मिनटों में दूर होगी कब्ज की परेशानी, ट्राय करें ये नुस्खा
By: Priyanka Maheshwari Sun, 09 Oct 2022 00:02:07
कभी-कभी उल्टा सीधा खाने से कब्ज की समस्या होती है तो यह एक आम बात है लेकिन यदि आप लंबे समय से कब्ज की समस्या से जूझ रहे है और इसका इलाज भी नहीं करवा रहें है तो यह अन्य बीमारियों के होने के जोखिम को भी बढ़ा देती है। यह परेशानी उन लोगों में ज्यादा देखी जाती है, जिनका पाचन तंत्र कमजोर होता है। ऐसे में बच्चे और बुढ़े इसकी चपेट में ज्यादा आते हैं। हालांकि यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। यदि आपको लंबे समय से कब्ज की परेशानी है तो यह कई तरह रोगों को जन्म दे सकती है। क्रोनिक और अनुपचारित कब्ज अल्सर, एनल फिशर या पाइल्स का खतरा पैदा करती है। इसलिए एक्सपर्ट भी कब्ज की परेशानी को नजरअंदाज करने के लिए सख्त मना करते हैं। ऐसे अगर अगर आप कब्ज की समस्या का सामना कर रहे है तो हम आपके लिए एक ऐसी ड्रिंक लेकर आए है जिसके नियमित सेवन से आप इस समस्या से काफी हद तक निजात पा सकते है। इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको सिर्फ किशमिश की जरूरत है। किशमिश न होने पर या पसंद न होने पर आप मुनक्कों का भी उपयोग कर सकते हैं।
ऐसे तैयार करें कब्ज ठीक करने वाला ड्रिंक
4-5 किशमिश
इसे एक बाउल में पानी में भिगो दें
रात भर किशमिश भिगोया छोड़ दें
सुबह उठ कर सबसे पहले ये भीगी हुई किशमिश खाएं और इसके पानी का सेवन करें।
भीगी किशमिश के फायदे
बता दे, भीगी हुई किशमिश या मुनक्का में फाइबर्स काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। जो एक नेचुरल लैक्सेटिव भी हैं। साथ ही भीगी किशमिश डाइजेशन इम्प्रूव करती है जिससे कब्ज की परेशानी दूर होती है।
ये भी पढ़े :
# इन फिजिकल एक्टिविटी से दूर करें तनाव की समस्या, मिलेगा मन को सुकून
# अखरोट के ये फायदे जान आप भी रोज करने लगेंगे इनका सेवन, जानें इनके बारे में
# एड़ियों के दर्द से परेशान रहते हैं तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खें, मिलेगा आपको आराम
# बढ़ाना चाहते हैं आंखों की रोशनी, आज से ही अपने आहार में शामिल करें ये चीजें