करने वाले है पहली बार विदेश यात्रा तो जरूर ध्यान मे रखे ये बाते, घूमने का आएगा भरपूर मजा

By: Neha_H Sat, 17 Dec 2022 7:58:37

करने वाले है पहली बार विदेश यात्रा तो जरूर ध्यान मे रखे ये बाते, घूमने का आएगा भरपूर मजा

विदेश यात्रा आज के समय में एक आम बात हो गयी है और हर कोई विदेश घूमने जाने का प्लान बनाता ही है। लेकिन विदेश घूमने जाने की पूरी और सही जानकारी यात्रा के लिए बहुत जरूरी होती है अगर आपकी जानकारी अधूरी है तो यह आपकी यात्रा के लिए एक गंभीर समस्या का कारण बन सकती है। क्योंकि हर देश के नियम-कानून, मुद्रा, दस्ताबेज और अन्य गतिविधियां अलग अलग होती है। इसीलिए विदेश यात्रा पर जाने से पहले कुछ आवश्यक चीजें जैसे उस देश के नियम कानून, संस्कृति, भाषा, फ़ूड, ट्रेवल, वीजा हैं जो विदेश यात्रा की योजना बनाते समय ध्यान में रखनी चाहिए।

if you are going to travel abroad for the first time then definitely keep these things in mind,holiday,travel,tourism

पासपोर्ट और वीजा

अगर आप घूमने के लिए विदेश यात्रा का प्लान बना रहे है, तो यात्रा की योजना बनाने से पहले अपने पासपोर्ट की समाप्ति तिथि की जांच अवश्य कर लें। आमतौर पर, आपका पासपोर्ट किसी विदेशी देश में प्रवेश करने से कम से कम छह महीने के लिए वैध होना चाहिए। इसके अलावा यह भी जांच लें कि जिस देश में आप यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, उसके लिए आपको टूरिस्ट वीजा की जरूरत है या नहीं। अगर उस देश में घूमने के लिए टूरिस्ट वीजा की जरूरत है तो पहले वीजा प्राप्त करें उसके बाद आगे की प्लानिग करें।

मेडिकल जांच और दवाईया

विदेश यात्रा पर जाने से पहले मेडिकल जांच करवाना बहुत जरूरी है, क्योंकि यात्रा के लिए आपका पूर्ण स्वस्थ होना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा आप जिस देश घूमने जा रहे है उस देश की बिमारियों के अनुरूप विशेष तौर पर टीके लगवये, और सुनिश्चित करें कि आप अपनी यात्रा के दौरान दैनिक रूप से आवश्यक दवाओं को अपने साथ लेकर जा रहे हैं।

if you are going to travel abroad for the first time then definitely keep these things in mind,holiday,travel,tourism

अपनी यात्रा के बारे में अपने बैंक को सूचित करें

विदेश यात्रा करने से पहले अपनी यात्रा के बारे में अपनी बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी को सूचित अवश्य करें। यदि बैंक आपकी विदेश यात्रा के बारे में बिना किसी नोटिस के विदेशी ट्रांसफर देखती है तो वे आपके कार्ड को फ्रीज कर सकते हैं। इसके अलावा यात्रा पर जाने से पहले अपने बैंक से अंतरराष्ट्रीय लेनदेन शुल्क के बारे में पूछताछ कर लें।

दस्तावेज


विदेश यात्रा में अपने पासपोर्ट, आईडी, वीजा और अन्य सभी आवश्यक सरकारी दस्तावेजों को अवश्य ले जाएं, जिनकी आवश्यकता आपको विदेश यात्रा पर होगी। इसके अलावा, अपने साथ हर समय अपने फ्लाइट टिकट, होटल कार्ड और अन्य यात्रा दस्तावेजों की एक कॉपी अवश्य साथ रखें।

if you are going to travel abroad for the first time then definitely keep these things in mind,holiday,travel,tourism

ज़रूरी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान

जैसा की हम जानते है दुनिया में अलग अलग और एक से बढकर एक न्यू टेक्नोलॉजी के बिजली उपकरण है। ऐसी स्थिति में आप अपनी यात्रा के दौरान अपने इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों जैसे अपने मोबाइल, लेपटोप के चार्जर व अन्य जरुरी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान साथ अवश्य ले जाएँ , क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के आभाव आपकी यात्रा को बाधित कर सकते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com