अनियमित माहवारी की परेशानी को दूर करने मे कारगर है ये दाल, जाने और भी फायदे

By: Neha_H Wed, 21 Dec 2022 10:41:44

अनियमित माहवारी की परेशानी को दूर करने मे कारगर है ये दाल, जाने और भी फायदे

आम दालों के नाम तो आपने सुने ही होंगे उनके अलावा कुछ अन्य दालें भी खाई जाती हैं। कुलथी भी ऐसी ही दाल है, जिसका नाम शायद आपने पहले कभी न सुना हो। चिकित्सा जगत में कुलथी की दाल को एक विशेष दर्जा प्राप्त है, क्योंकि इस पर किए गए अध्ययनों ने इसके कई औषधीय गुणों को उजागर किया है।

कुलथी का मतलब चना होता है। अंग्रेज़ी में कुलथी दाल हॉर्स ग्राम के नाम से जाना जाता है और पहले इसका इस्तेमाल इसके नाम के अनुसार ही किया जाता था। कुलथी दाल का उपयोग घोड़े, भेड़, बकरी आदि के खाने के तौर पर किया जाता था। लेकिन कई अध्ययन के बाद यह पाया गया है कि कुलथी दाल प्रोटीन से भरपूर होती है जो मनुष्य के लिए भी लाभदायक है। जैसे की ऊपर भी बताया गया है कि कुलथी दाल के फायदे भविष्य में बहुत पॉपुलर होने वाले हैं इसलिए इस दाल का उपयोग कुपोषण दूर करने के लिए भी किया जाता है।

horse gram is effective in removing the problem of irregular menstruation know more benefits,Health,healthy living

अनियमित माहवारी

अनियमित माहवारी की परेशानी में भी कुलथी दाल के फायदे देखे जा सकते हैं। यूनानी चिकित्सा पद्धति में इलाज के लिए कुलथी दाल का इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है। इसका सकारात्मक प्रभाव अनियमित माहवारी जैसी स्थितियों पर भी दिख सकता है। हालांकि, इसे लेकर अधिक शोध किए जाने की आवश्यकता है।

horse gram is effective in removing the problem of irregular menstruation know more benefits,Health,healthy living

कब्ज

कब्ज जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी कुर्थी की दाल के फायदे देखे जा सकते हैं। जैसा कि हमने पहले बताया कि कुलथी की दाल फाइबर से समृद्ध होती है, जो कब्ज से निजात दिलाने का काम कर सकती है । फाइबर स्टूल को मुलायम बनाता है और मल त्याग की प्रक्रिया को सरल बना सकता है । ऐसे में कहा जा सकता है कि कब्ज की समस्या में कुल्थी की दाल के फायदे देखे जा सकते हैं।

horse gram is effective in removing the problem of irregular menstruation know more benefits,Health,healthy living

पाचन के लिए

यहां भी फाइबर की भूमिका देखी जा सकती है। पेट के लिए जरूरी पोषक तत्वों में फाइबर प्रमुख है, जो पाचन क्रिया को सुचारू बनाने के साथ-साथ कब्ज जैसी दिक्कतों से भी छुटकारा दिला सकता है।

horse gram is effective in removing the problem of irregular menstruation know more benefits,Health,healthy living

डायबिटीज

कुलथी दाल के फायदे डायबिटीज के लिए भी मौजूद हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी ने यह पाया है कि दिन में एक बार कुलथी दाल खाने से डायबिटीज में लाभ मिल सकता है। कुलथी दाल डाइट में शामिल करने से इंसुलिन कम रहता है जिससे शुगर लेवल अचानक से बढ़ता या कम नहीं होता है। डायबिटीज में कुलथी दाल डाइट में शामिल कर सकते हैं लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

horse gram is effective in removing the problem of irregular menstruation know more benefits,Health,healthy living

पथरी

कुलथी दाल के फायदे पथरी के इलाज के लिए लाभदायक माने जाते हैं। शरीर में कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होने से पथरी होने के आसार बढ़ जाते हैं। यहां पर कुलथी की दाल के फायदे काम आते हैं। कुलथी दाल में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो कैल्शियम के जमाव को कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह देखा गया है कि जिन लोगों को पथरी होती है वो लोग कुलथी के पानी का सेवन करते हैं जिसकी रेसिपी की जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं। कुलथी का पानी पथरी के लिए डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

horse gram is effective in removing the problem of irregular menstruation know more benefits,Health,healthy living

स्वस्थ लिवर

कुलथी दाल में दो सेहतमंद कंपाउंड पाए जाते हैं- फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनोल्स। यह दोनों कंपाउंड लिवर को खतरनाक केमिकल से बचाकर रखते हैं और स्वस्थ तरीके से काम करने में मदद करते हैं।

horse gram is effective in removing the problem of irregular menstruation know more benefits,Health,healthy living

सेहतमंद त्वचा

कुलथी दाल के फायदे त्वचा के लिए कई सारे हैं। कुलथी दाल के गुण त्वचा साफ और पोषण से भरपूर रखने में मदद करते हैं। त्वचा के लिए कुलथी दाल का इस्तेमाल इसे पीसकर त्वचा पर किया जा सकता है। ऐसा करने से डेढ सेल निकल जाते हैं जिससे त्वचा स्वस्थ और साफ हो जाती है। इसके साथ ही सनबर्न से भी बचाव मिलता है।

horse gram is effective in removing the problem of irregular menstruation know more benefits,Health,healthy living

मजबूत बाल

कुलथी दाल के फायदे बालों को मजबूत बनाने में भी मदद करते हैं। कुलथी दाल खाने से बाल मजबूत बनते हैं। कुलथी का सेवन आप दाल, सूप या पानी के रूप में कर सकते हैं। कुलथी से बालों को जरूरी पौष्टिक आहार मिलते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com