जयपुर की ये 4 जगहें देती हैं वास्तुकला का शानदार नजारा, आंखों को दिलाए सुकून
By: Ankur Tue, 30 Mar 2021 1:52:14
जब भी कभी घूमने का प्लान बनता हैं तो कई जगहों में से एक का चुनाव किया जाता हैं। इन जगहों में से एक राजस्थान की राजधानी जयपुर भी जरूर होती हैं जिसे गुलाबीनगरी के नाम से जाना जाता हैं। जयपुर को अपनी इमारतों, संस्कृति, महलों, सुंदरता आदि के लिए जाना जाता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए जयपुर की कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो वास्तुकला का शानदार नजारा प्रदर्शित करती हैं और पर्यटक भी इनकी ओर आकर्षित होते हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।
वर्ल्ड ट्रेड पार्क
आप मॉल तो गए होंगे, तो आप वर्ल्ड ट्रेड पार्क को कुछ ऐसा ही समझ सकते हैं। दरअसल, ये एक शॉपिंग सेंटर है, जिसे आधुनिक वास्तुकला के हिसाब से डिजाइन किया गया है। ये वर्ल्ड ट्रेड पार्क आपको विदेश का एहसास कराता है। यहां सिनेमा हॉल, कई बड़े ब्रांड्स के शोरूम और रेस्टोरेंट्स भी हैं। जयपुर आने वाले लोग यहां जरुर पहुंचते हैं।
जवाहर कला केंद्र
अगर आप जयपुर घूमने गए हैं, तो आपको जवाहर कला केंद्र जरुर जाना चाहिए। इसे साल 1991 में बनाया गया था, जिसमें मॉर्डन आर्किटेक्ट की झलक दिखाई देती है। ये आर्ट सेंटर है और ये जगह लोगों को खूब पसंद आती है।
अर्जुन स्टैच्यू
अर्जुन स्टैच्यू जयपुर के मान सिंह स्टेडमियम में बना हुआ है, जो जयपुर का सबसे ऊंचा स्टैच्यू है। इसकी ऊंचाई 55 फीट है और यहां आने वाले सैलानी इसके दीदार जरूर करते हैं। इसकी वास्तुकला बेहद शानदार है और लोगों को ये अपनी तरफ आकर्षित करता है।
राज मंदिर सिनेमा हॉल
जयपुर का सबसे फेमस सिनेमा हॉल है राज मंदिर सिनेमा हॉल, जो कि साल 1976 में खुला था। इस सिनेमा हॉल का आर्किटेक्ट बड़ा ही गजब का है जो हर किसी को अपनी और आकर्षित करता है। लोग इसकी बनावट देखकर हैरान रह जाते हैं और लोग इस जगह पर फोटो भी क्लिक करवाते हैं।
ये भी पढ़े :
# अप्रैल में घूमने के लिए बेहतरीन हैं श्रीनगर की ये 4 जगहें, जल्द बनाए यहां का प्लान
# कपल करें कम बजट वाली इन 4 जगहों की सैर, यादगार बनेंगे आपके प्यार भरे लम्हे
# आईआरसीटीसी लेकर आया चारधाम यात्रा का एक खास पैकेज, जानें इसके बारे में सबकुछ
# गर्मियों में प्रकृति की सुंदरता का अहसास कराएगी ये 4 जगहें, बिता सकेंगे सुकून के पल
# मार्च में घूमने के लिए बेहतरीन हैं कम बजट की ये 4 जगहें, परिवार संग बिताए यहां समय