नवरात्रि के तीन दिन ही खुलता हैं मातारानी का यह मंदिर, पूरे साल बंद रहते हैं कपाट

By: Ankur Fri, 16 Apr 2021 3:00:38

नवरात्रि के तीन दिन ही खुलता हैं मातारानी का यह मंदिर, पूरे साल बंद रहते हैं कपाट

मातारानी का पवित्र पर्व नवरात्रि जारी हैं जिसमें सभी भक्तगण मातारानी के मंदिरों के दर्शन करने पहुंचते हैं। हांलाकि इस बार कोरोना के चलते भक्तगण मंदिर नहीं जा पा रहे हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको मातारानी के एक विशेष मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ नवरात्रि के तीन दिन ही खुलता हैं और पूरे साल इस मंदिर के कपाट बंद रहते हैं। हम जिस मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं वह कानपुर के शिवाला में स्‍थाप‍ित है। मंद‍िर का नाम है छिन्‍नमस्तिका मंद‍िर। यह केवल वासंत‍िक यानी क‍ि चैत्र और शारदीय नवरात्र में ही खुलता है। उसमें भी चैत्र हो या शारदीय केवल सप्तमी, अष्टमी और नवमी के द‍िन ही मंद‍िर के पट खोले जाते हैं। बाकी वर्षभर मंद‍िर के कपाट बंद ही रहते हैं।

मां छ‍िन्‍नमस्तिका का ऐसा है स्‍वरूप

मंदिर के गर्भग्रह में मां की सिर वाली प्रतिमा की पूजा की जाती है। मां की यह मूर्ति एक हाथ में खड्ग और दूसरे हाथ में मस्तक धारण किए हुए हैं। कटे हुए स्कंध से रक्त की जो धाराएं निकलती हैं। उनमें से एक को मां स्वयं पीती हैं और अन्य दो धाराओं से अपनी दो सहेलियों जया और विजया की भूख को तृप्त करती हैं। माता का यह स्‍वरूप इडा, पिंगला और सुषुम्ना इन तीन नाड़ि‍यों का संधान कर योग मार्ग में सिद्धि को प्रशस्त करता है। विद्यात्रयी में यह दूसरी विद्या गिनी जाती हैं। मान्‍यता यह भी है क‍ि यह कल‍ियुग की देवी हैं। यही वजह है मां छिन्‍नमस्तिका की पूजा कल‍ियुग की देवी के रूप में भी की जाती है।

chinna masta devi temple,navratri special,navratri 2021 ,छिन्‍नमस्तिका मंद‍िर, नवरात्रि स्पेशल, नवरात्रि 2021

ऐसी है मंद‍िर की अनोखी परंपरा

पुरातन काल से चली आ रही मंद‍िर की परंपरा के अनुसार यहां चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि की सुबह बकरे की बलि दी जाती है और बकरे के कटे हुए स‍िर के ऊपर कपूर रखकर मां की आरती की जाती है। इसके बाद अष्टमी और नवमी तिथि को मां छ‍िन्‍नमस्तिका की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करके मंद‍िर के कपाट बंद कर द‍िए जाते हैं। इसके बाद यह अगले नवरात्र में ही खुलते हैं।

साधक की भावना अनुसार देती हैं फल

देवी छिन्‍नमस्तिका के स्‍वरूप में गले में हड्डियों की माला और कंधों पर यज्ञोपवीत है। इसल‍िए मां की पूजा करते समय भाव को प्रमुख माना गया है। मान्‍यता है जो साधक माता की ज‍िस भावना से पूजा करता है। उसे वैसा ही फल भी म‍िलता है। यही वजह है क‍ि शांत भाव से उपासना करने पर यह अपने शांत स्वरूप को प्रकट करती हैं। उग्र रूप में उपासना करने पर यह उग्र रूप में दर्शन देती हैं जिससे साधक के उच्चाटन होने का भय रहता है। विद्वानजनों के अनुसार माता के इस स्‍वरूप की उपासना हमेशा ज्‍योत‍िष के जानकारों से व‍िध‍ि-व‍िधान पूछकर ही की जानी चाह‍िए।

ये भी पढ़े :

# मनाली के ये 4 बाजार हैं बेहद मशहूर, यहां से सस्ते में पर्यटक कर सकते हैं खरीददारी

# बिना फ्लाइट सड़क के रास्ते भी जा सकते हैं भारत से दुनिया के इन देशों में, जानें जरूरी चीजें

# इस गर्मी की छुट्टियों पर बनाए हैदराबाद के इन हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान

# इस समय घूमने के लिए बेहतरीन हैं हिमाचल प्रदेश की ये 4 जगहें, गर्मी में सर्दी का आनंद

# जयपुर की ये 4 जगहें देती हैं वास्तुकला का शानदार नजारा, आंखों को दिलाए सुकून

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com