
हर सुबह की शुरुआत अगर हेल्दी, टेस्टी और झटपट बनने वाले नाश्ते से हो, तो पूरा दिन न सिर्फ एक्टिव बल्कि पॉजिटिव भी बीतता है। हमारे भारतीय घरों में अब भी कई लोग सुबह-सुबह चाय के साथ नमकीन, बिस्कुट, ब्रेड या रस्क जैसे ऑप्शन लेते हैं, जो कि सुनने में तो आसान लगते हैं, लेकिन सेहत के लिहाज़ से नुकसानदेह होते हैं। ऐसे फूड्स आपको न सिर्फ दिन के बीच में थका देते हैं, बल्कि एसिड रिफ्लक्स जैसी दिक्कतें भी खड़ी कर सकते हैं।
हर उम्र के लोगों को—चाहे वे स्कूल जाते बच्चे हों या कामकाजी लोग—सुबह का ब्रेकफास्ट भरपूर पोषण देने वाला होना चाहिए। लेकिन सुबह-सुबह भागदौड़ के बीच ऐसा कुछ बनाना जो जल्दी तैयार हो जाए, हेल्दी हो, और स्वाद में भी लाजवाब हो—ये काम थोड़ा मुश्किल ज़रूर लगता है। इसी समस्या का स्मार्ट और टेस्टी समाधान है चीला।
चीला न सिर्फ पेट को देर तक भरा रखता है बल्कि ये फिटनेस के नजरिए से भी शानदार ऑप्शन है। इसमें कम तेल लगता है, ढेर सारे न्यूट्रिएंट्स होते हैं, और सबसे खास बात—ये मिनटों में तैयार हो जाता है। चलिए, अब जान लेते हैं 5 ऐसे चीले जिन्हें आप रोज़ाना अपने ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं।
1. मल्टीग्रेन चीला – हर बाइट में न्यूट्रिशन का धमाका, सेहत और स्वाद का परफेक्ट मेल
अगर आप भी सुबह उठकर सोचते हैं कि ऐसा क्या खाएं जो सेहतमंद भी हो और जल्दी भी बन जाए, तो मल्टीग्रेन चीला आपकी तलाश को पूरा कर सकता है। यह चीला खास उन लोगों के लिए है जो हर बाइट में न्यूट्रिशन ढूंढते हैं। गेहूं, चना, रागी, ज्वार और मक्का के आटे को बराबर मात्रा में मिलाकर तैयार किया गया यह चीला न सिर्फ स्वाद में जबरदस्त होता है, बल्कि इसमें छुपे पोषक तत्व पूरे दिन की एनर्जी भी देते हैं। आप इसमें अदरक की तीखापन, हरी मिर्च का तड़का और धनिया की ताजगी डालकर इसे और भी लाजवाब बना सकते हैं। स्वादानुसार नमक, चुटकीभर हींग और जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करें और फिर तवे पर इसे कुरकुरा सेंक लें। इसमें मौजूद प्रोटीन, कॉम्प्लेक्स कार्ब्स और भरपूर फाइबर आपको लंबे समय तक फुल और एक्टिव बनाए रखते हैं। यकीन मानिए, ये चीला आपके ब्रेकफास्ट का हीरो बन जाएगा।
2. मूंग दाल चीला – प्रोटीन से भरपूर, सेहत के लिए एक ज़बरदस्त शुरुआत
अगर आप रोज़ सुबह ब्रेकफास्ट में कुछ ऐसा ढूंढते हैं जो हल्का भी हो और ताकत भी दे, तो मूंग दाल चीला आपके दिन की बेहतरीन शुरुआत बन सकता है। खासकर अगर आप वर्कआउट करते हैं या मसल्स की रिकवरी के लिए हेल्दी ऑप्शन चाहते हैं, तो ये चीला आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। रात को भिगोई हुई बिना छिलके वाली मूंग दाल को मिक्सी में पीस लें और फिर उसमें स्वादानुसार नमक, चुटकीभर हल्दी और बारीक कटा प्याज या हरी मिर्च मिला दें। अब इस घोल को गरम तवे पर फैला कर कुरकुरा सेंक लें। यह चीला न सिर्फ पचने में आसान होता है बल्कि प्रोटीन की भरपूर मात्रा के कारण पूरे दिन भर ऊर्जा भी देता है। खास बात यह है कि इसे बनाना बहुत ही आसान है, और स्वाद में भी किसी से कम नहीं।
3. ओट्स चीला – डाइट वालों का भरोसेमंद हेल्दी साथी
अगर आप अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहते हैं और डाइट में कुछ टेस्टी लेकिन लो-कैलोरी खाना चाहते हैं, तो ओट्स चीला आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है। खासकर उन लोगों के लिए जो ओट्स की सादी डिश से ऊब चुके हैं या जिन्हें उसका स्वाद नहीं भाता, उनके लिए यह चीला स्वाद और सेहत का बेहतरीन मेल है। ओट्स को कुछ देर के लिए पानी में भिगोकर मिक्सी में पीस लें, फिर उसमें थोड़ा दही और बेसन मिलाएं। अब स्वाद के अनुसार नमक और मसाले डालें और बैटर को अच्छी तरह तैयार करें। गरम तवे पर इसे फैलाकर हल्का तेल लगाकर सेंक लें। यह चीला न सिर्फ डायबिटिक लोगों के लिए फायदेमंद है, बल्कि इसका लो-ग्लाइसेमिक इंडेक्स और फाइबर कंटेंट इसे पेट के लिए भी बहुत हल्का और हेल्दी बनाता है।
4. रागी चीला – हड्डियों के लिए स्वादिष्ट वरदान
अगर आप अपनी हड्डियों को मजबूत बनाना चाहते हैं और कैल्शियम की प्राकृतिक खुराक की तलाश में हैं, तो रागी चीला एक बेमिसाल विकल्प है। रागी यानी फिंगर मिलेट में भरपूर कैल्शियम होता है, जो खासकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके आटे में थोड़ा दही, नमक और पसंद के हल्के मसाले मिलाकर जरूरत के मुताबिक घोल बना लें। अब धीमी आंच पर तवे पर कुरकुरा चीला सेंकें। इसमें आप कद्दूकस की गई गाजर या चुकंदर की हल्की स्टफिंग भी कर सकते हैं, जिससे इसका पोषण और स्वाद दोनों बढ़ जाते हैं। हरी चटनी के साथ यह चीला हर उम्र के लोगों को खूब पसंद आता है।
5. चुकंदर का चीला – आयरन से भरपूर रंगीन और स्वादिष्ट नाश्ता
अगर आप आयरन की कमी से जूझ रहे हैं या अपनी इम्युनिटी को बूस्ट करना चाहते हैं, तो चुकंदर का चीला आपके लिए एक बढ़िया और स्वादिष्ट उपाय है। चुकंदर को बारीक कद्दूकस करके बेसन में मिलाएं और फिर स्वाद के अनुसार हरी मिर्च, मसाले और नमक डालें। थोड़ा पानी मिलाकर एक बढ़िया घोल तैयार करें और फिर तवे पर हल्के तेल में इसे सुनहरा सेंक लें। इस हेल्दी चीले में आयरन, फोलिक एसिड और कई जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो न केवल खून की कमी को दूर करते हैं बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करते हैं। यह एक ऐसा हेल्दी ब्रेकफास्ट है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगा।














