इस समय घूमने के लिए बेहतरीन हैं हिमाचल प्रदेश की ये 4 जगहें, गर्मी में सर्दी का आनंद
By: Ankur Thu, 01 Apr 2021 6:07:37
मौसम ने करवट बदल ली हैं और देश के कई इलाकों में गर्मियों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया हैं। इस भरी गर्मी में घूमने जाने के लिए सभी ठंडी जगहों की तलाश करते हैं। ऐसे में आप हिमाचल प्रदेश का रूख कर सकते हैं जहां बीते कुछ दिनों में मौसम में बदलाव हुआ और कई क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई हैं। हिमाचल की सुंदरता और प्राकृतिक नजारे छुट्टियों का मजा बढ़ाने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको हिमाचल प्रदेश की बेहतरीन जगहों की जानकारी देने जा रहे जहां आप इन दिनों में घूमने का मजा ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।
मैक्लोडगंज
आप मैक्लोडगंज भी जा सकते हैं। यहां आप ट्रायंड नाम की जगह पर जा सकते हैं, जिसकी मैक्लोडगंज से दूरी लगभग 9 किलोमीटर है। ये जगह बेहद ऊंचाई पर है, जहां से प्रकृति के कई अद्भुत दृश्य देखे जा सकते हैं। इसके अलावा यहां आप भागसू फॉल भी जा सकते हैं, जो पर्यटकों की पहली पसंद है। ये झरना मैक्लोडगंज और धर्मशाला जाने वाली सड़क पर स्थित है।
मनाली
आप अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर संग मनाली का रूख भी कर सकते हैं। आप हिडिम्बा मंदिर, रोहतांग पास, नग्गर, सोलंग घाटी, मणिकर्ण और वशिष्ठ जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। मनाली घूमने का अपना अलग मजा है और यहां हर साल काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। यहां प्रकृति के कई अद्भुत नजारे आपको देखने को मिल सकते हैं।
शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी मौसम काफी ठंडा हो गया है, जिसकी वजह से आप घूमने के लिए यहां का रूख कर सकते हैं। शिमला में ठहरने के लिए अच्छे होटल हैं, घूमने के लिए मॉल रोड, क्राइस्ट चर्च, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज सेंटर (शिमला समझौता), लोकल मार्किट, लक्कड़ बाजार, आदि जगह घूम सकते हैं। हर साल गर्मियों में यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
नारकंडा
आप गर्मियों में नारकंडा भी घूमने जा सकते हैं, जिसकी शिमला से दूरी लगभग 60 किलोमीटर है। ये जगह काफी ऊंचाई में है, जिसके कारण यहां आपको बर्फबारी भी मिल सकती है। यहां पहुचने के लिए आप टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारकंडा में आप एडवेंचर जैसे- जिप लाइन, स्केटिंग का मजा भी ले सकते हैं। यहां शांति भी काफी है, जिसकी वजह से लोग इस जगह को काफी पसंद करते हैं।
ये भी पढ़े :
# जयपुर की ये 4 जगहें देती हैं वास्तुकला का शानदार नजारा, आंखों को दिलाए सुकून
# अप्रैल में घूमने के लिए बेहतरीन हैं श्रीनगर की ये 4 जगहें, जल्द बनाए यहां का प्लान
# कपल करें कम बजट वाली इन 4 जगहों की सैर, यादगार बनेंगे आपके प्यार भरे लम्हे
# आईआरसीटीसी लेकर आया चारधाम यात्रा का एक खास पैकेज, जानें इसके बारे में सबकुछ
# गर्मियों में प्रकृति की सुंदरता का अहसास कराएगी ये 4 जगहें, बिता सकेंगे सुकून के पल