सेहत के लिए खतरनाक हो सकती हैं जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज, जानें इसके नुकसान

By: Kratika Thu, 16 Feb 2023 6:02:54

सेहत के लिए खतरनाक हो सकती हैं जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज, जानें इसके नुकसान

स्वस्थ और फिट रहने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी होता है। एक्सरसाइज करने से बॉडी चुस्त और दुरुस्त रहती है, साथ ही आप कई बीमारियों से महफूज़ भी रहते है। लेकिन हद से ज्यादा एक्सरसाइज का जुनून आपको कई तरह की बीमारियों का शिकार बना सकता है। एक्सरसाइज बॉडी को फिट और फाइन रखने के लिए की जाती है, न कि बॉडी को थकाने और नुकसान पहुंचाने के लिए। कई लोग इस बात को भूल जाते हैं कि आपके शरीर की एक क्षमता हैं जिससे ज्यादा एक्सरसाइज करना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ज्यादा एक्सरसाइज करने से आपको कौन सी परेशानियां हो सकती हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

excessive exercise is harmful for health . healthy living,Health tips

मसल्स में खिंचाव व दर्द

जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करने से बॉडी मसल्स में खिंचाव व दर्द की समस्या हो सकती है। हाई इंटेनसिटी एक्सरसाइज करने से बॉडी मसल्स पूरी तरह से एक्टिवेट हो जाते हैं ऐसे में ओवर वर्कआउट करने से मसल्स में अधिक खिंचाव हो सकता है। बॉडी पर अधिक दबाव डालने से दर्द या चोट लगने का खतरा भी बढ़ जाता है।

excessive exercise is harmful for health . healthy living,Health tips

दिल को हो सकता है खतरा

अगर आप यह सोचते हैं कि ज्यादा एक्सरसाइज़ करने से आप जल्दी फिट हो जाएंगे तो यह आपकी भूल है, क्योंकि ज्यादा एक्सरसाइज आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ाती है जिससे आपके दिल को खतरा हो सकता है। ज्यादा एक्सरसाइज करने की वजह से बॉडी रिलेक्स नहीं हो पाती और हार्ट नॉर्मल रेट से ज्यादा तेज़ी से धड़कता है।

excessive exercise is harmful for health . healthy living,Health tips

ओवर ट्रेनिंग सिंड्रोम

अगर आप ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं वह भी बिना ब्रेक और रिकवरी के तो यह आपके फिटनेस लेवल को कम करने और इंजरी रिस्क का कारण बन सकता है। अधिक मात्रा में व्यायाम करने से ओवर ट्रेनिंग सिंड्रोम हो सकता है। अगर आप सोच रहे हैं कि भारी और ओवर एक्सरसाइज करके फिटनेस को बनाया जा सकता है तो आप गलत हो सकते हैं।

excessive exercise is harmful for health . healthy living,Health tips

प्रर्दशन का स्तर घटने लगता है

जरूरत से ज्यादा व्यायाम करने से आपके प्रर्दशन का स्तर भी घटने लगता है। अगर पहले आपको एक किलोमीटर दौड़ लगाने में पांच मिनट का समय लगता था, तो जरूरत से ज्यादा व्यायाम करने के बाद आपको एक किलोमीटर दौड़ लगाने में अधिक समय लग सकता है।

excessive exercise is harmful for health . healthy living,Health tips


इंजरी का रहता है जोखिम

ओवर एक्सरसाइज करने से कई तरह की इंजरी का सामना करना पड़ सकता है। कई बार इस तरह की इंजरी बहुत घातक हो जाती है। भारी वजन उठाने से शरीर के दूसरे भागों की मांसपेशियों में खिंचाव हो जाता है, जो इंजरी की वजह बन सकती है।

excessive exercise is harmful for health . healthy living,Health tips

इम्यूनिटी हो सकती हैं कमजोर

एक्सरसाइज करने के बाद यदि थकान या कमजोरी महसूस हो रही है तो समझिए बॉडी की इम्यूनिटी वीक हो रही है। इम्यून सिस्टम के वीक होने पर बॉडी में इंफेक्शन और बीमारी आसानी से हो सकती है। एक्सरसाइज के साथ बॉडी की इम्यूनिटी बढ़ाने पर भी जोर देना जरूरी होता है।

excessive exercise is harmful for health . healthy living,Health tips

नींद ना आना

अगर आपको रात में बैचेनी और नींद न आने की समस्या है तो इसका मतलब साफ है कि आप अपनी बॉडी को अधिक लोड दे रहे हैं। बॉडी वर्कआउट के दौरान एड्रेनालाईन हार्मोन रिलीज करती है जो कई घंटे तक आपकी बॉडी में रहता है। इससे आपका सोना मुश्किल हो जाता है।

excessive exercise is harmful for health . healthy living,Health tips

बिगड़ सकते हैं हार्मोन

अधिक व्यायाम से शरीर में हार्मोनल असंतुलन का खतरा हो सकता है, जिसकी वजह से आप हमेशा थकान महसूस करते हैं। हार्मोन में असंतुलन की वजह से आप मानसिक बीमार भी हो सकते हैं।



excessive exercise is harmful for health . healthy living,Health tips

थकान का कारण

अधिक व्यायाम और ज्यादा देर तक एक्सरसाइज थकान का कारण बन सकती है। यह आपको रिकवरी और रिफ्यूल करने से भी रोक सकता है। बहुत अधिक थकान आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है। लगातार व्यायाम आपके शरीर से कैलोरी को बर्न करता है और शरीर अपनी एनर्जी को स्टोर नहीं कर पाता है। ऐसे में हमेशा ओवर एक्सरसाइजिंग से बचना चाहिए।


excessive exercise is harmful for health . healthy living,Health tips

मानसिक समस्याएं भी हो सकती है

ओवर एक्सरसाइज से सिर में दर्द रहने लगता है। खासकर गर्मी के मौसम में यह बुरा प्रभाव डालती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओवर एक्सरसाइज करने से मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। इससे आपके सोचने-समझने और किसी चीज को याद रखने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com