हनीमून के लिए कर रहे हैं किसी रोमांटिक जगह की तलाश, ये 9 लोकेशन रहेगी परफेक्ट

By: Ankur Tue, 13 Sept 2022 3:20:31

हनीमून के लिए कर रहे हैं किसी रोमांटिक जगह की तलाश, ये 9 लोकेशन रहेगी परफेक्ट

कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं और आपका होने वाला पार्टनर सही समय पर आपको मिल ही जाता हैं। जोड़ियां भले भगवान बनाते हैं, लेकिन इन्हें संभालना तो इंसान को ही होता हैं। कई बार रिश्ते में प्यार को बनाए रखने के लिए आपको कुछ अलग करना पड़ता हैं। खासतौर से शादी के बाद इसके लिए सभी हनीमून की प्लानिंग करते हैं। शादी के बाद एक ऐसा समय भी होता है जहां नवविवाहित जोड़े एक-दूसरे को जानने के इच्छुक होते हैं। जिसके लिए हनीमून से बेहतर कोई समय नहीं होता। आप इसके लिए किसी रोमांटिक जगह की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको देश की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

honeymoon destination in india,india travel

डलहौजी

हिमाचल प्रदेश में बसा डलहौजी हिल स्टेशन एक खूबसूरत और शानदार हनीमून डेस्टिनेशंस में से एक है। 5 पहाड़ों पर बसा ये शहर लगभग 14 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। चूंकि डलहौजी शहर ब्रिटिश गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी के नाम पर ही रखा गया है इसलिए यहां आपको ब्रिटिश आर्किटेक्चर ब्रिटिश की झलकियां आसानी से देखने मिल जाएंगी। चारों ओर पहाड़ों से घिरे इलाके में बीचोबीच बहती रावी नदी व इस खूबसूरत नजारे के साथ यहां कुदरत के कई और दिलचस्प नजारे देखने मिल जाएंगे। चीड़ के पेड़ों से गुजरते हुए मनमोहक नजारे, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और हरी-भरी वादियां, कुदरत के इस खूबसूरत और शानदार सफर की यादों को आप जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे।

honeymoon destination in india,india travel

नालदेहरा

नालदेहरा शिमला की चहल-पहल से दूर एक अनोखा हिल स्टेशन है। यहां का शांत माहौल, हरियाली और आकर्षक नजारा इस जगह की खूबसूरती को बयां करता है। पार्टनर के साथ किसी एडवेंचरस वॉक पर जाने के लिए ये एक बेहतरीन जगह है। यहां आप पार्टनर के साथ हॉर्स राइड का आनंद ले सकते हैं। जिप लाइनिंग के जरिए खूबसूरत वादियों का नजारा देख सकते हैं। यहां रहने के लिए आपको सस्ते में कॉटेज या होटेल रूम भी मिल जाएगा।

honeymoon destination in india,india travel

श्रीनगर

कश्मीर घाटी में बसा श्रीनगर भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है और खासकर हनीमून के लिए तो ये हमेशा से आइडियल डेस्टिनेशन रहा है। 1,700 मीटर ऊंचाई पर बसा ये शहर विशेष तौर पर झीलों और हाउसबोट के लिए जाना जाता है। कमल के फूलों से सुसज्जित डल झील पर कई खूबसूरत नावों पर तैरते घर हैं जिन्हें हाउसबोट कहा जाता है। श्रीनगर का सबसे बड़ा आकर्षण यहां की डल झील ही है, जहां सुबह से शाम तक रौनक ही रौनक नजर आती है। यहां मौजूद मुगल गार्डन इतने बेहतरीन और सुनियोजित ढंग से तैयार किया गया है कि मुगलों का उद्यान-प्रेम इनकी खूबसूरती के रूप में यहां आज भी झलकता है।

honeymoon destination in india,india travel

मैकलॉडगंज

अगर आप पहाड़ों के बीच बहते झरने के साथ हनीमून की फीलिंग लेना चाहते हैं तो मैकलॉडगंज एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां बर्फ से ढकी चोटियां, ठंडी हवाएं और जंगलों के बीच बने कुछ मॉडर्न आर्ट कैफे आपको एक अच्छा अनुभव देंगे। घूमने के लिए यहां नड्डी और भगसू फॉल जैसी कुछ अच्छी जगहें भी हैं। मैकलॉडगंज में आपका हनीमून 20 हजार रुपये में आराम से पूरा हो जाएगा।

honeymoon destination in india,india travel

कूर्ग

दक्षिण भारत के कुर्ग को स्कॉटलैंड के रूप में लोकप्रिय रूप से जाना जाता है। विशेष रूप से यह हनीमून जोड़ो के लिए एकदम सही स्थान है। घुमावदार पहाड़ी सड़कों, पहाड़ों पर प्राकृतिक हरे जंगलों के साथ अपने साथी का प्यार भरा हाथ इससे ज्यादा और कुछ रोमांटिक नहीं हो सकता कुर्ग जाने का सबसे सही समय जून से सितबंर माह तक होता है। यहां का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहता है। यहां इतनी हरियाली है कि आपका मन रम जाएगा। मैदानों और पहाड़ों पर बिछी घांस की हरी चादर पर जरूर दौड़ लगाना चाहेंगें। यंहा की विकराल छठा लोगों को यहां पर पहुंचने के लिये मजबूर कर देती है यहां पर ज्यादातर शातं और एंकात वातावरण होने के कारण युगल प्रेमियों के लिये अपने हनीमून का लुफ्त उठाने के लिये यह काफी अच्छा स्थल माना गया है।

honeymoon destination in india,india travel

केरल

केरल को कुदरत ने बड़ी खूबसूरती से संवारा है इसलिए हनीमून के लिए केरल सबसे उपयुक्त जगह है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, शानदार समुद्री किनारा, नारियल और खजूर के पेड़ों के झुरमुट के बीच में से नाव पर सवारी, चारों ओर हरियाली और बेहद खूबसूरत नजारे- ये सब हैं केरल की खूबसूरती की असली पहचान। इन रुमानी नजारों में प्यारभरे दिलों की धड़कनें बढ़ना स्वाभाविक हैं। अगर आप किसी हिल स्टेशन का मजा लेना चाहते हैं तो केरल में मुन्नार, पेरीमेड, इड्डुकी, लक्कडी, देवीकुलम जैसे खूबसूरत पहाड़ी इलाकों में से आप किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। अगर आपको समुद्री किनारों से खास लगाव है तो यहां मौजूद चुआरा बीच, कोवलम बीच, मरुदेश्वर बीच, बेकल बीच, वर्कला बीच और शांघमुघम बीच आपके लिए सही रहेंगे।

honeymoon destination in india,india travel

रानीखेत

खूबसूरत प्राकृतिक नजारे और शांत माहौल रानीखेत को एक खूबसूत हनीमून डेस्टिनेशन बनाते हैं। पक्षियों की चहचहाहट और हिमालय की चोटियों का आकर्षक नजारा रोमांस में मिठास घोलने का काम करते हैं। यहां जंगल से सटी सड़कों पर छोट स्टॉल्स पर आप हल्के स्नैक्स का आनंद ले सकते हैं। ट्रेकिंग पर जाने के लिए आपको यहां बहुत सुंदर-सुंदर जगहें मिल जाएंगी। यह शहर काफी साफसुथरा व व्यवस्थित है। रानीखेत में चारों तरफ हरी घास की चादर बिछी रहती है। पाइन के पेड़ यहां बहुतायत से पाए जाते हैं और यहां के जंगल काफी घने हैं। कई हिंदी फिल्मों में रानीखेत के प्राकृतिक सौंदर्य को दिखाया गया है। यहां न तो दूसरे शहरों की तरह भीड़भाड़ रहती है न ही कहीं प्रदूषण दिखता है।

honeymoon destination in india,india travel

मनाली

हनीमून के लिए सबसे उपयुक्त डेस्टिनेशंस में से एक है मनाली। चारों ओर हरियाली, खूबसूरत फूलों के बगीचे, बादलों को छूते पहाड़ जिनके बीच से कल-कल करते झरने, नैसर्गिक सुंदरता से परिपूर्ण मनाली नवविवाहितों के लिए एक शानदार और आकर्षक हनीमून स्पॉट है। कुल्लू घाटी में स्थित मनाली की वादियों की तो बात ही निराली है, जहां सर्दियों के मौसम में पूरे इलाके में बर्फ की सफेद चादर बिछ जाती है। अगर और अधिक रोमांच चाहते हैं तो मनाली के उत्तर में सोलांग नल्ला बाहें पसारे सैलानियों का स्वागत करता है। इतना ही नहीं यहां पर पर्वतारोहण, ट्रैकिंग के लिए भी ढेर सारी जगहें मौजूद हैं।

honeymoon destination in india,india travel

उदयपुर

राजस्थान में स्थित उदयपुर का शुमार भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत जगहों में होता है, जिसे 'झीलों के शहर' के रूप में भी जाना जाता है। उदयपुर अपने शानदार किलों, मंदिरों, खूबसूरत झीलों, महलों, संग्रहालयों, और वन्यजीव अभयारण्यों के लिए प्रसिद्ध है। सभी शाही महिमा के लिए एक जगह और पिचोला, उदयपुर नामक एक खूबसूरत झील आपके हनीमून के लिए एक आदर्श गंतव्य होगी। यदि विलासिता पति / पत्नी के साथ रोमांटिक क्षणों का जश्न मनाने का आपका तरीका है, तो उदयपुर की तुलना में कोई अन्य जगह नहीं है। आप झील पर एक रोमांटिक दिन नौकायन कर सकते हैं, या बस ताज लेक पैलेस के तैरते हुए स्वर्ग में एक विदेशी शाम में शामिल हो सकते हैं या बस अपने प्रियजन के साथ शहर के चारों ओर घूम सकते हैं और शहर की शाही भव्यता का अनुभव कर सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com