इंसान को मौत की तरफ धकेल सकती है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या, ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सतर्क

By: Neha Thu, 29 Dec 2022 2:31:37

इंसान को मौत की तरफ धकेल सकती है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या, ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सतर्क

हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन की बीमारी वर्तमान समय में बहुत तेजी से बढ़ रही हैं और यह साइलेंट किलर की तरह इंसान को मौत की तरफ धकेल रही हैं। हाइपरटेंशन का कनेक्शन आर्टिरियल्स नाम की धमनियों से होता हैं जो शरीर में ब्लड फ्लो को रेगुलेट करने का काम करती हैं। अगर इन रक्त धमनियों का इलाज न किया जाए तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर कॉम्प्लीकेशन देखने को मिलते हैं। हाई ब्लड प्रेशर को लेकर सबसे खतरनाक बात यह है कि आपको पता ही नहीं होता है कि आप इसकी चपेट में हैं। ऐसे में आज हम आपको हाई ब्लड प्रेशर के लक्षणों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर समय रहते सतर्क हुआ जा सकता हैं। आइए जानते हैं हाई ब्लड प्रेशर के कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में...

the problem of high blood pressure can push a person towards death be alert as soon as these symptoms appear,Health,healthy living

आंखों में लाल धब्बे

आपकी आंखों के सामने लाल धब्बे हाई ब्लड प्रेशर का संकेत हो सकते हैं। ये टूटी हुई रक्त वाहिकाओं के कारण हो सकते हैं। अगर आपकी आंखें अक्सर लाल रहती है तो आपको जांच करानी चाहिए। हाई बीपी आंखों की की रोशनी को प्रभावित कर सकता है। यह रेटिनोपैथी नामक स्थिति को जन्म दे सकता है, जिसमें रक्त वाहिकाओं की दीवारें मोटी हो जाती हैं और रक्त के प्रवाह को बाधित कर देती हैं। रेटिना भी सूज सकता है और रक्त वाहिकाओं का रिसाव हो सकता है।

the problem of high blood pressure can push a person towards death be alert as soon as these symptoms appear,Health,healthy living

एडी में सूजन

हाई ब्लड प्रेशर की वजह से आपके दिल को पहले से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है। लंबे समय में यह अतिरिक्त प्रयास आपके हृदय की मांसपेशियों को मोटा बना सकता है। यह अंततः आपकी ए़डी में तरल पदार्थों का निर्माण करते है, जिससे वे सूज जाते हैं। देखा गया है कि पैरों को ऊपर उठाकर बैठने से आपका रक्त अधिक स्वतंत्र रूप से प्रवाहित होता है और सूजन को कम करने में मदद मिलती है।

the problem of high blood pressure can push a person towards death be alert as soon as these symptoms appear,Health,healthy living

थकान महसूस होना

कई बार ऑफिस या फिर घर के किसी भी काम को पूरा करने में दिक्कत महसूस होती है। संभवत: यह हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। यदि आप बिना शारीरिक मेहतन किए हुए बिना भी थका हुआ महसूस करते हैं, तो ब्लड प्रेशर की जांच करें या फिर डॉक्टर से मिलें।

the problem of high blood pressure can push a person towards death be alert as soon as these symptoms appear,Health,healthy living

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन

उच्च रक्तचाप रक्त वाहिकाओं के लाइनिंग को नुकसान पहुंचा सकता है जिससे धमनियां सख्त और संकीर्ण हो जाती हैं। इसे एथेरोस्क्लेरोसिस कहा जाता है, जो शरीर में रक्त के प्रवाह को कम कर देता है। इससे कुछ पुरुषों में इरेक्शन हासिल करना और उसे बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही इससे पीड़ित पुरुषों में यौन इच्छा की कमी की समस्या होती है। यदि आप इससे ग्रसित हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से चर्चा करें।

the problem of high blood pressure can push a person towards death be alert as soon as these symptoms appear,Health,healthy living

नाक से खून बहना

नाक से खून आना कई बार साइनसाइटिस, लगातार नाक बहने या फिर उच्च रक्तचाप के कारण हो सकता है। यदि आपको भी ये समस्याएं नजर आएं, तो डॉक्टर के पास जाएं।

the problem of high blood pressure can push a person towards death be alert as soon as these symptoms appear,Health,healthy living

नज़र कमज़ोर होना

ब्लड प्रेशर अधिक होने पर आंखों की रोशनी भी कमज़ोर हो जाती है। हाई ब्लड प्रेशर आंखों के रेटिना से जुड़ी नसों को नुकसान पहुंचाता है। जिससे, दिखायी कम देने लगता है।

the problem of high blood pressure can push a person towards death be alert as soon as these symptoms appear,Health,healthy living

लगातार सिरदर्द होना

लगातार सिरदर्द होना भी अच्छा संकेत नहीं है। यह समस्या बेहद कॉमन है, लेकिन हाई बीपी में भी कई बार सिरदर्द हो सकता है। ऐसे में लगातार सिरदर्द हो, तो इलाज कराएं।

the problem of high blood pressure can push a person towards death be alert as soon as these symptoms appear,Health,healthy living

चेस्ट पेन

सीने में दर्द हाई बीपी का एक गम्भीर लक्षण माना जाता है। अनियंत्रित ब्लड प्रेशर की स्थिति में आपको चेस्ट पेन महसूस हो सकता है। ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com