स्वास्थ्य का खजाना हैं कपालभाति प्राणायाम, इन बीमारियों में पहुंचाता हैं सेहत को फायदा

By: Ankur Fri, 29 July 2022 3:06:44

स्वास्थ्य का खजाना हैं कपालभाति प्राणायाम, इन बीमारियों में पहुंचाता हैं सेहत को फायदा

इस व्यस्ततम जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या में आपको योग और व्यायाम की मदद लेनी चाहिए जो मन और शरीर को स्वस्थ रखने का बेहतरीन विकल्प है। दिनचर्या में आप प्राणायाम को शामिल करके भी अपनी सेहत को पटरी पर ला सकते हैं। आज इस कड़ी में हम कपालभाति प्राणायाम की बात करने जा रहे हैं जिसे स्वास्थ्य का खजाना माना जाता हैं क्योंकि दैनिक रूप से किया गया इसका अभ्यास सेहत को कई फायदे पहुंचाते हुए निरोगी काया देने में मदद करता हैं। आज हम आपको कपालभाति प्राणायाम करने के तरीके, सावधानियां और इससे सेहत को मिलने वाले फायदों की जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...

health benefits of kapalbhati pranayam,Health tips,healthy  living

कैसे करते हैं कपालभाति आसन
- कपालभाति करने के लिए सबसे पहले वज्रासन या पद्मासन में बैठ जाएं
- इसके बाद अपने दोनों हाथों से चित्त मुद्रा बनाएं। अब इसे अपने दोनों घुटनों पर रखें।
- गहरी सांस अंदर की ओर लें और झटके से सांस छोड़ते हुए पेट को अंदर की ओर खींचें।
- ऐसा कुछ मिनट तक लगातार करते रहें, एक बार में इसे 35 से लेकर 100 बार करें।
- कपालभाति करने के बाद थोड़ी देर तक ताली बजाएंगे, तो ज्यादा फायदे मिलेंगे।
- अब दोनों हाथों को घुटनों पर रखेंगे तो आपको शरीर में वाइब्रेशन महसूस होगा, जो विषाक्त पदार्थों के बाहर निकलने का संकेत है, ये वाइब्रेशन आपके दिमाग को अच्छा फील कराने में मदद करेगा।
- इसे करने के बाद कुछ देर सुखासन में बैठकर अपने शरीर को ऑब्जर्व करें।
- अब धीरे-धीरे गहरी लंबी सांस लें और सांस छोड़ें।

कपालभाति करते समय सावधानियां

- कपालभाति करते वक्त आप सांस लेने की स्पीड को घटाएं या बढ़ाएं नहीं, एक समान रखें।
- इस आसन को करते वक्त आपका पूरा ध्यान पेट के मूवमेंट पर होना चाहिए, सांसों पर नहीं।
- कपालभाति करते समय आपके कंधे नहीं हिलने चाहिए।
- सांस अंदर लेते वक्त पेट बाहर की ओर और सांस छोड़ते वक्त पेट अंदर की ओर होना चाहिए।
- हार्निया, अल्सर या फिर सांस की बीमारी वाले लोग इसे उचित परामर्श के साथ करें।

health benefits of kapalbhati pranayam,Health tips,healthy  living

कपालभाति प्राणायाम से मिलने वाले फायदे

हार्ट से जुड़ी बीमारियों में फायदेमंद

यह कार्डियो वैस्कुलर सिस्टम के लिए बहुत अच्छा होता है। इसमें जब बार-बार पंपिंग की जाती है, तब ब्लड की सप्लाई बढ़ती है और सीधा हार्ट पर जाकर उसकी ब्लॉकेज को खोलता है, आर्टरीज और वेन्स की ब्लॉकेज भी खोलती है। जिन महिलाओं को हार्ट से संबंधित समस्याएं होती हैं, उनको कपालभाति की फर्स्ट फॉर्म कराई जाती है। इसमें पूरा इनहेल होता है और थोड़ा सा पंप किया जाता है।

health benefits of kapalbhati pranayam,Health tips,healthy  living

नर्वस सिस्टम से जुड़ी परेशानियों में फायदेमंद

नर्वस सिस्टम यानी तंत्रिका तंत्र से जुड़ी परेशानियों में कपालभाति प्राणायाम का अभ्यास बहुत फायदेमंद होता है। कपालभाति का अभ्यास करने से ब्रेन सेल्स में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ती है। ब्रेन सेल्स को बेहतर बनाने के लिए और मेमोरी की क्षमता बढ़ाने के लिए कपालभाति प्राणायाम का अभ्यास जरूर करना चाहिए। माइग्रेन, स्टेस और डिप्रेशन की समस्या में कपालभाति के अभ्यास बहुत फायदा मिलता है।

health benefits of kapalbhati pranayam,Health tips,healthy  living

शरीर में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने में मददगार

कपालभाति आसन में सांस लेने का यह उन्नत अभ्यास रक्त में कार्बनडाई ऑक्साइज लेवल को कम करने में मदद करता है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने में मदद मिलती है। इस श्वास तकनीक में 'सक्रिय सांस छोड़ना और निष्क्रिय सांस लेना' शामिल है और शरीर में लो ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करने में मदद करता है।

health benefits of kapalbhati pranayam,Health tips,healthy  living

डाइजेस्टिव सिस्टम में मजबूती

कपालभाति डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत करता है। यह गैस, एसिडिटी, कब्ज आदि में तो फायदेमंद होता ही है साथ ही यह कपालभाति करने से बॉडी के अंदर होने वाली अल्सर की समस्या से भी बचाता है और ब्लॉकेज नहीं होने देता है।

health benefits of kapalbhati pranayam,Health tips,healthy  living

कब्ज की समस्या में फायदेमंद

कपालभाति प्राणायाम का अभ्यास करने से कब्ज की समस्या में बहुत फायदा मिलता है। इसका अभ्यास पाचन तंत्र को मजबूत करने का काम करता है। कपालभाति प्राणायाम करने से पेट में पाचन को बढ़ावा देने वाले एंजाइम बढ़ते हैं और पाचन तंत्र दुरुस्त होता है। रोजाना 3 से 5 मिनट तक इसका अभ्यास करने से कब्ज की समस्या दूर होती है।

health benefits of kapalbhati pranayam,Health tips,healthy  living

हार्मोंस करता है बैलेंस

यह रिप्रोडक्टिव सिस्टम के लिए भी बहुत अच्छा होता है। इसके नियमित अभ्यास करने से ब्लड की सप्लाई यूट्रस, फैलोपियन ट्यूब और ओवरीज में बढ़ती है, जहां पर साफ-सफाई का काम हो जाता है। जैसे कि पीसीओडी होने परसिस्ट बन जाते हैं। यह सिस्ट हार्मोनल इंबैलेंस के कारण बनते हैं। लेकिन जब कपालभाति प्राणायाम किया जाता है तब इससे हार्मोंस बैलेंस होते हैं। अगर पीसीओडी में कपालभाति किया जाए, तो बदलाव दिखाई देने लगता है।

health benefits of kapalbhati pranayam,Health tips,healthy  living

शरीर की इम्युनिटी बढ़ाता है

योग विशेषज्ञों का कहना है कि अगर नियमित रूप से कपालभाति का अभ्यास करते हैं तो कई रोगों पर काबू पाया जा सकता है। इसके अलावा कपालभाति प्राणायाम शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com