चाहते हैं जल्दी बढ़े बच्चों की हाइट, डाइट में शामिल करें ये 8 सुपरफूड
By: Priyanka Maheshwari Wed, 20 Dec 2023 09:53:45
पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास हो एवं उनकी हाइट और वेल्थ अच्छी बने क्योंकि इससे उनका आत्मविश्वास जुड़ा हुआ होता हैं। कई बार पेरेंट्स के लिए बच्चों की कम हाइट माता-पिता के लिए एक बड़ी चिंता का कारण बन जाती हैं और वे इसके लिए बच्चों को विभिन्न प्रकार के पाउडर और दवाइयां देने लगते हैं। ऐसे में आपको जानने की जरूरत हैं कि बच्चों को सही उम्र में सही पोषण दिया जाए तो उनकी लंबाई बढ़ सकती है। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे सुपरफूड की जानकारी लेकर आए हैं जो शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ती करते हुए उनकी लंबाई को बढ़ाने में मदद करते हैं। तो आइये जानते हैं इन आहार के बारे में...
हरी पत्तेदार सब्जियां
बढ़ते बच्चों के विकास में पालक, केला , अरुगुला, बंदगोभी जैसी पत्तेदार सब्जियों को जरूर शामिल करना चाहिए। इससे उनको कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं। इन सब्जियों में विटामिन-सी, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन-के आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बढ़ते बच्चों की हड्डियों के घनत्व को बढ़ाता है और उनकी लंबाई को तेजी से बढ़ाने का काम करता है।
बीन्स
बीन्स प्रोटीन से भरपूर होती है जो बच्चे के विकास के लिए जरूरी सभी पोषक तत्व प्रदान करने में मदद करती है। बीन्स में आयरन, विटामिन बी और कई पोषक तत्व प्रचूर मात्रा में मौजूद होते हैं जो बच्चे की हाइट बढ़ाने में मदद करते हैं।
अंडा
अंडे को आप न्यूट्रिशन का पावरहाउस कह सकते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन डी और कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डियों की सेहत के लिए बहुत ही जरूरी है। हेल्थलाइनके मुताबिक, 874 बच्चों पर हुए एक अध्ययन में पाया गया कि नियमित रूप से अंडा खाने वाले बच्चों की हाइट कुछ ही महीनों में बढ़ी।
चिकन
बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए प्रोटीन सबसे आवश्यक घटक है। बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए प्रोटीन अन्य पोषक तत्वों के साथ अच्छी तरह से काम करता है। प्रोटीन ऊतकों की वृद्धि, क्षतिग्रस्त ऊतकों की मरम्मत के साथ कमजोर मांसपेशियों के विकास को भी सुनिश्चित करने का काम करता है। कहा जा सकता है कि बच्चे के समग्र विकास और ऊर्जा को बनाए रखने में प्रोटीन मदद करता है। इसके लिए आप अपने बच्चे की डाइट में ग्रिल्ड चिकन शामिल करके उसे लंबा और मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं। चिकन विटामिन बी, प्रोटीन और दूसरे महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्रदान करता है जो आपके शरीर के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।
बादाम
बच्चों की हाइट बढ़ाने में बदाम बहुत ही फायदेमंद है। इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल लंबाई को बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी हैं। इसमें हेल्दी फैट के अलावा, फाइबर, मैग्नीज और मैग्नीशियम, विटामिन-ई भरपूर मात्रा में होते हैं। इसमें एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं जो ग्रोइंग एज के लिए बहुत जरूरी है।
सैलमन फिश
ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड दिल और दिमाग के साथ शरीर के ग्रोथ के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, ओमेगा फैटी-3 हड्डियों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है। सैलमन फिश ओमेगा-3 का बेहतर सोर्स है। ऐसे में बच्चों को सैलमन फिश जरूर दें।
दूध
ऐसे कई बच्चे होते हैं जिन्हें दूध पीना पसंद नहीं होता। लेकिन दूध से हमें बड़ी मात्रा में कैल्शियम की प्राप्ति होती है, जो कि हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ कैल्शियम का सबसे अच्छा स्त्रोत कहा जाता है। दूध का सेवन करने से बच्चे की ऊंचाई बढ़ने के साथ उसकी हड्डियां भी मजबूत बनती हैं।
शकरकंद
शरकरकंद में विटामिन-ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हड्डियों की सेहत के लिए बहुत जरूरी है। इसमें सॉल्यूबल और इनसॉल्यूबल दोनों प्रकार के तत्व होते हैं जो बच्चों के डायजेशन सिस्टम को भी ठीक रखते हैं और आंतों के लिए अच्छे बैक्टीरिया बनाते हैं। इसमें विटामिन-सी, मैग्नीज, विटामिन बी6 और पोटैशियम होता है जो बच्चों की हाइट बढ़ाने में बहुत ही कारगर है।