इन पेय पदार्थों को पीने से गर्भस्थ शिशु को होता है फायदा, गर्भवती महिला को भी मिलता है स्वस्थ पोषण

By: Geeta Thu, 13 July 2023 9:26:41

इन पेय पदार्थों को पीने से गर्भस्थ शिशु को होता है फायदा, गर्भवती महिला को भी मिलता है स्वस्थ पोषण

गर्भवती महिलाओं के शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। इसका असर गर्भ में पल रहे बच्चे के साथ माँ बनने वाली महिला के शरीर पर भी पड़ सकता है। शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलना बहुत जरूरी होता है। खासतौर पर गर्मियों के दिनों में शरीर में पानी की कमी नहीं होने देनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारा शरीर गर्मियों के दिनों में शरीर के तापमान को मेंटेन करने के लिए पसीने के रूप में पानी को निकालता है। ऐसे में इस दौरान शरीर में पानी की कमी होना काफी नुकसानदायक हो सकता है। लेकिन एक स्वस्थ व्यक्ति की तुलना में गर्भवती महिलाओं को गर्मियों में अपनी सेहत का ध्यान और ज्यादा रखना पड़ता है।

चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि एक गर्भवती महिला को एक आम व्यक्ति की तुलना में ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है। लेकिन गर्भवती महिलाएँ प्यास कम लगने के कारण कई बार पर्याप्त पानी नहीं पी पाती हैं। यह सही है कि गर्भावस्था में महिलाओं को प्यास कम लगती है, लेकिन पानी न पीने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है, तो गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुँचाती है। ऐसे में जरूरी है कि महिलाओं को पानी की प्यास कम लगने पर कुछ ऐसे पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए जो उनके साथ-साथ गर्भ में पल रहे बच्चे के शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

आज हम अपने पाठकों को कुछ ऐसे पेय पदार्थों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर गर्भवती महिला को गर्भावस्था के दौरान और बच्चे के जन्म लेने के कुछ माह बाद तक पीना चाहिए।

healthy drinks for pregnant women,nutritious beverages for expectant mothers,pregnancy-friendly drinks for a healthy diet,top drinks for pregnant women health,nourishing beverages for expectant moms,best drinks to support a healthy pregnancy,refreshing and nutritious drinks for pregnant women,hydrating beverages for expectant mothers,pregnancy-safe drinks for optimal health,essential drinks for a pregnant woman well-being

पानी

गर्भावस्था में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी होता है। पानी पीने से शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं, शरीर भी हाइड्रेटेड रहता है। पानी पीने से मिचली, मूड बेहतर रहता है। आप चाहें तो पानी को हेल्दी तरीके से पी सकती हैं, जैसे इसमें पुदीना, नींबू आदि मिलाकर। प्रतिदिन 3-4 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए।

healthy drinks for pregnant women,nutritious beverages for expectant mothers,pregnancy-friendly drinks for a healthy diet,top drinks for pregnant women health,nourishing beverages for expectant moms,best drinks to support a healthy pregnancy,refreshing and nutritious drinks for pregnant women,hydrating beverages for expectant mothers,pregnancy-safe drinks for optimal health,essential drinks for a pregnant woman well-being

दूध

गर्भवती महिलाओं के लिए दूध पीना काफी फायदेमंद होता है। अकसर घर के बड़े, बुजुर्ग गर्भवती होने पर दूध पीने की सलाह देते हैं। दूध में कैल्शियम, विटामिन बी12 और प्रोटीन से भरपूर होता है, जो अजन्मे बच्चे के बेहतर विकास में मदद करता है। अगर आप लैक्टोज इनटॉलेरेंट हैं, तो दूध के बजाय सोया दूध पी सकते हैं। इसमें भी प्रोटीन और कैल्शियम भी अधिक होता है, जो आपके बच्चे के बेहतर हड्डियों के विकास में मदद करता है।

healthy drinks for pregnant women,nutritious beverages for expectant mothers,pregnancy-friendly drinks for a healthy diet,top drinks for pregnant women health,nourishing beverages for expectant moms,best drinks to support a healthy pregnancy,refreshing and nutritious drinks for pregnant women,hydrating beverages for expectant mothers,pregnancy-safe drinks for optimal health,essential drinks for a pregnant woman well-being

नारियल पानी

सभी लोगों के लिए नारियल पानी पीना काफी लाभकारी होता है।गर्भावस्था में नारियल पानी को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स और मिनरल्स भरपूर होते हैं। यह बच्चे के विकास में मदद करता है। नारियल पानी डिहाइड्रेशन, कब्ज और हीट स्ट्रोक से भी बचाता है।

healthy drinks for pregnant women,nutritious beverages for expectant mothers,pregnancy-friendly drinks for a healthy diet,top drinks for pregnant women health,nourishing beverages for expectant moms,best drinks to support a healthy pregnancy,refreshing and nutritious drinks for pregnant women,hydrating beverages for expectant mothers,pregnancy-safe drinks for optimal health,essential drinks for a pregnant woman well-being

फ्रूट मॉकटेल

गर्भावस्था में फलों का सेवन करना फायदेमंद होता है। अगर आप किसी पार्टी में हैं, तो फलों के रस से मॉकटेल बना सकती हैं। मॉकटेल को आप अपने हाथों से फलों के रस से बनाएं। इस दौरान आपको शराब, बीयर आदि के सेवन से परहेज करना चाहिए।

healthy drinks for pregnant women,nutritious beverages for expectant mothers,pregnancy-friendly drinks for a healthy diet,top drinks for pregnant women health,nourishing beverages for expectant moms,best drinks to support a healthy pregnancy,refreshing and nutritious drinks for pregnant women,hydrating beverages for expectant mothers,pregnancy-safe drinks for optimal health,essential drinks for a pregnant woman well-being

स्मूदी

गर्भावस्था के दौरान स्मूदी महिलाओं के लिए बेस्ट नाश्ता हो सकता है। यह गर्भवती महिलाओं की विटामिन, मिनरल्स और प्रोटीन की जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है। इसके लिए आप केला, स्ट्रॉबेरी, कीवी, सेब आदि की स्मूदी बनाकर पी सकती हैं।

healthy drinks for pregnant women,nutritious beverages for expectant mothers,pregnancy-friendly drinks for a healthy diet,top drinks for pregnant women health,nourishing beverages for expectant moms,best drinks to support a healthy pregnancy,refreshing and nutritious drinks for pregnant women,hydrating beverages for expectant mothers,pregnancy-safe drinks for optimal health,essential drinks for a pregnant woman well-being

छाछ

गर्मियों में छाछ पीना काफी फायदेमंद माना जाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए भी छाछ पीना उपयोगी होता है। छाछ प्रेगनेंसी में होने वाले कब्ज को ठीक करने में मदद करता है। साथ ही शरीर को ठंडक भी देता है।

healthy drinks for pregnant women,nutritious beverages for expectant mothers,pregnancy-friendly drinks for a healthy diet,top drinks for pregnant women health,nourishing beverages for expectant moms,best drinks to support a healthy pregnancy,refreshing and nutritious drinks for pregnant women,hydrating beverages for expectant mothers,pregnancy-safe drinks for optimal health,essential drinks for a pregnant woman well-being

नींबू पानी

नींबू पानी पीते ही शरीर को ठंडक मिलती है, फ्रेश और अच्छा महसूस होता है। अगर आप गर्भवती हैं, तो भी नींबू पानी का सेवन कर सकती हैं। नींबू पानी मतली को रोकने में मदद करता है। इससे बॉडी डिटॉक्सिफाई होती है। साथ ही मूड स्विंग को भी ठीक रखता है।

healthy drinks for pregnant women,nutritious beverages for expectant mothers,pregnancy-friendly drinks for a healthy diet,top drinks for pregnant women health,nourishing beverages for expectant moms,best drinks to support a healthy pregnancy,refreshing and nutritious drinks for pregnant women,hydrating beverages for expectant mothers,pregnancy-safe drinks for optimal health,essential drinks for a pregnant woman well-being

सब्जियों के जूस

गर्मियों में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए सब्जियों का जूस बेहतर विकल्प है। बता दें कि, खीरा, टमाटर समेत गर्मियों की कई सब्जियों में पानी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। पोषक तत्वों से भरी इन सब्जियों के जूस का सेवन करने से सेहत दुरुस्त रहती है। यदि आप चाहें तो इन सब्जियों के सलाद का भी सेवन किया जा सकता है।

अगर आप भी गर्भवती हैं, तो खुद को हाइड्रेट, फ्रेश और हेल्दी रखने के लिए लिक्विड डाइट पर जरूर ध्यान दें। गर्भावस्था में आप नारियल पानी, नींबू पानी, स्मूदी, फलों का रस, दूध और छाछ पी सकते हैं। ये सभी ड्रिंक्स आपकी, बच्चे की सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इससे शरीर को जरूरी पोषक तत्व भी मिलेंगे। साथ ही पर्याप्त मात्रा में पूरे दिनभर पानी भी पीते रहना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# मानसून में मेकअप बन सकता हैं दुविधा, करें इन बातों पर गौर

# बारिश के दिनों में बना लें इन आहार से दूरी, बनती हैं मुंहासों का कारण

# क्या डेस्क जॉब के कारण खराब हो रही हैं आपकी तबियत, इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल

# टेलबोन का दर्द कर रहा हैं परेशान, इन 7 योगासन की मदद से मिलेगी राहत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com