तल से लगभग 1 हजार से अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद यह स्थान यक़ीनन आपके हनीमून में चार चांद लगाने के लिए काफी है। कुन्नूर में आप पार्टनर के साथ सिम्स पार्क, हिडन वैली, कट्टी वैली व्यू पॉइंट और डॉल्फिन नोज जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने भी जा सकते हैं। आपको बता दें कि कट्टी वैली में आप बहुत कम पैसे में रूम भी बुक कर सकते हैं।
ऊटी
तमिलनाडु की इस जगह से लगभग हर कोई वाकिफ होगा। अगर आप वाकिफ नहीं है तो आपको बता दें कि प्रेमियों के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है। शायद इसलिए ऊटी को 'पहाड़ियों की रानी' भी कहा जाता है। ऊटी कपल्स और हनीमून के लिए भी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। ऊटी में चलने वाली टॉय ट्रेन कपल्स के लिए मनोरम दृश्यों का आनंद लेने की भी सुविधा देती है। यहां की वादियों में पार्टनर संग यादगार पल बिता सकते हैं। ऊटी की वादियों में घूमने के साथ-साथ यहां आप कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। ऊटी में ठहरने के लिए कॉटेज या होटल्स भी बहुत कम पैसे में मिल जाते हैं। डोड्डाबेट्टा माउंटेन पीक, ऊटी लेक, माउंटेन टॉय ट्रेन, गवर्नमेंट रोज गार्डन, एवलांच लेक, मुकुर्ती नेशनल पार्क, एमराल्ड लेक, स्टीफन चर्च, ऊटी का गवर्नमेंट म्यूजियम, बॉटनिकल गार्डन आदि यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।
मेघमलाई
मेघमलाई अपने 'उच्च लहरदार पहाड़ों' के लिए जाना जाता है, मेघमलाई तमिलनाडु के थेनी जिले में स्थित एक खूबसूरत पहाड़ी क्षेत्र है। यहाँ कपल्स आसपास प्राकृतिक की खूबसूरती में छाए हुए बादलों का आनंद ले सकते हैं। पश्चिमी घाट में स्थित मेघमलाई ठंडी और धुंधली पर्वत श्रृंखलाओं और हरी-भरी हरियाली और वन्य जीवन के लिए सबसे प्रसिद्ध है। कुछ शांत जगह की तलाश के लिए मेघमलाई एकदम बेस्ट है। राजमार्ग बांध, राजमार्ग झील, मनालार बांध, दीप कुंबम घाटी और गांव, ऊपरी मनालार एस्टेट, वट्टापरराय, वेन्नियार चाय एस्टेट, इरावागलर बांध, महाराजा मेट्टू आदि यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।
येलागिरी हिल्स
बेंगलुरु से लगभग 178 किसी दूरी पर मौजूद येलागिरी हिल्स हनीमून मनाने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है। अन्य जगहों के मुकाबले यहां बहुत शांति रहती है इसलिए कपल्स भी सबसे अधिक पहुंचते रहते हैं। येलागिरी हिल्स की हरियाली और सुहावना आपके हनीमून में चार चांद लगाने का काम कर सकते हैं।
कोवलम
तमिलनाडु के अन्य आकर्षक हनीमून स्थलों में कोवलम, या कोवेलोंग बीच शामिल है। महाबलीपुरम और चेन्नई शहरों के बीच स्थित, कोवलम समुद्र तट उन जोड़ों के लिए आदर्श है जो समुद्र तट पर पैरासेलिंग , नाव नौकायन, वॉटर स्कीइंग और विंडसर्फिंग सहित जल क्रीड़ा और साहसिक गतिविधियों में शामिल होने के इच्छुक हैं। यहां आप समुद्र तट के आसपास विभिन्न एकांत और शानदार किलों में घूमने जा सकते हैं और गोपनीयता का आनंद ले सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# कान में जमा वैक्स बन सकता हैं बहरेपन का कारण, इन उपायों से करें इनकी सफाई
# कॉलेज में दिखना है स्टाइलिश तो करें इन फैशन टिप्स को फॉलो
# ऐतिहसिक घटनाओं का गवाह रह चुका है हरियाणा, जाएं तो जरूर करें इन 10 जगहों की सैर
# विदेश यात्रा की सोच रहे हैं तो बनाएं बांग्लादेश घूमने का प्लान, करें इन जगहों की सैर
# लड़कियों के इन इशारों पर दें ध्यान, देखते ही समझ जाएं आपसे हो गया है उसे प्यार