दिल्ली-NCR की इन जगहों पर सेलिब्रेट करें क्रिसमस, दिन बनेगा यादगार

By: Neha Sat, 24 Dec 2022 2:31:26

दिल्ली-NCR की इन जगहों पर सेलिब्रेट करें क्रिसमस, दिन बनेगा यादगार

क्रिसमस सेलिब्रेट करने का दिन आ चुका हैं जिसे सभी अपने परिवार, दोस्तों, बच्चों के साथ यादगार बनाने की कोशिश करते हैं। क्रिसमस का त्योहार देश भर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। खासकर, महानगरों में क्रिसमस की धूम खूब रहती है। इस दिन कई लोग फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए अपने आसपास की किसी ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं जो क्रिसमस ईवनिंग को यादगार बना सकें। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास की जगहें भी क्रिसमस की चकाचौंध से अछूती नहीं रहती है। आज इस कड़ी में हम आपको दिल्ली-NCR की कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जहां की खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं है। इन जगहों पर आप क्रिसमस का फेस्टिवल खुलकर सेलिब्रेट कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...

celebrate christmas at these places of delhi-ncr the day will be memorable,holiday,travel,tourism

सिलेक्ट सिटी वॉक, दिल्ली

अब जब दिल्ली की विदेशी जगहों की बात की जा रही है, तो चलिए पहले हम आपको इस शहर के बेस्ट मॉल में से एक सिलेक्ट सिटी के बारे में बताते हैं। दिल्ली का ये एक ऐसा मॉल है, जिसके क्रिसमस कार्निवल का इंतजार हर किसी को होता है। सिलेक्ट सिटी वॉक को इस तरह से सजाया जाता है कि रात के समय ये न्यू यॉर्क शहर के मॉल से कम नहीं लगता। इस दौरान तो आप यहां कई लोगों की भीड़ देख सकते हैं, जो क्रिसमस डेकोरेशन और सांता के साथ फोटोज खिचवाने के लिए यहां आते हैं।

celebrate christmas at these places of delhi-ncr the day will be memorable,holiday,travel,tourism

पेसिफिक मॉल, दिल्ली

दिल्ली में शीर्ष उत्सव और क्रिसमस की सजावट के लिए एक और खूबसूरत जगह है दिल्ली के टैगोर गार्डन में स्थित पैसिफिक मॉल। हर साल एक शानदार सुंदर क्रिसमस डिस्प्ले के साथ यह सामने आता है। यह डी-टाउन के सभी क्रिसमस हॉपरों के लिए भी जाना जाता है। यहां की क्रिसमस की सजावट वाकई देखने योग्य होती है। अपने बच्चों और प्रियजनों के साथ यहां जाएं और क्रिसमस की यादों को सालों के लिए सहेज लें । एक विशाल सजा हुआ क्रिसमस ट्री, प्रॉप्स और अत्यधिक विचारशील उत्सव के साथ यह स्थान वास्तव में क्रिसमस के दिन बेहद खूबसूरत नज़र आता है।

celebrate christmas at these places of delhi-ncr the day will be memorable,holiday,travel,tourism

डीएलएफ मॉल, नोएडा

नोएडा का डीएलएफ मॉल दिल्ली-एनसीआर में क्रिसमस सेलिब्रेशन की बेस्ट जगहों में से एक है। क्रिसमस के दौरान जहां इस मॉल को तरह-तरह के खिलौनों से सजाया जाता है। वहीं मॉल के बीच में बना बड़ा सा क्रिसमस ट्री लोगों को काफी पसंद आता है। साथ ही 24 और 25 दिसंबर की रात डीएलएफ मॉल में कई म्यूजिक शोज का भी आयोजन किया जाता है।

celebrate christmas at these places of delhi-ncr the day will be memorable,holiday,travel,tourism

सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, दिल्ली

दिल्ली में क्रिसमस के दिन की एक अच्छी शुरुआत करने के लिए आप सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च जरूर जाएं। इस फेमस चर्च को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया जाता है, जहां की चमकती लाइट्स एक बार लोगों को अंदर जाने के लिए मजबूर कर देती हैं। यहां आप कैरोलिंग और क्रिसमस नाटकों में शामिल हो सकते हैं और टेस्टी केक का स्वाद चख सकते हैं।

celebrate christmas at these places of delhi-ncr the day will be memorable,holiday,travel,tourism

ग्लास हाउस, गुरुग्राम

क्रिसमस डे के दिन ग्लास हाउस में ग्रांड सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाता है। गुरुग्राम के बानी स्क्वायर में स्थित ग्लास हाउस में आप प्रीमियम ड्रिंक्स के अलावा ईव गाला डिनर, लाइव एंटरटेनमेंट और क्रिसमस ब्रंच डे को एन्जॉय कर सकते हैं। साथ ही 24 और 25 दिसंबर की रात ग्लास हाउस में बच्चों के लिए कैरॉल सांग और मीट द सांता जैसे इवेंट भी ऑर्गेनाइज किए जाते हैं।

celebrate christmas at these places of delhi-ncr the day will be memorable,holiday,travel,tourism

द इम्पीरियल, दिल्ली

क्या आप इस त्योहार के सीजन में एक यादगार क्रिसमस का पर्व बिताने के बारे में सोच रहे हैं ? दिल्ली के जनपथ स्थित द इम्पीरियल में एक भव्य क्रिसमस पार्टी की मेजबानी होती है। यह केवल एक साधारण सोशल कम्युनिटी नहीं है, बल्कि देखने और रुकने के लिए एक शानदार जगह है। जिसमें आप होटल में एक रात का ठहराव भी कर सकते हैं। यहां एक शानदार क्रिसमस ईव डिनर और बच्चों के लिए रोमांचक आश्चर्य के साथ एक व्यापक बफे भी शामिल है। यह दिल्ली में क्रिसमस मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

celebrate christmas at these places of delhi-ncr the day will be memorable,holiday,travel,tourism

एम्बिएंस मॉल, गुरुग्राम

क्रिसमस के मौके पर गुरुग्राम में स्थित एम्बिएंस मॉल की शानदार डेकोरेशन लोगों का दिल जीत लेती है। इस दौरान न सिर्फ मॉल में कई एक्सेसरीज पर भारी डिस्काउंट मिलता है। बल्कि मॉल की बेहतरीन डेकोरेशान और लार्ज क्रिसमस ट्री आपके लिए बेस्ट सेल्फी पाइंट साबित हो सकता है।

celebrate christmas at these places of delhi-ncr the day will be memorable,holiday,travel,tourism

जगमग ठेला, साकेत

अगर आपने अभी तक जगमग ठेला का दीदार नहीं किया है, तो जल्दी से इस क्रिसमस पर वहां जाने का प्लान बना लीजिए, क्योंकि ऐसी यूनीक और शानदार जगह आपने पहले ही शायद देखी हो। रात के समय ये जगह जगमगा जाती है, और तो और यहां की हॉट चॉकलेट बहुत फेमस है। क्रिसमस के दिन आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं। इस खूबसूरत गली में बहुत सारे मज़ेदार कैफ़े हैं जहाँ आप अपने दस्ते के साथ जा सकते हैं। यहां के कैफे दोपहर 12 बजे से रात के 9 बजे तक खुलते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com