बेहद गुणकारी हैं खाली पेट अदरक का सेवन, जानें इससे मिलने वाले फायदे

By: Ankur Fri, 29 July 2022 1:06:53

बेहद गुणकारी हैं खाली पेट अदरक का सेवन, जानें इससे मिलने वाले फायदे

भारतीय रसोई में कई ऐसी चीजें हैं जो आसानी से मिल जाती हैं। इन्हीं में से एक हैं अदरक जो चाय का स्वाद बढ़ाने के साथ ही भोजन का जायका बढ़ाने के काम में भी ली जाती हैं। अदरक प्राचीन समय से ही आयुर्वेद में एक औषधि के रूप में काम में ली जा रही हैं जो कई बीमारियों को दूर करने का काम करती हैं। अदरक में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों के चलते यह कई घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल होती हैं। अदरक का सेवन फ्रेश, सूखा, पाउडर, ऑयल या जूस के रूप में किया जाता हैं। खाली पेट अदरक का सेवन तो अमृत समान हैं। आज इस कड़ी में हम आपको अदरक से सेहत को मिलने वाले फायदों की जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

health benefits of eating ginger empty stomach,healthy living,Health tips


दिल की सेहत में फायदेमंद

हेल्दी हार्ट के लिए खाली पेट अदरक का सेवन काफी फायदेमंद होता है। अदरक में ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो ब्लड प्रेशर और बल्ड क्लॉटिंग को कंट्रोल करने में मददगार है। इसके लिए आप अदरक का पानी पीएं या फिर इसे चूस कर सेवन करें। हाई कोलेस्ट्रॉल वाले व्यक्तियों को रोजाना 3 ग्राम अदरक पाउडर का सेवन करना चाहिए, इससे इसमें राहत मिलती है। खराब कोलेस्ट्रॉल की वजह से हृदय रोग की बढ़ी सं

health benefits of eating ginger empty stomach,healthy living,Health tips

जी मिलचाने में मिलेगी राहत

अदरक के नियमित इस्तेमाल से आपको जी मिचलाने की शिकायत नहीं होगी। सर्जरी के बाद होने वाली उल्टी या जी मिचलाने में अदरक राहत दे सकता है और कीमोथेरेपी से गुजरने वाले कैंसर रोगियों को भी राहत दे सकता है। वहीं, अगर कोई गर्भवती महिला इसका इस्तेमाल करेगी तो यह गर्भावस्था से संबंधित जी मिचलाने और सुबह के वक्त काफी प्रभावी हो सकता है। वहीं, अगर आप गर्भावस्था के दौरान इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो डॉक्टर से इसके बारे में परामर्श ले सकते हैं।

health benefits of eating ginger empty stomach,healthy living,Health tips

आर्थराइटिस के दर्द में फायदेमंद

खाली पेट अदरक का सेवन करने से आर्थराइटिस के दर्द से निजात मिलती है। दरअसल, अदरक में इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक के गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर में होने वाले दर्द और सूजन को दूर करने में काफी हेल्पफुल हैं। इसके कारण आर्थराइटिस के दर्द में अदरक का सेवन कारगर होता है। इसके लिए आप अदरक का पानी पीएं या फिर इसे चूस कर सेवन करें।

health benefits of eating ginger empty stomach,healthy living,Health tips

वायरस से बचाव

अदरक की तरह ही अदरक की पत्तियां भी वायरल से बचाव करने में असरदार हो सकती हैं। दरअसल, इसमें एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो संक्रमण से बचाव करने में आपकी मदद कर सकता है। अगर आपको वायरल की वजह से सर्दी-खांसी जुकाम की परेशानी हो रही है, तो आप अदरक की पत्तियों की चाय का सेवन कर सकते हैं। यह आपके लिए लाभकारी हो सकता है।

health benefits of eating ginger empty stomach,healthy living,Health tips

पीरियड्स दर्द में फायदेमंद

पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए खाली पेट अदरक का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद है। अदरक में पाए जाने वाले दर्द निवारक गुण मासिक धर्म में होने वाली ऐंठन और पेन से निजात दिलाता है। इसके अलावा मांसपेशियों में होने वाले खिंचाव और सूजन से भी छुटकारा दिलाता है।

health benefits of eating ginger empty stomach,healthy living,Health tips

मांसपेशियों के दर्द में फायदेमंद

अगर आपको एक्सरसाइज करने से मांसपेशियों में दर्द हो रहा है तो अदरक के इस्तेमाल से इसमें राहत मिल सकती है। अगर किसी व्यक्ति को एक्सरसाइज की वजह से कोहनी में दर्द है तो प्रतिदिन 2 ग्राम अदरक के सेवन मांसपेशियों के दर्द को कम किया जा सकता है। वैसे तो अदरक तुरंत असर नहीं दिखाता है, लेकिन इससे मांसपेशियों में दर्द में धीरे-धीरे प्रभाव दिख सकता है।

health benefits of eating ginger empty stomach,healthy living,Health tips

ब्लड प्रेशर में फायदेमंद

ब्लड प्रेशर रोगियों के लिए भी अदरक की पत्तियां लाभकारी होती हैं। यह शरीर में ब्लड फ्लो को बेहतर कर सकता है। अगर आपको ब्लड प्रेशर या फिर हाइपरटेंशन की समस्या है, तो आप अदरक की पत्तियों से बनी चाय का सेवन कर सकते हैं। यह आपके स्वास्थ्य के लिए काफी प्रभावकारी हो सकता है।

health benefits of eating ginger empty stomach,healthy living,Health tips

सिर दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद

सिर दर्द से राहत पाने के लिए अदरक की चाय का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। अदरक में पाए जाने वाले तत्व सिरदर्द से राहत दिलाने में मदद करते हैं। साथ ही इसका सेवन करने से बदन दर्द से भी राहत मिलती है।


health benefits of eating ginger empty stomach,healthy living,Health tips

कब्ज से राहत

कब्ज की समस्या से भी राहत दिलाने में अदरक की पत्तियां प्रभावकारी हो सकती है। इसमें मौजूद फाइबर आपको मल त्यागने में मदद कर सकता है। अगर आपको किसी कारण से कब्ज की शिकायत है, तो आप इसे अपने नियमित के आहार में शामिल कर सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com