एड़ियों के दर्द से परेशान रहते हैं तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खें, मिलेगा आपको आराम

By: Ankur Sat, 08 Oct 2022 1:47:01

एड़ियों के दर्द से परेशान रहते हैं तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खें, मिलेगा आपको आराम

अक्सर देखने को मिलता हैं कि कई लोग सुबह उठते समय एड़ियों के दर्द की परेशानी का सामना करते हैं जो कि बहुत पीड़ादायी होती हैं। इसकी वजह चलने में तो दिक्कत होती ही है और साथ ही रोजमर्रा के काम करने में भी परेशानी होने लगती है। एड़ियों में दर्द होने की बड़ी वजह है वजन का बढ़ना, लंबे समय तक खड़े रहना, ऊंची एड़ी वाले जूते या सैंडल पहनना, मोटापा, स्ट्रेस, फ्रैक्चर, बर्साइटिस, एचलिस टेंडोनाइटिस आदि। इससे निजात पाने के लिए कई लोग दवाइयों का सेवन करते नजर आते हैं जो कि सही तरीका नहीं हैं। ऐसे में आप एड़ियों के दर्द से राहत पाने के लिए घरेलू नुस्खों की मदद भी ले सकती हैं। हम आपको यहां उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं...

tips to treat pain in heels,healthy living,Health tips

सेंधा नमक

इसके अंदर एड़ी के दर्द को दूर करने के गुण पाए जाते हैं। गर्म पानी में सेंधा नमक को मिलाएं और उसे टब में डालकर अपने पैरों को डिबोएं। लगभग 15 से 20 मिनट तक अपने पैरों को इस पानी में रखें। ऐसा करने से हफ्ते भर के अंदर दर्द दूर हो जाएगा।

tips to treat pain in heels,healthy living,Health tips

मछली का तेल

मछली के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो शरीर में सूजन को कम करता है। तीन से चार बूंदें मछली के तेल की लें और इससे पैरों की मालिश करें। प्लांटर फैसिटिस के लिए फिश ऑयल क्रीम भी मार्केट में मिलती है। आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


tips to treat pain in heels,healthy living,Health tips

लौंग का तेल

दर्द की जगह पर लौंग के तेल की मालिश करें। इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और मांसपेशियों को आराम मिलता है। पैरों में भी किसी तरह का दर्द होने पर लौंग के तेल से मालिश करने से फायदा होता है।

tips to treat pain in heels,healthy living,Health tips

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल की मदद से भी एड़ी के दर्द को दूर किया जा सकता है। इसे धीमी आंच पर गर्म करें और उसके अंदर हल्दी और नौसादर डालें। अब अच्छे से उबालने के बाद आंच बंद कर दें। अब पानी जब हल्का गुनगुना हो जाए तो उसमें रूई डालकर एडियों पर लगाएं।


tips to treat pain in heels,healthy living,Health tips

सिरका

सिरका सूजन, मोच और ऐंठन जैसे लक्षणों को ठीक करने में मदद करता है। गर्म पानी की एक बाल्टी में दो बड़े चम्मच सिरका और एक छोटा चम्मच नमक या सेंधा नमक मिलाएं फिर इसमें अपने पैरो को लगभग बीस मिनट के लिए डुबा कर रखने से दर्द से आराम मिलता है।


tips to treat pain in heels,healthy living,Health tips

एसेंशियल ऑयल

एसेंशियल ऑयल में सूजन-रोधी गुण होते हैं। लैवेंडर या पुदीने के तेल में आप पौधे से प्राप्त किसी भी कैरियर ऑयल जैसे कि ऑलिव या नारियल तेल को मिलाकर एड़ी और तलवे की मालिश करें। आपको 2 से 4 बूंद एसेंशियल ऑयल और 10 से 12 बूंद कैरियर ऑयल की लेनी है।


tips to treat pain in heels,healthy living,Health tips

बर्फ का सेंक

दिन में लगभग चार से पाँच बार प्रभावित जगह पर बर्फ का टुकड़ा लगाएँ। इसके लिए एक कपड़े में बर्फ के टुकड़े को लपेटकर दर्द वाली जगह पर लगाने से दर्द से जल्दी आराम मिलता है।


tips to treat pain in heels,healthy living,Health tips

अदरक का काढ़ा

अदरक को बारीक काटकर दो कप पानी में डालकर उबालें। अच्छी तरह उबल जाने पर जब पानी एक कप ही रह जाए तब गुनगुना होने पर इसमें दो से तीन बूंद नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर सेवन करें। अदरक दर्द एवं सूजन दोनों से ही राहत दिलाने में मदद करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com