
महिलाओं की ज़िंदगी में थकान, हार्मोनल बदलाव और रोजमर्रा की जिम्मेदारियों के बीच खुद की सेहत को नजरअंदाज करना आम बात है। लेकिन जब बात फैटी लिवर की हो, तो ये लापरवाही भारी पड़ सकती है। फैटी लिवर एक ऐसी खामोश बीमारी है, जो बिना शोर के शरीर को भीतर से खोखला करती जाती है। महिलाएं अक्सर इन संकेतों को मामूली थकान, तनाव या उम्र के बदलाव समझकर टाल देती हैं, लेकिन ये संकेत लिवर के खराब होने की शुरुआती दस्तक हो सकते हैं।
लोग अक्सर सोचते हैं कि लिवर की समस्या सिर्फ शराब पीने वालों को होती है, लेकिन हकीकत यह है कि नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर उन महिलाओं में भी होता है जो कभी शराब को हाथ तक नहीं लगातीं। दुख की बात यह है कि महिलाएं अक्सर इसे पहचान ही नहीं पातीं, और जब तक पता चलता है, तब तक नुकसान हो चुका होता है। इसलिए बेहद ज़रूरी है कि इन खास संकेतों को पहचानें और समय रहते इलाज कराएं।
1. कभी ना खत्म होने वाली थकान
अगर आपको सुबह उठते ही थकान महसूस होती है, या पूरा दिन सुस्ती में गुजरता है — चाहे आप कितना भी आराम कर लें — तो यह एक संकेत हो सकता है कि आपका लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा। यह थकान सिर्फ काम की नहीं, शरीर के भीतर ऊर्जा के गलत तरीके से इस्तेमाल की वजह से होती है। जब लिवर फैट को ठीक से एनर्जी में नहीं बदल पाता, तो शरीर कमजोर और थका हुआ महसूस करता है।
2. पेट में भारीपन और ब्लॉटिंग
कभी-कभी खराब खाना खाने या पीरियड्स के दौरान पेट में भारीपन महसूस होना आम है। लेकिन अगर ये फीलिंग बार-बार और खासकर पेट के ऊपरी हिस्से में होती है, तो यह लिवर की परेशानी का गंभीर संकेत हो सकता है। महिलाएं अक्सर इसे बदहजमी समझकर इग्नोर कर देती हैं — लेकिन ये संकेत फैटी लिवर की चुपचाप बज रही चेतावनी घंटी भी हो सकता है।
3. वजन घटता ही नहीं, उल्टा बढ़ता है
आप हेल्दी डाइट ले रही हैं, मीठा भी कम कर दिया है, एक्सरसाइज़ भी रोज़ कर रही हैं — फिर भी वजन कम नहीं हो रहा? या बिना वजह बढ़ रहा है? इसका जिम्मेदार आपका लिवर हो सकता है। जब लिवर में फैट जमा हो जाता है, तो वह ठीक से फैट को एनर्जी में नहीं बदल पाता, जिससे मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और वजन घटने की बजाय बढ़ने लगता है।
4. मितली और पाचन से जुड़ी समस्याएं
अक्सर मितली को प्रेग्नेंसी का लक्षण समझा जाता है, लेकिन ये लक्षण कई बार लिवर से भी जुड़ा हो सकता है। जब लिवर बाइल प्रोड्यूस नहीं कर पाता, तो शरीर फैटी और तले हुए खाने को पचा नहीं पाता। इसका नतीजा होता है — भारीपन, मितली और उल्टी जैसा महसूस होना।
5. गले और अंडरआर्म्स की स्किन पर काले पैच
अगर आपके गले या अंडरआर्म्स की स्किन काली या भूरे रंग की हो रही है, तो इसे केवल स्किन प्रॉब्लम न समझें। यह इंसुलिन रेजिस्टेंस का संकेत हो सकता है — जो फैटी लिवर से सीधा जुड़ा होता है। स्किन पर दिखने वाले ये पैचेज आपके अंदर छिपी बड़ी बीमारी का पहला इशारा हो सकते हैं।
6. ब्रेनफॉग और ध्यान केंद्रित करने में परेशानी
क्या आप चीजें भूलने लगी हैं? या बार-बार ध्यान भटक जाता है? अगर हां, तो यह ब्रेनफॉग हो सकता है — और इसका संबंध भी आपके लिवर से हो सकता है। जब लिवर शरीर से टॉक्सिन्स को सही से नहीं निकाल पाता, तो उनका असर दिमाग तक पहुंचता है और ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। किसी भी सुझाव को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है।














