डिलीवरी के बाद भी रखना हैं खुद को फिट, दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज़

By: Neha Thu, 29 Dec 2022 2:31:45

डिलीवरी के बाद भी रखना हैं खुद को फिट, दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज़

मां बनना किसी भी महिला के जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास होता है। डिलीवरी के बाद महिलाएं पूरी तरह से अपने बच्चे पर ध्यान देती हैं। लेकिन इसके साथ ही जरूरी हैं कि खुद पर भी ध्यान दिया जाएं और फिट बना जाए। प्रेग्नेंसी के दौरान अधिकतर महिलाओं का वजन बढ़ जाता है। खासतौर पर डिलीवरी के बाद अगर आप सही डाइट और एक्सरसाइज नहीं करती हैं, तो आपका वजन दिन-ब-दिन बढ़ सकता है। हांलाकि प्रेगनेंसी के बाद की जाने वाली एक्सरसाइज का मकसद आपके शरीर को एक्टिव और कोर को मजबूत बनाना होना चाहिए। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी एक्सरसाइज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें डिलीवरी के बाद महिलाओं को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करना चाहिए।

keep yourself fit even after delivery include these exercises in your routine,Health,healthy living

टहलना

अगर आप डिलीवरी के बाद खुद को फिट देखना चाहते हैं, तो नियमित रूप से वॉक जरूर करें। टहलने से शरीर को कई लाभ होते हैं। डिलीवरी के करीब 6 सप्ताह बाद मॉर्निंग वॉक पर जरूर जाइए। ऐसा करने से आपका मन भी शांत रहेगा। साथ ही आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा।

keep yourself fit even after delivery include these exercises in your routine,Health,healthy living

पैरों की स्ट्रेचिंग

शिशु के जन्म के बाद आप पैरों की स्ट्रेचिंग जरूर करें। इसके लिए सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं। अब अपना एक घुटना मोड़ लें। इसके बाद अपने राइट पैर की एड़ी को ऊपर की ओर ले जाएं और पैर को नीचे लाने के दौरान फ्लैट रखें। इसके बाद लेफ्ट पैर से भी इसी क्रिया को दोहराएं। करीब 4 से 5 बार इस एक्सरसाइज को जरूर करें। लेकिन ध्यान रखें कि इस एक्सरसाइज को करते समय आप फ्लैट सतह पर हों।

keep yourself fit even after delivery include these exercises in your routine,Health,healthy living

कीगल एक्सरसाइज

नॉर्मल डिलीवरी चाहने वालों को अधिकतर एक्सपर्ट कीगल एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कीगल एक्सरसाइज न सिर्फ नॉर्मल डिलीवरी में मददगार होते हैं, बल्कि इससे डिलीवरी के बाद बढ़े हुए वजन से भी छुटकारा मिलता है। अगर डिलीवरी के बाद आपका वजन बढ़ रहा है, तो अपने डेली रुटीन में कीगल एक्सरसाइज को जरूर शामिल करें। कीगल एक्सरसाइज से आपकी श्रोणि की मांसपेशियां टोन में आती हैं। इस एक्सरसाइज को दिन में कम से कम 5 बार 10 से 20 दोहराएं।

keep yourself fit even after delivery include these exercises in your routine,Health,healthy living

योगा

अगर आप प्रेगनेंसी के बाद अपने शरीर और दिमाग को शांत रखने वाली एक्सरसाइज़ की तलाश में हैं, तो योगा से बेहतर और कुछ नहीं है। बेली फैट कम करने के लिए भी ये एक बेहतरीन वर्कआउट माना जाता है। सुबह-सुबह योगा करने से शरीर को रिलैक्स करने के साथ-साथ आप खुद को एनर्जेटिक भी बना सकती हैं। इसके लिए ऑनलाइन योगा क्लास जॉइन कर सकती हैं या योगा ट्रेनर की मदद भी ले सकती हैं।

keep yourself fit even after delivery include these exercises in your routine,Health,healthy living

पेल्विक टिल्ट

अपने पेट की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए एक दिन में कई बार इसे करें। फर्श पर अपनी पीठ के बल लेट जाएं और अपने घुटनों को मोड़ लें। अपने पेट की मांसपेशियों को कस कर फर्श पर सपाट करें और अपनी श्रोणि को थोड़ा ऊपर की और उठाएं। इस स्थिति में 10 सेकंड के लिए रहें। पांच बार कम से कम 10 से 20 बार दोहरा कर ये एक्सरसाइज करें।

keep yourself fit even after delivery include these exercises in your routine,Health,healthy living

स्विमिंग

ये मसल्स को टोन करने, वजन कम करने और तरोताज़ा व एनर्जेटिक महसूस करने का सबसे अच्छा तरीका है। स्विमिंग, प्रेगनेंसी के बाद के सबसे अच्छे वर्कआउट्स में से एक है। हालांकि किसी भी तरह के इन्फेक्शन को रोकने के लिए ये सलाह दी जाती है कि आप डिलिवरी के 2 महीने बाद ही इसे करें।

keep yourself fit even after delivery include these exercises in your routine,Health,healthy living

एरोबिक्स

डिलीवरी के बाद बेली फैट से छुटकारा पाने के लिए ये एक्सरसाइज़ काफी अच्छी है क्योंकि ये न केवल एक्स्ट्रा प्रेगनेंसी फैट को कम करने में मदद करती है बल्कि इसे करने में काफी मज़ा भी आता है। शुरुआत में इसे धीरे-धीरे करें और फिर तेजी लाएं ताकि ये मेटाबॉलिज्म को ठीक करे और कैलोरी भी बर्न करे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com