देश की टॉप 10 रोमांटिक जगहें जो बनाएगी आपके हनीमून को यादगार

By: Ankur Tue, 12 July 2022 10:43:50

देश की टॉप 10 रोमांटिक जगहें जो बनाएगी आपके हनीमून को यादगार

देवशयनी एकादशी के बाद से ही शादियों का सीजन थम गया हैं, लेकिन रोमांस का दौर शुरू हुआ हैं। जी हां, बीते दिनों शादी के बंधन में बंधने वाले कपल अब हनीमून की प्लानिंग करने में लगे हुए हैं और देश की ऐसी जगहों की तलाश में हैं जो बेहद रोमांटिक हो। शादी के ये शुरूआती दिन जिंदगीभर याद रहते हैं जिसमें एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए कपल हनीमून प्लान करते है। हनीमून के लिए भारत की कई ऐसी जगहें हैं जो एक पर्फेक्ट डेस्टिनेशन है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ भारत की किसी रोमांटिक जगह घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश की टॉप हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में...

which place is best for honeymoon in india,what is done in honeymoon,what happens on honeymoon,is india good for honeymoon,which is most romantic place in india,which city is best for couples in india,which is city of love in india,is goa good for honeymoon,holidays,honeymoon destinations in india,india travel,travel guide

मनाली

हिमाचल प्रदेश में मनाली बहुत ही बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन है। आप पहाड़ों, फूलों और बगीचों के बीच अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। लोग कहते हैं कि मनाली की हवाओं में ही रोमांस की खुशबू घुली है। चारों तरफ हरियाली, ऊंचे पर्वत और जन्नत जैसा नजारे मनाली को एक खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन बनाते हैं। पहाड़ों पर बने कॉटेज और जंगल के पास बने होटेल हनीमून को ज्यादा रोमांचक बना देते हैं। मौमस के हिसाब से आप यहां पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, जंगल सफारी और ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

which place is best for honeymoon in india,what is done in honeymoon,what happens on honeymoon,is india good for honeymoon,which is most romantic place in india,which city is best for couples in india,which is city of love in india,is goa good for honeymoon,holidays,honeymoon destinations in india,india travel,travel guide

शिलांग

हरी घाटियां, नीला आसमान और दूध जैसे सफेद झरने, यह सभी नजारे शिलांग को बेहद रंगीन बनाते हैं। यहां आपको हर गली में चहल पहल दिखेगी, बाजारों की रौनक आपको कुछ न कुछ खरीदने पर मजबूर कर सकती है। शिलांग में आप देश का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल, नोहकालीकाई वॉटरफॉल का मजा ले सकते हैं। यहाँ की हर गली में एक कहानी है और हर नुक्कड़ पर एक रहस्य सामने आने का इंतजार है। शिलॉंग खुली बाहों और नर्म मुस्कुराहट के साथ आपका स्वागत करता है और आपको प्राकृतिक सुंदरता के नज़ारों का तोहफा देता है। अगर आपको कलाकृतियों को देखने का बहुत शौक है, तो आप डॉन बॉस्को सेंटर में जाकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। भारत की विविध संस्कृतियों को जानने में रुचि रखने वाले कपल्स को शिलांग जरूर जाना चाहिए।

which place is best for honeymoon in india,what is done in honeymoon,what happens on honeymoon,is india good for honeymoon,which is most romantic place in india,which city is best for couples in india,which is city of love in india,is goa good for honeymoon,holidays,honeymoon destinations in india,india travel,travel guide

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग हमेशा से ही रोमांटिक डेस्टिनेशन में से एक रहा है। दार्जिलिंग को ‘क्वीन ऑफ़ हिल्स’ भी कहा जाता है। यहाँ पर दूर-दूर तक फैले चाय के बागान देखकर ऐसा लगता है जैसे हरियाली की चादर बिछी हो। दार्जिलिंग की मशहूर टॉय ट्रेन (जो पहाड़ियों और खुबसूरत वादियों के बीच से होकर गुजरती है) से सैर करना अपने आप में एक अलग ही अनुभव प्रदान करता है।

which place is best for honeymoon in india,what is done in honeymoon,what happens on honeymoon,is india good for honeymoon,which is most romantic place in india,which city is best for couples in india,which is city of love in india,is goa good for honeymoon,holidays,honeymoon destinations in india,india travel,travel guide

औली

समुद्र से 9 हज़ार फीट की उंचाई पर बसा औली उत्तराखंड का बेहद आकर्षक पर्यटन स्थल है। कुछ लोग सालभर इंतज़ार करने के बाद ठंड के मौसम में औली घूमने का प्लान बनाते हैं। आप भी अगर प्रकृति की गोद में बर्फ की चादर पर बैठकर दो पल बिताना चाहते हैं, तो औली आपके लिए बेस्ट हनीमून डेस्टीनेशन है। पूरी दुनिया में औली स्कीइंग के लिए मशहूर है। त्रिशूल पीक यहां के आकर्षण का केंद्र है। अल्पाइन स्कीइंग, नार्डिक स्कीइंग और टेलीमार्क स्कीइंग का आनंद लेना न भूलें। एशिया की सबसे लंबी केबल कार औली में ही है। बर्फिले मौसम में इसका आनंद लेना न भूलें। नंदा देवी नेशनल पार्क ज़रूर देखें। जोशीमठ ट्रैकिंग भी आकर्षण का केंद्र है।

which place is best for honeymoon in india,what is done in honeymoon,what happens on honeymoon,is india good for honeymoon,which is most romantic place in india,which city is best for couples in india,which is city of love in india,is goa good for honeymoon,holidays,honeymoon destinations in india,india travel,travel guide

तवांग

पहाड़ों के बीच, मठों से घिरा और दिवारों पर बनी रंगीन चित्रों से भरा हुआ तवांग एक अलग ही शहर है, जहाँ आकर ऐसा लगता है जैसे आप दूनिया के किसी दूसरे छोर पर आ गए हैं। अगर आप फरवरी के महीने में तवांग जा रहे हैं, तो आपको यहां का अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। इस महीने में तिब्बती नव वर्ष मनाया जाता है। तवांग की सबसे लोकप्रिय झीलों में से एक है माधुरी झील। यह झील पूरे भारत में बेहद फेमस है। और हां, नूरनांग झरने को देखने के लिए अपना एक एक्स्ट्रा दिन लेकर आएं, ऐसा कहा जाता है कि जो कोई भी इस झील को देखता है, वो उसे देखता ही रह जाता है।

which place is best for honeymoon in india,what is done in honeymoon,what happens on honeymoon,is india good for honeymoon,which is most romantic place in india,which city is best for couples in india,which is city of love in india,is goa good for honeymoon,holidays,honeymoon destinations in india,india travel,travel guide

केरल

अगर आप ऊँचे-ऊँचे पहाड़, समुदी किनारा, नारियल और खजूर के पेड़ देखना चाहते है तो केरल आपके लिए सबसे बेस्ट जगह है। केरल को प्रकृति ने बड़ी खूबसूरती से नवाज़ा है। यहाँ की नाव की सवारी के बीच नारियल और खजूर के पेड़ के बीचों से गुजरना अपने आप में एक खुबसूरत माहौल पैदा करता है। केरल की खूबसूरती के साथ यहाँ की संस्कृति भी आपका मन मोह लेगी। अपनी लाइफ में एक बार केरल की यात्रा जरुर करें ये आपके लिए कभी ना भुलाने वाला अनुभव रहेगा।

which place is best for honeymoon in india,what is done in honeymoon,what happens on honeymoon,is india good for honeymoon,which is most romantic place in india,which city is best for couples in india,which is city of love in india,is goa good for honeymoon,holidays,honeymoon destinations in india,india travel,travel guide

केरल

अगर आप ऊँचे-ऊँचे पहाड़, समुदी किनारा, नारियल और खजूर के पेड़ देखना चाहते है तो केरल आपके लिए सबसे बेस्ट जगह है। केरल को प्रकृति ने बड़ी खूबसूरती से नवाज़ा है। यहाँ की नाव की सवारी के बीच नारियल और खजूर के पेड़ के बीचों से गुजरना अपने आप में एक खुबसूरत माहौल पैदा करता है। केरल की खूबसूरती के साथ यहाँ की संस्कृति भी आपका मन मोह लेगी। अपनी लाइफ में एक बार केरल की यात्रा जरुर करें ये आपके लिए कभी ना भुलाने वाला अनुभव रहेगा।

which place is best for honeymoon in india,what is done in honeymoon,what happens on honeymoon,is india good for honeymoon,which is most romantic place in india,which city is best for couples in india,which is city of love in india,is goa good for honeymoon,holidays,honeymoon destinations in india,india travel,travel guide

ऊटी

अगर आप खुबसूरत, शांत और प्रदुषण रहित हिल स्टेशन पर घूमना चाहते है तो ऊटी में आपका स्वागत है। ये एक बहुत ही शांत जगह है। आप यहां प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। ऊटी तमिलनाडु में स्थित है। यहाँ पर स्थित नीलगिरी की खुबसूरत पहाड़ियां, चारों ओर फैली हरियाली ऊटी को एक रोमांटिक जगह बनाती है। आप यहां कामराज सागर झील, ऊटी झील और बॉटनिकल गार्डन जैसी कई जगहों पर जा सकते हैं। आप अपने पार्टनर से साथ सुकून भरे पल बिता सकते हैं।

which place is best for honeymoon in india,what is done in honeymoon,what happens on honeymoon,is india good for honeymoon,which is most romantic place in india,which city is best for couples in india,which is city of love in india,is goa good for honeymoon,holidays,honeymoon destinations in india,india travel,travel guide

अंडमान और निकोबार द्वीप

पानी की नीली चादर, प्राचीन सफेद समुद्री किनारे, घने जंगल और पूरे द्वीप पर पड़ती धूप की रोशनी, देखने में बेहद रोमांटिक लगते हैं। मैरिड कपल के लिए यह बीच साइड डेस्टिनेशन किसी जन्नत से कम नहीं है। आप अंडमान में बीच के अलावा लसेलुलर जेल में लाइट और साउंड शो का भी मजा ले सकते हैं। कई कपल्स की चाहत होती है कि वो हाथ में हाथ डाले सूर्य को अस्त होते हुए देखें। अगर आप भी यही इच्छा रखते हैं तो सूर्यास्त होने से पहले राधानगर बीच पहुंच जाएं। ऐसा खूबसूरत नजारा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। साथ ही हैवलॉक द्वीप के एलिफेंट बीच पर स्नॉर्केलिंग का आनंद लें। जिन कपल्स को बीच साइड, शांति वाली जगह बेहद पसंद होती हैं, उनके लिए अंडमान और निकोबार द्वीप एकदम सही ऑप्शन है।

which place is best for honeymoon in india,what is done in honeymoon,what happens on honeymoon,is india good for honeymoon,which is most romantic place in india,which city is best for couples in india,which is city of love in india,is goa good for honeymoon,holidays,honeymoon destinations in india,india travel,travel guide

उदयपुर

मानसून की सुहानी धूप के साथ उदयपुर का नज़ारा और भी आकर्षक हो जाता है। उदयपुर घूमने का सही मौसम यही है। ख़ूबसूरत महल और झीलों के इस शहर का नज़ारा तब और ख़ास हो जाता है, जब आपके हाथों में पार्टनर का हाथ हो। झीलों और महलों के इस शहर में ऐसी बहुत-सी जगहें हैं जिन्हें आप अपनी यादों के एल्बम में कैद कर सकते हैं। दुनिया के सबसे रोमांटिक पैलेस में से एक उदयपुर लेक पैलेस की सैर करना न भूलें। पार्टनर के साथ गुलाब बाग में दो पल ज़रूरी बैठें। पिछोला झील के किनारे बना उदयपुर सिटी पैलेस भागदौड़ से दूर आपको सुख और चैन का अहसास दिलाएगा।

which place is best for honeymoon in india,what is done in honeymoon,what happens on honeymoon,is india good for honeymoon,which is most romantic place in india,which city is best for couples in india,which is city of love in india,is goa good for honeymoon,holidays,honeymoon destinations in india,india travel,travel guide

गोवा

गोवा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है, यहाँ पर घूमना अपने आप ही एक अलग एहसास पैदा करने वाला है। गोवा भारतीय और पुर्तगाली संस्कृती, सूरज और समुद्र, बीच, अध्यात्मिकता और ट्रान्स पार्टियों का एक कॉकटेल है। गोवा के खुबसूरत और शानदार समुद्री तटों की लिस्ट काफी लंबी है। गोवा में बिकिनी, बेब्स और बीचेस के अलावा नाच-गाना और खूब सारी मस्ती भी है। आप गोवा जाकर एक अलग ही दुनिया का अनुभव कर सकते है और अपने रोमांस को चरम पर पहुंचा सकते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com