चोट के बाद खून का ना रूकना बन सकता हैं बड़ी समस्या, करें इन चीजों का इस्तेमाल

By: Neha Sat, 03 Dec 2022 1:37:07

चोट के बाद खून का ना रूकना बन सकता हैं बड़ी समस्या, करें इन चीजों का इस्तेमाल

दैनिक जीवन में काम के दौरान चोट लगने, कटने या दुर्घटना होने के कारण खून का निकलना एक आम बात हैं। खून का जल्दी रुकना भी जरूरी है नहीं तो कमजोरी, बेहोशी या ब्लड क्लॉट की समस्या हो सकती है और कमी से मौत भी हो सकती हैं। खून को बहते हुए रोकने के लिए उपाय करने जरूरी हैं। हल्की चोट से निकलने वाले खून को रोकने के लिए आप घर में मौजूद नुस्खों की मदद से आसानी से काबू पा सकते हैं। लेकिन अगर चोट गहरी है तो चिकित्सक से सलाह जरूरी है। थोड़ी-सी भी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे नुस्खे जिन्हें अपनाकर आप 60 सेकेंड के अंदर खून को रोक सकते हैं।

non-stopping of blood after injury can become a big problem,use these things,Health,healthy living

हल्दी

हल्दी एक घरेलू सामग्री है जो कई औषधीय गुणों से समृद्ध मानी जाती है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के साथ-साथ करक्यूमिन नाम का एक खास तत्व भी मौजूद होता है जो चोट से निकलने वाले ख़ून को बंद करने और घाव को जल्द भरने में मदद कर सकता है। राहत के लिए हल्दी पाउडर को अपनी चोट पर लगाएं। ऐसा करने से खून निकलना तुरंत बंद हो जाएगा और संक्रमण होने का खतरा भी कम हो जाएगा।

non-stopping of blood after injury can become a big problem,use these things,Health,healthy living

फिटकरी

फिटकरी एक ऐसी चीज है जिसे कई प्रकार के मिनरल्स से तैयार किया जाता है। ये ब्लड क्लॉट को होने से रोकने के अलावा खून रोकने में भी मदद करती है। फिटकरी को पानी में भिगोएं और घाव पर लगाएं। खून का बहना तुरंत बंद हो जाएगा।

non-stopping of blood after injury can become a big problem,use these things,Health,healthy living

टी-बैग

आमतौर पर चाय बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला टी-बैग भी चोट से बहने वाले खून को जल्द रोकने में मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले आप एक टी-बैग को ठंडे पानी में थोड़ी देर के लिए डुबो दें। इसके बाद इस टी-बैग को पानी से निकालकर खून निकलने वाली जगह पर रखें और इसे दबाएं। ध्यान रखें कि आपको इसे जोर से नहीं दबाना है और यह काम हल्के हाथों से करना है।

non-stopping of blood after injury can become a big problem,use these things,Health,healthy living

ठंडी सिकाई

अगर आपको चोट लगी है तो ठंडी स‍िकाई कर सकते हैं, ये एक पुराना घरेलू उपाय है ज‍िससे खून बहना बंद हो जाएगा। चोट के आसपास सूजन को कम करने के ल‍िए भी ये नुस्खा फायदेमंद है। आप शरीर का तापमान कम करके ब्लड क्लॉट‍िंग को धीमा कर सकते हैं इसल‍िए ये नुस्खा असरदार है। आप बर्फ को सीधे चोट पर लगाने के बजाय साफ सूती रूमाल में लपेटकर उसे ब्लीड‍िंंग प्वॉइंट पर रखें और खून को साफ कर लें।

non-stopping of blood after injury can become a big problem,use these things,Health,healthy living

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट का इस्तेमाल सिर्फ दांतों को साफ करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आप इसकी मदद से चोट से निकलने वाले खून को भी रोक सकते हैं। राहत के लिए आपको बस इतना करना है कि अपनी एक उंगली से टूथपेस्ट को चोट वाली जगह पर धीरे-धीरे लगाएं। ऐसा करने से खून निकलना रूक जाएगा और इसके ठंडे प्रभाव से आपकी चोट भी जल्दी ठीक हो जाएगी।

non-stopping of blood after injury can become a big problem,use these things,Health,healthy living

एलोवेरा

अगर आपकी चोट से खून बहना बंद नहीं हो रहा है तो फ़ौरन ही एक एलोवेरा के पत्ते को काटकर उसका जेल निकाल ले। अब इसे अपनी चोट पर लगा दे। ऐसा करने से फ़ौरन ही खून बहना बंद हो जायेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com