सेहत के लिए किसी औषधि से कम नहीं है ज्वार, इसके फायदे कर देंगे आपको हैरान

By: Kratika Tue, 31 Jan 2023 1:29:59

सेहत के लिए किसी औषधि से कम नहीं है ज्वार, इसके फायदे कर देंगे आपको हैरान

सर्दियों के मौसम में लोग अपने आहार में गेहूं के साथ ही मक्की, बाजरे को भी शामिल करते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस मौसम में आपको ज्वार खाने से भी बहुत फायदा होगा। ज्वार में काफी मात्रा में मिनरल, प्रोटीन, विटमिन बी कॉम्प्लेक्स, पोटेशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम और आयरन जैसे कई पोषक तत्व मौजूद हैं। ऐसे में सर्दियों के मौसम में ज्वार की रोटी का सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। ज्वार की सबसे खास बात यह है कि यह ग्लूटेन फ्री होता है और जो लोग ग्लूटन फ्री खाने के चक्कर में गेंहू नहीं खाते हैं, वे ज्वार की रोटियां खा सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको ज्वार के उन फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देंगे। आइये जानते हैं ये फायदे...

health benefits of jowar,healthy living,Health tips

स्वस्थ डाइजेशन

ज्वार के लाभ खासतौर पर पाचन शक्ति स्वस्थ रखने के लिए जाने जाते हैं। ज्वार का सेवन सही मात्रा में करने से पाचन शक्ति स्वस्थ तरीके से काम करती है। इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है और सेहतमंद पाचन शक्ति के लिए फाइबर का सेवन करना जरूरी है। अगर आपको पाचन शक्ति से जुड़ी अकसर दिक्कत रहती है तो एक्सपर्ट की सलाह के बाद ज्वार डाइट में शामिल कर सकते हैं।

health benefits of jowar,healthy living,Health tips

खांसी में राहत

सर्दियों में अक्सर खांसी हो जाती है और खांसी इस कदर हो जाती है कि आपको राहत नहीं मिल पाती है। तो ऐसे में आप ज्वार के भूने हुए बीजों को गुड़ के साथ खाएं आपको राहत मिलेगी। और खांसी भी ठीक हो जाएगी।

health benefits of jowar,healthy living,Health tips

वजन घटाने में मददगार

फाइबर से भरपूर ज्वार में उच्च गुणवत्ता वाला प्रोटीन भी होता है। ये दोनों आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखने में मदद करते हैं और अस्वास्थ खाना खाने से रोकते हैं। ज्वार की एक सर्विंग में 12 ग्राम से अधिक फाइबर और 22 ग्राम प्रोटीन होता है। गेहूं या मैदे की जगह ज्वार की रोटी खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

health benefits of jowar,healthy living,Health tips

हड्डियों को बनाता है मजबूत

ज्वार का सेवन करने से आपके शरीर की हड्डियां मजबूत बनती है। हड्डियां अगर मजबूत होंगी तभी हमारा शरीर सही से कार्य करेगा। नहीं तो जरा सा गिरने पर भी कमजोर हड्डियां जल्दी ही चटक जाती है। जिससे शरीर मजबूत नहीं रहता। इसलिए हमारे शरीर की हड्डियां मजबूत होनी चाहिए इसके लिए आप ज्वार के आटे का सेवन करें।

health benefits of jowar,healthy living,Health tips

डायबीटीज में फायदेमंद

ज्वार को डायबीटीज में भी फायदेमंद माना गया है। ज्वार में टेनिन नाम का एक तत्व मौजूद होता है जो ऐसे एंजाइम्स के प्रॉडक्शन पर लगाम लगाता है जो बॉडी में मौजूद स्टार्च को सोख लेते हैं। इसके अलावा यह शरीर में इंसुलिन और ग्लूकोज के स्तर को मेनटेन करके रखता है।

health benefits of jowar,healthy living,Health tips

दिल के लिए है फायदेमंद

आपको जानकर हैरानी होगी कि ज्वार दिल के लिए काफी फायदेमंद है। ज्वार को खाते रहने से ये कोलेस्ट्रॉल लेवल नियंत्रित रहता है। आप इसके आटे का इस्तेमाल गेहूं के आटे में मिलाकर कर सकते हैं। ज्वार खाने से कभी भी खून मे थक्का जमा होने की शिकायत नहीं होती है। ये शरीर में खून के स्त्राव को सही रखता है। जिससे दिल की बीमारी होने का भी कम खतरा रहता है।

health benefits of jowar,healthy living,Health tips

शरीर में बनी रहती है ऊर्जा

कमजोरी और सुस्ती महसूस होने पर ज्वार की रोटी का सेवन फायदेमंद होता है। क्योंकि अगर आप ज्वार की रोटी का सेवन करते हैं, तो इससे शरीर में दिनभर ऊर्जा बनी रहती है।

health benefits of jowar,healthy living,Health tips

आंखों को बनाए स्वस्थ

आंखों की दिक्कतें तो आजकल बड़े हो या छोटे सभी को है। क्योंकि हमारा सारा समय अधिकतर टीवी या मोबाईल में जाता है। जिससे आंखों पर गहरा असर पड़ता है। तो इसके लिए आप अपने खान पान पर ध्यान दें खाने में ज्वार को अपने डाइट में शामिल करें। ज्वार से आंखों की रोशनी तेज होती है साथ ही आंखों में होने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com