कई बार आफत बन जाती हैं हिचकी की समस्या, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा आराम

By: Neha Tue, 27 Dec 2022 4:10:47

कई बार आफत बन जाती हैं हिचकी की समस्या, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा आराम

हिचकी आना एक आम समस्या हैं जो कि कई बार जल्दबाजी में खाना खाने, कुछ गर्म या मसालेदारा खाने, तीखी मिर्च खा लेने के कारण होती हैं। हिचकी को लेकर दिमाग में सबसे पहली बात यही आती है कि कोई हमें याद कर रहा होगा। लेकिन असल में हिचकी एक डाइजेस्टिव डिसऑर्डर के कारण आती हैं। आमतौर पर यह कुछ देर में अपनेआप बंद हो जाती हैं, लेकिन कई बार ऐसी हालात हो जाती हैं कि यह अचानक से शुरू होती है और लंबे वक्त तक परेशानी बनी रहती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से हिचकी आने से रोकी जा सकती हैं। ये नुस्खें आपको हिचकी से निजात दिलाएंगे। आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में...

sometimes the problem of hiccups becomes a problem these home remedies will give relief,Health,healthy living

काली मिर्च

अगर काफी लंबे समय से हिचकी से परेशान हैं तो काली मिर्च हिचकी रोकने में आपकी काफी मदद कर सकती है। हिचकी को रोकने के लिए तीन चार काली मिर्च के दाने और थोड़ी सी चीनी को मुंह में रख लें। इसे थोड़ी देर के लिए मुंह में रखें। इससे हिचकी थोड़ी देर में ही रुक जाएगी।

sometimes the problem of hiccups becomes a problem these home remedies will give relief,Health,healthy living

शहद

यदि आपको हिचकी आए, तो शहद खाएं। एक बड़ा चम्मच शहद खाने से हिचकी आना रुक सकता है। शहद को मुंह में डालकर तुरंत निगलने से हिचकी की समस्या बंद हो जाती है, ऐसा शहद की गर्माहट के कारण हो सकता है।

sometimes the problem of hiccups becomes a problem these home remedies will give relief,Health,healthy living

बर्फ

मध्यम आकार का बर्फ का एक टुकड़ा लें और इसे तब तक चूसें जब तक कि यह पिघलकर छोटा न हो जाए। इसके बाद बर्फ को गटक जाएं। इसके अलावा बर्फ के पानी से 30 सेकेंड तक गरारा करने पर भी हिचकी बंद हो जाती है।

sometimes the problem of hiccups becomes a problem these home remedies will give relief,Health,healthy living

नींबू

नींबू हिचकी रोकने में काफी काम आ सकता है और ये घर में आसानी से मिल भी जाता है। कई बार देखा गया है कि एल्कोहॉल के सेवन से हिचकी शुरू हो जाती है। इसे रोकने के लिए नींबू का एक चौथाई टुकड़ा मुंह में डालें। इससे थोड़े समय बाद ही हिचकी बंद हो जाएगी।

sometimes the problem of hiccups becomes a problem these home remedies will give relief,Health,healthy living

दही

दही में नमक मिलाकर खाने से भी हिचकी आना रुक सकता है। दही को धीरे-धीरे खाएं, इससे काफी हद तक हिचकी आना रुक सकता है, साथ ही दही में मौजूद पोषक तत्वों से शरीर को अन्य लाभ भी प्राप्त हो सकते हैं। दरअसल, दही डायफ्राम को शांत करता है, जिससे हिचकी बंद हो जाती है। दही नेचर में एल्कलाइन होती है, जिससे पीएच अधिक एसिडिटी के कारण आने वाली हिचकी की समस्या को शांत कर सकता है।

sometimes the problem of hiccups becomes a problem these home remedies will give relief,Health,healthy living

चॉकलेट पाउडर

चॉकलेट तो हर किसी को पंसद है लेकिन चॉकलेट पाउडर हिचकी को रोकने में काफी असरदार साबित होती है। हिचकी के दौरान चॉकलेट पाउडर खाने से हिचकी रुक सकती है। अगर चॉकलेट पाउडर ना मिले तो कोई भी कैंडी खा सकते हो। ऐसा इसलिए कि इससे ध्यान भटके में मदद मिलेगी और हिचकी रुक जाएगी।

sometimes the problem of hiccups becomes a problem these home remedies will give relief,Health,healthy living

पीनट बटर

बताया जाता है कि पीनट बटर खाने से भी हिचकी दूर हो जाती है। जब यह आपके दांत और जीभ से होते हुए खाने की नली में उतरता है तो इससे सांस लेने की क्रिया भी प्रभावित होती है और यह हिचकी रोकती है।

sometimes the problem of hiccups becomes a problem these home remedies will give relief,Health,healthy living

सोंठ

सोंठ और बड़ी हरड़ को बराबर-बराबर मात्रा में पीसकर चूर्ण बना लें। तीन ग्राम चूर्ण को पानी के साथ सेवन करने से हिचकी बंद हो जाती है।

sometimes the problem of hiccups becomes a problem these home remedies will give relief,Health,healthy living

चीनी

चीनी खाने से आपकी कैलोरी बढ़ सकती है लेकिन यह हिचकी से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। एक चम्मच चीनी को चबाएं या एक गिलास पानी में चीनी मिलाकर पिएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com