बड़े काम की चीज है ये पैशन फ्रूट, जाने इसके और फ़ायदों के बारे में

By: Karishma Mon, 23 Jan 2023 5:55:13

 बड़े काम की चीज है ये पैशन फ्रूट, जाने इसके और फ़ायदों के बारे  में

भारत में कृष्णा फल के नाम से जाने वाले पैशन फ्रूट के फायदों के बारें में बहुत कम लोग जानते है। लेकिन क्या आप जानते है इस फल का प्रयोग कई औषधियों को बनाने में भी किया जाता है। पैशन फ्रूट यानी कृष्णा फल को वैज्ञानिक रूप से इसे पैसीफ्लोरा एडुलिस सिम्स के नाम से जाना जाता है दुनियाभर में व्यापक रूप से खाया जाता है। पैशन फ्रूट पोषक तत्व, खनिज और विटामिन से भरपूर होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, फ्लेनो नोडस, विटामिन ए, विटामिन सी, राइबोफ्लेविन, नियासिन, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, तांबा, फाइबर और अन्य विटामिन और खनिजों का भंडार है। इस आर्टिकल में हम आपको पैशन फ्रूट से होने वाले फायदों के बारें में जानकारी देंगे।

health benefits of passion fruit,healthy living,Health tips

पाचन तंत्र को स्वस्थ

पैशन फ्रूट के फायदे डाइजेस्टिव सिस्टम यानी पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में है। इस फल में मौजूद फाइबर की मात्रा डाइजेस्टिव सिस्टम को हेल्दी रखने में सहायक है। ऐसा भी माना जाता है कि कृष्ण फल के सेवन से कब्ज की समस्या से भी दूर रहने में मदद मिल सकती है।

health benefits of passion fruit,healthy living,Health tips

हड्डियों की समस्या को करें दूर

हड्डियों से जुड़ी किसी भी समस्या में पैशन फ्रूट का किया गया सेवन फायदेमंद माना जाता है पैशन फ्रूट में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो जकड़न एवं हड्डियों के दर्द आदि जैसी समस्याओं में सुधार करते हैं। साथ-साथ इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम और सोडियम जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो हड्डियों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं जिस कारण नियमित रूप से पैशन फ्रूट का किया गया सेवन हड्डियों के लिए लाभकारी सिद्ध होता है।

health benefits of passion fruit,healthy living,Health tips

कैंसर के खतरे को करें कम

पैशन फ्रूट में एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज की भी मौजूदगी होती है। इसके साथ ही इसमें विटामिन ए और विटामिन सी फ्री रेडिकल्स से बचाव में मददगार होता है। वहीं इसमें मौजूद फ्लेवोनोइड्स भी कैंसर सेल्स को रोकने में सहायक माना गया है।

health benefits of passion fruit,healthy living,Health tips

डायबिटीज में फायदेमंद

पैशन फ्रूट डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद लाभकारी बताया गया है, क्योंकि इस फल में फिनोल और फ्लेवोनोइड मौजूद होते हैं। पैशन फ्रूट में मौजूद फिनोल और फ्लेवोनोइड प्रॉपर्टीज की वजह से हाइपोग्लेसेमिक लेवल यानी ब्लड में बढे हुए शुगर लेवल को कम करने की क्षमता है। पैशन फ्रूट के सप्लिमेंट्स भी फार्मा स्टोर से लिए जा सकते हैं, लेकिन अगर आप ब्लड ग्लूकोज लेवल कम करने के लिए दवाओं का सेवन कर रहें हैं, तो इसके पैशन फ्रूट के सप्लिमेंट्स या इसके ज्यादा सेवन से बचें। बेहतर होगा कि आप पहले डॉक्टर से सलाह लें।

health benefits of passion fruit,healthy living,Health tips

इम्युनिटी को बढ़ाए

पैशन फ्रूट शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। अगर आप नियमित रूप से पैशन फ्रूट का सेवन करते हैं तो निश्चित ही यह आपको निरोगी रखने में सहायता करता है। पैशन फ्रूट में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले तत्व मौजूद होते हैं इसमें विटामिन सी, बीटा कैरोटीन और विटामिन ए जैसे पोषक तत्वों की उपस्थिति होती है जिस कारण यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है साथ-साथ इसका सेवन आयरन के अवशोषण को बढ़ाता है इस कारण यह इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फायदेमंद माना जाता है।

health benefits of passion fruit,healthy living,Health tips

अनिद्रा और स्ट्रेस को करें दूर

पैशन फ्रूट या कृष्णा फल का उपयोग अनिद्रा जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए काफी फायदेमंद माना गया है साथ-साथ इस फल का सेवन करने से चिंता होने की समस्या और घबराहट में भी कमी आती है। पैशन फ्रूट में फ्लेवोनॉयड्स की उपस्थिति होती है जिस कारण यह मस्तिष्क को शांत करने के लिए काफी उपयोगी माना जाता है। यह मांसपेशियों को तनावमुक्त भी करता है साथ-साथ नींद ना आने की कोई भी समस्या के लिए पैशन फ्रूट का सेवन लाभकारी माना गया है।

health benefits of passion fruit,healthy living,Health tips

वेट लॉस में कारगर

वजन कम करने के लिए पैशन फ्रूट के काफी फायदे देखे गए हैं। पैशन फ्रूट में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स की उपस्थिति होती है जिस कारण यह शरीर के मेटाबॉलिक स्तर को सुधारते हैं। आप चाहे तो वजन घटाने के लिए पैशन फ्रूट का भी सेवन कर सकते हैं। कृष्णा फल के फायदे शरीर में मौजूद वसा को स्टेबलाइज करने में भी सहायक होते हैं जिस कारण व्यक्ति को वजन घटाने के लिए आसानी होती है। आप चाहे तो इसके छिलके के आटे का उपयोग भी कर सकते हैं यह भी वजन कम करने के लिए फायदेमंद होता है।

health benefits of passion fruit,healthy living,Health tips

स्किन के लिए बेस्ट

पैशन फ्रूट का सेवन हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना गया है कृष्णा फल में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जिस कारण यह त्वचा संबंधित विकारों को नष्ट करता है देखा जाए तो कृष्णा फल बीजों का तेल उपयोग करने से त्वचा संबंधित समस्याएं भी दूर होती है यह रिंकल्स को कम करने एवं त्वचा की रंगत निखारने के लिए काफी फायदेमंद माना गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com