कार्डिएक अरेस्ट आने से पहले बॉडी में दिखते हैं ये लक्षण, सिंगर केके की भी इस बीमारी से हुई मौत!, जानें इसके बचाव और इलाज

By: Priyanka Maheshwari Wed, 01 June 2022 4:16:57

 कार्डिएक अरेस्ट आने से पहले बॉडी में दिखते हैं ये लक्षण, सिंगर केके की भी इस बीमारी से हुई मौत!, जानें इसके बचाव और इलाज

53 साल की उम्र में बिल्कुल फिट और युवा दिखने वाले मशहूर सिंगर केके का अचानक मंगलवार को निधन हो गया। केके की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम पड़ेगी लेकिन डॉक्टर्स के मुताबिक उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। कार्डिएक अरेस्ट एक ऐसी दिल से संबंधित बीमारी है जो एकदम अचानक से आती है। इसमें व्यक्ति के दिमाग और शरीर के सभी अंगों में ब्लड सर्कुलेशन बंद हो जाता है और दम घुटने की वजह से व्यक्ति की मौत हो जाती है।

आपको बता दे, कार्डिएक अरेस्ट और हार्ट अटैक दोनों ही अलग-अलग बीमारियां होती हैं। आज की खराब जीवनशैली और खानपान कार्डिएक अरेस्ट के प्रमुख कारणों में से एक है। ऐसे में आपको समय-समय पर अपनी सेहत की जांच कराते रहना चाहिए क्योंकि आपकी छोटी सी लापरवाही किसी बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है, तो आइए आज हम आपको कार्डिएक अरेस्ट के लक्षण, कारण और बचाव के तरीकों के बारे में बताने जा रहें हैं।

kk death,heart attack,cardiac arrest,cardiac arrest causes,cardiac arrest symptoms,Health,health news

कार्डिएक अरेस्ट के लक्षण

- सांस फूलना
- घबराहट महसूस होना
- सीने में दर्द होना
- चक्कर आना
- बेहोश होना
- बेचैनी महसूस होना
- तनाव होना

kk death,heart attack,cardiac arrest,cardiac arrest causes,cardiac arrest symptoms,Health,health news

कार्डिएक अरेस्ट होने के कारण

हाई ब्लड प्रेशर


हाई ब्लड प्रेशर के कारण अगर आप किसी भी चीज़ के लिए बहुत ज्यादा टेंशन लेते गैं तो यह आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है।

kk death,heart attack,cardiac arrest,cardiac arrest causes,cardiac arrest symptoms,Health,health news

मोटापा

मोटापा के कारण आप सभी लोग बढ़ते मोटापे से होने वाली समस्याओं के बारे में पता हैं। आपको इसे नजरअंदाज करने की जगह कंट्रोल करने की आवश्यकता है।

kk death,heart attack,cardiac arrest,cardiac arrest causes,cardiac arrest symptoms,Health,health news

डायबिटीज

डायबिटीज के कारण डायबिटीज अपने साथ कई अन्य बीमारियां भी लेकर आती है। इसे शुरूआत से ही कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी होता है।

kk death,heart attack,cardiac arrest,cardiac arrest causes,cardiac arrest symptoms,Health,health news

ध्रूमपान

ध्रूमपान के कारण धूम्रपान के कारण आपको से दिल से संबंधित बीमारियां होने की संभावना तीन गुना से भी अधिक बढ़ जाती है, जिससे यह कार्डियक अरेस्ट की वजह बन सकती है।

kk death,heart attack,cardiac arrest,cardiac arrest causes,cardiac arrest symptoms,Health,health news

हार्ट अटैक

हार्ट अटैक के कारण अगर आपको पहले कभी भी हार्ट अटैक आया है तो आपको विशेष रूप से सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है।

kk death,heart attack,cardiac arrest,cardiac arrest causes,cardiac arrest symptoms,Health,health news

हाई कोलेस्ट्रॉल

हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण अगर आपके कोलेस्ट्रॉल का लेवल ज्यादा होता है तो भी आपको कार्डियक अरेस्ट होने की संभावनाएं होती हैं, इसलिए आपको विशेष रूप से सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है।

kk death,heart attack,cardiac arrest,cardiac arrest causes,cardiac arrest symptoms,Health,health news

कार्डिएक अरेस्ट के बचाव

- हर रोज व्यायाम करें
- बैलेंस डाइट अपनाए
- तनाव व चिंता से मुक्त रहे
- खराब कोलेस्ट्रॉल को न बढ़ने दें
- ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखें
- समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराते रहें
- वजन को न बढ़ने दे
- मीठे खाद्य पदार्थों का सेवन भी कम से कम करें

kk death,heart attack,cardiac arrest,cardiac arrest causes,cardiac arrest symptoms,Health,health news

कैसे करें इलाज

- ऐसे में सीपीआर बेहद आवश्यक होता है। जो आपके शरीर के सभी अंगों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाता है।
-सीपीआर देने के लिए आपको सर्वप्रथम मरीज की छाती पर 30 बार दबाव डालना होता है।
- सीपीआर के दौरान अपने दोनों हाथों को एक साथ बांधें और व्यक्ति की छाती के बीच में रखें। इसके बाद छाती के केंद्र यानी बीच में जोर से तेज धक्का दें।
- धक्का देते समय यह ध्यान दें कि छाती लगभग एक इंच अंदर की तरफ जाए। वहीं, इसे आपको एक मिनट में 100 बार की दर से दबाना है।
- इस दौरान ध्यान रहे कि कंप्रेशन के बीच छाती को पूरी तरह से ऊपर उठने दें। आपको सीपीआर तब तक देते रहना है, जब तक आपके पास मेडिकल सहायता न पहुंच जाए।

ये भी पढ़े :

# फिट होने के बावजूद कैसे कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो गए केके? डॉक्टरों ने बताया कब हो जाएं अलर्ट

# हडि्डयां करे मजूबत, कब्ज को रखे दूर, आलू बुखारे के सेवन से होंगे ये कमाल के फायदे

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com