फेफड़ों में जमा पटाखों से निकला धुआं निकालने के 9 आसान तरीके

By: Priyanka Maheshwari Wed, 26 Oct 2022 11:49:19

फेफड़ों में जमा पटाखों से निकला धुआं निकालने के 9 आसान तरीके

प्रदूषण के लिहाज से दिवाली सबसे ज्यादा मुश्किल वक्त होता है। पटाखों का धुआं और आतिशबाजी हवा में जहर घोलते हैं। पटाखों से निकला धुआं सीधे जाकर फेफड़ों को प्रभावित करता है। यही वजह है कि इन दिनों अधिकतर लोगों को सांस की तकलीफ, खांसी, वायुमार्ग में बेचैनी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आप पहले से ही किसी सांस की बीमारी या अस्थमा जैसे रोगों से पीड़ित हैं, तो आपके लिए अपने फेफड़ों की हिफाजत करना और ज्यादा जरूरी हो जाता है। इससे पहले कि दिवाली का धुआं आपके फेफड़ों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा दे, आपको इनकी सफाई करनी बहुत जरूरी है। ऐसे में आप घर पर ही बिना दवाओं के फेफड़ों में जमा गंदा धुआं निकालकर उन्हें साफ और स्वच्छ बना सकते हैं।

lungs,lungs care tips,pollution in lungs,healthy lungs,clean lungs naturally,healthy living,Health tips,Health

गर्म पानी की भाप

गर्म पानी की भाप लेना वायुमार्ग को खोलने के लिए सबसे बढ़िया और आसान तरीका है। इससे सांस लेने में सुधार तो होता ही है साथ ही फेफड़ों से बलगम को बाहर निकालने में भी मदद मिलती हैं। गर्म पानी का भाप लेने के लिए एक पतीले में पानी गर्म करना है और सिर के ऊपर एक तौलिया रखकर भाप लेनी है।

lungs,lungs care tips,pollution in lungs,healthy lungs,clean lungs naturally,healthy living,Health tips,Health

ग्रीन टी

ग्रीन टी में कई एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो फेफड़ों में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। ये तत्व फेफड़ों के टिश्यू को धुएं के सांस लेने के हानिकारक प्रभावों से भी बचा सकते हैं। ऐसे में आपको रोजाना कम से कम 2 कप ग्रीन टी पीना चाहिए।

lungs,lungs care tips,pollution in lungs,healthy lungs,clean lungs naturally,healthy living,Health tips,Health

एंटी इंफ्लेमेटरी फूड खाएं

वायुमार्ग की सूजन सांस लेने में कठिनाई कर सकती है और छाती को भारी बना सकती है। फेफड़ों में जमा गंदगी को दूर करने के लिए आपको एंटी इंफ्लेमेटरी फूड (जैसे हल्दी, पत्तेदार साग, चेरी, ब्लूबेरी, जैतून, अखरोट, सेम और दाल) का सेवन बढ़ा देना चाहिए।

lungs,lungs care tips,pollution in lungs,healthy lungs,clean lungs naturally,healthy living,Health tips,Health

व्यायाम करें

नियमित व्यायाम करने से आपकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। ऐसे में फेफड़ों में जमा गंदगी को दूर करने के लिए बढ़िया और कारगर तरीका कोई और नहीं है। नियमित व्यायाम करने से शरीर की सांस लेने की दर बढ़ जाती है और मांसपेशियों को ऑक्सीजन की अधिक आपूर्ति होती है।

lungs,lungs care tips,pollution in lungs,healthy lungs,clean lungs naturally,healthy living,Health tips,Health

अदरक वाली चाय

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। अदरक शरीर में मौजूद टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करता है। साथ ही अदरक में पोटैशियम, मैग्नीशियम, जिंक और बीटा कैरोटीन पाए जाते हैं। इसके लिए फेफड़ों को स्वस्थ और साफ रखने के लिए नियमित अदरक वाली चाय पीनी चाहिए। आप चाहे तो अदरक का जूस निकालकर उसे शहद के साथ सेवन कर सकते हैं।

lungs,lungs care tips,pollution in lungs,healthy lungs,clean lungs naturally,healthy living,Health tips,Health

दालचीनी वाली चाय पिएं

अदरक की तरह दालीचीनी भी फेफड़ों को साफ़ करने में अहम भूमिका निभाती है। इसका सेवन फेफड़ों को स्वस्थ और साफ़ रखता हैं। इसके लिए एक गिलास पानी में दालीचीनी के एक छोटे टुकड़े को डालकर उबालें। जब पानी आधा हो जाए, तो इसका सेवन करें।

lungs,lungs care tips,pollution in lungs,healthy lungs,clean lungs naturally,healthy living,Health tips,Health

हल्दी पानी से गरारे करें

हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है जो टॉक्सिन को फेफड़ों से बाहर करने में मदद करता है। साथ ही इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिनसे सर्दी-खांसी और बलगम में आराम मिलते हैं। ऐसे में आप रात में सोने से पहले एक गिलास गुनगुने गर्म पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर गरारे करें।

lungs,lungs care tips,pollution in lungs,healthy lungs,clean lungs naturally,healthy living,Health tips,Health

मुलेठी की चाय

पटाखों से निकला धुआं आपके फेफड़ों के टिशू को नुकसान पहुंचाता है ऐसे में मुलेठी की चाय आपके फेफड़ों की रक्षा करती है। मुलेठी की चाय सांस और संक्रमण की परेशानी से निजात दिलाने में मदद करती है। इससे श्वसन प्रणाली भी बेहतर होती है।

lungs,lungs care tips,pollution in lungs,healthy lungs,clean lungs naturally,healthy living,Health tips,Health

विटामिन डी

विटामिन-डी फूड्स खाने से फेफड़ों के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। विटामिन डी का सबसे अच्छा खाद्य स्रोत आमतौर पर पशु उत्पाद हैं, जैसे सैल्मन, सार्डिन और अंडे। आपको फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए इन चीजों का सेवन बढ़ा देना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com