इन फायदों को जानकर आप भी करने लगेंगे शाम की सैर, दूर रहेंगी कई बीमारियां

By: Neha Mon, 23 Jan 2023 4:33:59

इन फायदों को जानकर आप भी करने लगेंगे शाम की सैर, दूर रहेंगी कई बीमारियां

वर्तमान समय की भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपनी सेहत का ख्याल रखना एक बड़ी चुनौती साबित होता हैं। लोगों को जहां अपने लिए समय नहीं मिल पाता हैं, वहीँ खानपान में भी अनियमितता देखने को मिल रही हैं। लेकिन अच्छी सैलरी, अच्छी नौकरी के साथ-साथ अच्छी सेहत भी बेहद जरूरी है। ऐसे में सेहत को बनाए रखने के लिए आपको सैर पर जाना चाहिए। लोग बोलते हैं कि व्यस्तता के चलते मोर्निग वॉक नहीं कर पाते हैं, तो आप इवनिंग वॉक का भी चुनाव कर सकते हैं। शाम के समय की गई वॉक सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि शाम के समय की गई वॉक सेहत को क्या-क्या फायदे पहुंचाती है। ये फायदे आपको भी शाम की सैर करने पर मजबूर कर देंगे। तो आइये जानते हैं फायदों के बारे में...


knowing these benefits,you will also start taking evening walks many diseases will stay away,Health,healthy living

डिप्रेशन से बचाव

डिप्रेशन को दूर करने में शाम की सैर आपके बेहद काम आ सकती हैं। इससे संबंधित शोध भी सामने आया है, जिससे यह साबित होता है कि अवसाद की समस्या को दूर करने में वॉक एक बेहतर विकल्प है। क्योंकि यह तनाव वाले हार्मोंस के उत्पादन में कमी ला सकता है।

knowing these benefits,you will also start taking evening walks many diseases will stay away,Health,healthy living

मानसिक थकान होगी दूर

दिनभर काम करने के बाद जब आप रात में एक वॉक लेंगे तो यकीनन आप खुद को मेंटली काफी रिलैक्स महसूस करेंगे। यही एक समय है, जब आप महज 30 मिनट वॉक लेकर अपनी शारीरिक व मानसिक थकान को आसानी से दूर कर सकते हैं।

knowing these benefits,you will also start taking evening walks many diseases will stay away,Health,healthy living

होगा पाचन आसान

अधिकतर घरों में देखने में आता है कि लोग खाना खाने के तुरंत बाद सो जाते हैं। जिसके कारण उनका भोजन सही तरह से पच नहीं पाता और उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन वहीं दूसरी ओर अगर आप भोजन के कुछ देर बाद शाम को टहलते हैं, जो इससे आपका खाना भी आसानी से पच जाता है और आपके पाचनतंत्र पर अतिरिक्त दबाव भी नहीं पड़ता।

knowing these benefits,you will also start taking evening walks many diseases will stay away,Health,healthy living

इम्यून सिस्टम को करे बूस्ट

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शाम को टहलने के फायदे हो सकते हैं। इससे जुड़े एक शोध से जानकारी मिलती है कि रोजाना 30 मिनट तक टहलने से शरीर में ऑक्सीजन लेवल में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही हृदय गति में सुधार हो सकता है और ब्लड काउंट में भी वृद्धि हो सकती है। इस तरह से वॉकिंग के जरिए इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाया जा सकता है।

knowing these benefits,you will also start taking evening walks many diseases will stay away,Health,healthy living

हाई ब्लड प्रेशर से आराम

आपको शायद पता ना हो लेकिन शाम की सैर आपके ब्लड प्रेशर को भी रेग्युलेट करने में मदद करती है। अगर आप हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर से पीडि़त हैं तो आपको शाम की सैर जरूर करनी चाहिए। इससे आपका शरीर व दिमाग रिलैक्स महसूस करता है और आपका ब्लड प्रेशर लेवल में रहता है।

knowing these benefits,you will also start taking evening walks many diseases will stay away,Health,healthy living

घटाए वजन

मोटापे की समस्या को दूर करने में भी शाम के समय की गई सैर आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में व्यक्ति को 30 मिनट तक लगातार वॉक करनी जरूरी है। हालांकि दोपहर के खाने या रात के खाने के बाद की गई वॉक वजन को कम कर सकती है। इससे संबंधित एक रिसर्च भी सामने आई है, जिससे यह पता चलता है कि खाना खाने के 1 घंटे बाद यदि कोई व्यक्ति वॉक करता है तो ऐसा करने से करीब 3 किलो वजन कम हो सकता है।

knowing these benefits,you will also start taking evening walks many diseases will stay away,Health,healthy living

मिलेगी बेहतर नींद

रात की अच्छी नींद के लिए भी शाम को टहलने के फायदे देखे जा सकते हैं। सुबह और शाम की सैर पर हुए एक रिसर्च में इस बात का जिक्र मिलता है कि सुबह के साथ-साथ शाम की सैर नींद की गुणवत्ता में सुधार कर सकती है। ऐसे में खासतौर पर उम्रदराज लोगों को सलाह दी जाती है कि बेहतर नींद के लिए उन्हें नियमित रूप से शाम को टहनले का रूटीन अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इससे मोटापा, हृदय रोग, अवसाद के अलावा मधुमेह की समस्या के जोखिमों को कम किया जा सकता है।

knowing these benefits,you will also start taking evening walks many diseases will stay away,Health,healthy living

पीठ दर्द में लाभकारी

वॉकिंग के फायदे पीठ दर्द में भी देखे जा सकते हैं। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध में बताया गया है कि टहलना, एक आसान और सुलभ एक्सरसाइज है, जो क्रोनिक बैक पेन को कम करने में प्रभावी हो सकती है। इसके अलावा, अन्य शोध में भी पीठ दर्द को कम करने के लिए वॉकिंग को एक बेहतर विकल्प माना गया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इवनिंग वॉक के फायदे पीठ दर्द को कम करने के लिए भी देखे जा सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com