मेथी है सुपर फ़ूड, इसके पत्ते रखते हैं आपका इस तरह ख्याल

By: Karishma-H Sat, 17 Dec 2022 4:01:48

मेथी है सुपर फ़ूड, इसके पत्ते रखते हैं आपका इस तरह ख्याल

सर्दियों में मेथी सुपर फूड की श्रेणी में आ जाता है।मेथी के पत्ते शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। सर्दियों में ये बाजार में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होते हैं। मेथी की पत्तियों को परांठे, सब्जी, पूरी और दाल आदि में आसानी से डालकर खाया जा सकता हैं। मेथी के पत्ते सर्दियों में खाने के स्वाद बढ़ाने के साथ आपको सेहतमंद भी रखेंगी। मेथी के पत्तों में कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, विटामिन K और फास्फोरस आदि पाया जाता हैं। मेथी के पत्ते पाचन को मजबूत करते हैं और आसानी से पच भी जाते हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मेथी के पत्ते खाने के फायदों के बारे में जानकारी देंगे।हार्ट को रखे हेल्दीमेथी के पत्तियों में गैलेक्टोमेन्नन की उपस्थिति के कारण यह हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसमें पोटेशियम भी पाया जाता है जो हृदय गति और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए सोडियम की क्रिया का मुकाबला करती है।

fenugreek is super food,eating fenugreek leaves will cure all diseases,Health,healthy living

वजन कम करने में कारगर

मेथी के पत्ते शरीर को कई फायदे देते हैं। ये शरीर के वजन को कंट्रोल करता है। अधिकतर लोगों को ये शिकायत रहती हैं कि सर्दियों में वजन बढ़ जाता है। ऐसे में वजन को कंट्रोल रखने के लिए डाइट में मेथी के पत्तों को शामिल करें। मेथी के पत्तों में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो देर तक पेट को भर कर रखता हैं। जिससे आपको काफी देर तक भूख नहीं लगती और आप अतिरिक्त कैलोरी लेने से बच जाते हैं।

fenugreek is super food,eating fenugreek leaves will cure all diseases,Health,healthy living

पाचन तंत्र को बनाए मजबूत

आप ये तो जानते ही होंगे कि शरीर के स्वास्थ्य का सीधा संबंध आपके पाचन तंत्र से जुड़ा होता है।अगर आप मेथी के पत्तों को सही तरीके से रोजाना अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो इससे पाचन तंत्र मजबूत बना रहता है। इसके सेवन से कब्ज, अपच, एसिडिटी और ब्लोटिंग आदि की समस्या भी दूर होती हैं। मेथी के पत्तों के पराठे बनाकर या सब्जी बनाकर आदि तरीकों से खाया जा सकता हैं।

fenugreek is super food,eating fenugreek leaves will cure all diseases,Health,healthy living

शुगर को करें कंट्रोल

मेथी शुगर के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। शुगर के मरीजों को अपनी डाइट का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। कई बार सर्दियों के मौसम में शुगर वाले लोगों का शुगर लेवल बढ़ जाता है। ऐसे में इसे कंट्रोल करने के लिए मेथी को डाइट में शामिल करना चाहिए। इसके सेवन से डायबिटीज कंट्रोल में रहेगी और आपको हेल्दी रखने में मदद भी करेगी।

fenugreek is super food,eating fenugreek leaves will cure all diseases,Health,healthy living

त्वचा का रखेंख्याल

सर्दियों में स्किन के फटने उसमें खिंचाव रहती है,ऐसे में मेथी आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।ऐसे में मेथी के पत्तों में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते है, जो कील-मुहांसो, दाग धब्बे को दूर करने में मदद करते हैं। सर्दियों में मौसम में इसकाइस्तेमाल करने के लिए मेथी के पत्तों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे के निशान को दूर करने में मदद मिलेगी।

fenugreek is super food,eating fenugreek leaves will cure all diseases,Health,healthy living

हड्डियों को बनाए मजबूत

क्या आप जानते है कि आप आहार में मेथी को शामिल कर अपनी हड्डियों को भी मजबूत बना सकती है, जी हांमेथी के पत्ते विटामिन K के उत्कृष्ट स्रोत हैं। ये हड्डी में ऑस्टियो-ट्रॉफिक गतिविधि को बढ़ावा देकर हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायता करता है।

fenugreek is super food,eating fenugreek leaves will cure all diseases,Health,healthy living

सर्दी-जुकाम से रखे दूर

मेथी के पत्ते शरीर की कई बीमारियों को इलाज आसानी से करते हैं। सर्दियों में मेथी के पत्तों को खाने से इंफेक्शन, और सर्दी जुकामआदि को आसानी से दूर करता हैं। मेथी के पत्तों में पाया जाने वाले एंटी बैक्टीरियल गुण शरीर को लंबे समय तक स्वस्थ रखने में मदद करता हैं।

fenugreek is super food,eating fenugreek leaves will cure all diseases,Health,healthy living

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

मेथी में फेनोलिक और फ्लेवोनोइड यौगिक होते हैं जो इसकी एंटीऑक्सीडेंट क्षमता में सुधार करने में सहायता करते हैं।

बालों को बनाए मजबूत


मेथी सर्दियों में जितना आपके शरीर के लिए फायदेमंद होती है उतना ही ये आपके बालों को भी लाभ पहुंचाती है। मेथी के पत्तोंको पीस कर उसका पेस्ट बालों में लगाने से बाल मजबूत और घने बनते है। साथ ही बालों का झड़ना भी कम हो जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com